RGI : CURRENT EVENTS



28-11-2013 : राधारमण में फूड फेस्ट का आयोजन



 भोपाल। अपने क्लासरूम में मैनेजमेंट जैसे गंभीर विषय की पढ़ाई करने वाले राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज, आरआईटीएस के एमबीए डिपार्टमेंट के विद्यार्थी आज अनूठे अंदाज में नजर आए। आज उनके हाथों में किताबों की जगह कढ़ाई और खाना बनाने की सामग्री थी। यह अवसर था इन विद्यार्थियों द्वारा आयोजित खाना खजाना नामक फूड फेस्ट का। इस एक दिवसीय फूड फेस्ट में कुल आठ स्टाल लगाए गए जिन पर पांच विद्यार्थियों का एक ग्रुप कार्यरत था। इस फेस्ट के आयोजन का उद्देश्य एमबीए विद्यार्थियों में विक्रय कला के कौशल का विकास करना था। 
इस फेस्ट में जहां एमबीए विद्यार्थी मेला आयोजक बने तो वहीं इंजीनियरिंग विद्यार्थी उनके ग्राहक। इस फेस्ट में विद्यार्थियों ने जमकर अपनी पाक कला का प्रदर्शन किया। इस फेस्ट में विद्यार्थियों ने उम्मीद से बेहतर लजीज व्यंजन बनाए जिन्हें कैम्पस के सभी विद्यार्थियों सहित समूह के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने चखा और सराहा। अलग-अलग स्टाल्स पर मेले की शक्ल में आयोजित इस फूड फेस्ट में पानीपुरी, भेलपुरी, बादाम शेक, खस्ता चाट से लेकर अन्य स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध कराए गए थे। राधारमण समूह के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने विद्यार्थियों की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों के भीतर छिपी अन्य प्रतिभाओं को सामने आने का मौका मिलता है। 

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में फूड फेस्ट का आयोजन - 28-11-2013                




                राधारमण में फूड फेस्ट का आयोजन - 28-11-2013                




                राधारमण में फूड फेस्ट का आयोजन - 28-11-2013                




                राधारमण में फूड फेस्ट का आयोजन - 28-11-2013