RGI : CURRENT EVENTS



19-01-2016 : राधारमण फैकल्टीज ने सीखे टेक्नीकल पेपर राइटिंग के गुर



भोपाल। राधारमण समूह द्वारा अपने फैकल्टी मेम्बर्स के स्किल्स को निखारने के लिए आयोजित की जा रही स्किल डेवलपमेंट श्रृंखला के अंतर्गत विगत दिवस टेक्नीकल पेपर राइटिंग विषय पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। इस सेमीनार में अंग्रेजी भाषा व कम्युनिकेशन स्किल्स विषय विशेषज्ञा डॉ. श्रृद्धा गौड़ ने फैकल्टी मेम्बर्स को बताया कि तकनीकी पेपर्स लेखन रोजाना के लेखन से हटकर एक अलग तरह का स्किल है। इसमें पारंगत होने के लिए फैकल्टी मेम्बर्स को अपने एकेडमिक ज्ञान को सही शब्दों तथा उपयुक्त शैली में पिरोना आना चाहिए। इसमें विशेषज्ञता हासिल करने के लिए उन्हें न केवल अपने लिखे को बारीकी से पढऩा और समझना चाहिए बल्कि जाने-माने विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए पेपर्स को भी पढऩा चाहिए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने फैकल्टी मेम्बर्स की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। 
इस अवसर पर समूह के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने इस सेमीनार को उपयोगी बताते हुए कहा कि ज्ञान का समुद्र अथाह है इसमें जो जितनी दूर तक डुबकी लगाता है उसके हाथ उतने ही मोती लगते हैं। उन्होंने फैकल्टी मेम्बर्स से कहा कि उन्हें नित अपने स्किल्स को और बेहतर बनाने का प्रयास करना चाहिए ताकि उनका व उनके विद्यार्थियों का स्तर और ऊंचा उठ सके

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण फैकल्टीज ने सीखे टेक्नीक - 19-01-2016                




                राधारमण फैकल्टीज ने सीखे टेक्नीक - 19-01-2016