RGI : CURRENT EVENTS



01-03-2016 : राधारमण एनुअल मीट विहान 2016 का रंगारंग शुभारंभ



भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स की राज्यस्तरीय एनुअल मीट विहान 2016 का आज समूह परिसर में भव्य शुभारंभ हुआ। चार दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में प्रदेश के विभिन्न इंजीनियरिंग महाविद्यालयों के विद्यार्थी भाग अपनी.अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। मीट का औपचारिक उद्घाटन आज सुबह एमपी काउंसिल ऑफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर पीके वर्मा ने किया। मैनिटए भोपाल के डायरेक्टर डॉण् अप्पू कुट्टन ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। 
समूह के चेयरमेन आरण्आरण् सक्सेना ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि यह कल्चरलए टेक्नीकल तथा आर्ट विला नामक तीन चरणों में संपन्न होगी। कल्चरल वर्ग में फैशन शोए सोलो सिंगिंग व डांसिंगए मिमिक्री तथा स्किल शामिल हैं जबकि टेक्नीकल वर्ग में क्विजए एक्टेम्पोरए लेन गेमिंगए डीबेटए फोटोग्राफीए पेपर प्रजेंटेशन तथा प्रोग्राम राइटिंग जैसी प्रतियोगिताएं देखने को मिलेंगी। 
मीट के पहले दिन आर्ट विला का आयोजन किया गया जिसमें विद्याथियों ने मेहंदीए रांगोलीए पेंटिंगए हेयर स्टाइलए फेस पेंटिंगए आर्ट डेकोरेशनए थाली डेकोरेशनए सलाद डेकोरेशन व नेल आर्ट आदि विधाओं में अपनी महारत का प्रदर्शन किया। 
मीट के अंतर्गत 2 मार्च को फैशन शो व सांग व डांस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण एनुअल मीट विहान 2016 का रंगार& - 01-03-2016                




                राधारमण एनुअल मीट विहान 2016 का रंगार& - 01-03-2016                




                राधारमण एनुअल मीट विहान 2016 का रंगार& - 01-03-2016                




                राधारमण एनुअल मीट विहान 2016 का रंगार& - 01-03-2016