RGI : CURRENT EVENTS



24-03-2016 : सोलर-इलेक्ट्रिक पावर्ड कार चैम्पियनशिप आरंभ



राधारमण समूह व इम्पीरियल सोसायटी अॉफ इनोवेटिव इंजीनियर्स का संयुक्त आयोजन


भोपाल, 25 मार्च, 2016। राधारमण ग्रुप अॉफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर में आज प्रदेश की पहली सौर ऊर्जा से चलने वाली कारों की प्रतिस्पर्धा - इलेक्ट्रिक-सोलर व्हीकल चैम्पियनशिप 2016- आरंभ हुई। 29 मार्च तक चलने वाली इस स्पर्धा का औपचारिक उद्घाटन राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर पीयूष त्रिवेदी ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं ऊर्जा विकास निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु श्रीवास्तव तथा स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा उपस्थित थे। साथ ही कार्यक्रम में इस चैम्पियनशिप की आयोजक संस्था इम्पीरियल सोसायटी आॅफ इनोवेटिव इंजीनियर्स के प्रेसीडेंट विनोद गुप्ता एवं सह आयोजक राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना विशेष रूप से उपस्थित थे।

प्रोफेसर पीयूष त्रिवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आने वाला समय सौर, पवन और जल ऊर्जा का रहेगा। पूरे विश्व में प्रदूषण की बढती समस्या ने के चलते हमें जल्द से जल्द ऐसे विकल्पों पर काम करना होगा। उन्होंने युवा इंजीनियरों से कहा कि वे इस दिशा में ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें।

76 कारें दिखाएंगी अपना दमखम

इम्पीरियल सोसायटी आॅफ इनोवेटिव इंजीनियर्स के प्रेसीडेंट विनोद गुप्ता ने बताया कि इस स्पर्धा का उद्देश्य युवा इंजीनियरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना तथा जनमानस में पर्यावरण को लेकर जागरूकता फैलाना है। उन्होंने बताया कि इस स्पर्धा में देश के 19 राज्यों के 55 शहरों से 76 कारें भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता में राधारमण कॉलेज व मैनिट, भोपाल की टीमें भी भाग ले रही हैं। 

खुद को नहीं रोक पाए रामेश्वर शर्मा

विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा ने जब मैदान पर जमा सोलर कारों को देखा तो वे अपने को रोक नहीं पाए और इनमें से एक कार में सवार होकर मैदान के चक्कर लगाने लगे। इस कार से उतरने के बाद उन्होंने बताया कि यह कारें वाकई रोमांचक हैं व इन्हें चलाने में उन्हें बहुत मजा आया।

40 से अधिक इंजीनियरिंग कालेजों की टीमें ले रहीं भाग

इस इलेक्ट्रिक सोलर व्हीकल चैम्पियनशिप में भाग ले रहीं कारों को देश के 40 से अधिक इंजीनियरिंग कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने बनाया है। इस प्रतियोगिता का निर्णय करने देश की जानी मानी अॉटोमोबाइल कंपनियों सहित आईआईटी-मद्रास व अन्य प्रमुख संस्थानों के विशेषज्ञ बतौर जज आ रहे हैं। पार्टिसिपेट करने वाले विद्यार्थियों ने कारों को अच्छा लुक देने के लिए सोलर पैनल को खुद डिजाइन किया है। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाने के लिए कुल 121 टीमों ने अपनी दावेदारी पेश की थी किंतु आरंभिक राउंड्स को पार कर केवल 76 कार्ट्स ही इस हेतु चुनी गईं।

राधारमण ग्रुप अॉफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने कहा कि बढ़ते हुए धूल, धुंए और ध्वनि प्रदूषण व उससे पैदा हो रही स्वास्थ्य तथा पर्यावरणीय दिक्कतों का समाधान निकाला जाना आवश्यक है। सोलर कारें व सोलर ऊर्जा से चलने वाले उपकरण इस क्षेत्र में उम्मीद की बहुत बड़ी किरण हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रतियोगिता एक प्रतियोगिता न होकर आने वाले भविष्य की झांकी है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                सोलर-इलेक्ट्रिक पावर्ड कार चैम्प - 24-03-2016                




                सोलर-इलेक्ट्रिक पावर्ड कार चैम्प - 24-03-2016                




                सोलर-इलेक्ट्रिक पावर्ड कार चैम्प - 24-03-2016                




                सोलर-इलेक्ट्रिक पावर्ड कार चैम्प - 24-03-2016                




                सोलर-इलेक्ट्रिक पावर्ड कार चैम्प - 24-03-2016                




                सोलर-इलेक्ट्रिक पावर्ड कार चैम्प - 24-03-2016                




                सोलर-इलेक्ट्रिक पावर्ड कार चैम्प - 24-03-2016                




                सोलर-इलेक्ट्रिक पावर्ड कार चैम्प - 24-03-2016                




                सोलर-इलेक्ट्रिक पावर्ड कार चैम्प - 24-03-2016                




                सोलर-इलेक्ट्रिक पावर्ड कार चैम्प - 24-03-2016