RGI : CURRENT EVENTS



11-04-2016 : राधारमण के 15 शिक्षक सृजन एक्सीलेंट टीचर अवार्ड से सम्मानित



भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के फैकल्टी मेम्बर्स ने एकबार पुन: अपनी शिक्षण गुणवत्ता को सिद्ध करते हुए प्रतिष्ठित सृजन एक्सीलेंट टीचर अवार्ड प्राप्त किया है। यह अवार्ड विभिन्न विषयों के शिक्षकों को प्रतिवर्ष प्रदेश के सभी महाविद्यालयों के उन चुनिंदा शिक्षकों को प्राप्त होता है जिनका परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहता है। विगत दिवस आयोजित एक भव्य समारोह में 15 शिक्षक ये अवार्ड एमिटी यनिवर्सिटी, गुडग़ांव के वाइस चांसलर डॉ. पी.बी. शर्मा ने प्रदान किए।
राधारमण समूह के जिन फैकल्टी मेम्बर्स को यह अवार्ड प्राप्त हुआ है उनमें राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस के इलेक्ट्रिकल &इलेक्ट्रॉनिक्स विषय के प्राध्यापक आमिर खान, इसी विषय के विवेक मानेकर व आस्था काशिव; कम्प्यूटर साइंस की हंसा आचार्य व शुभा दुबे, मेकेनिकल इंजीनियरिंग के अजय सिंह, फिजिक्स की नमिता सिंह, ईसी की स्नेहा जैन तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग के आशीष वर्मा शामिल थे। इसी प्रकार राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के ईसी विषय के अभिरूप सिन्हा, बीई की शिप्रा गुप्ता तथा ईएक्स की माधुरी सक्सेना ने यह अवार्ड प्राप्त किया।
राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने इस अवार्ड मिलने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इससे समूह की विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने की प्रतिबद्धता एक बार पुन: साबित हुई है। उन्होंने कहा कि समूह में देश के दिग्गज संस्थानों से निकले उच्च शिक्षित एवं अनुभवी शिक्षक विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। यही नहीं समूह समय-समय पर इन शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नवीन बदलावों का आवश्यक प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराता है ताकि उनका शिक्षण कौशल और अधिक निखर सके। 

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण के 15 शिक्षक सृजन एक्सीलें - 11-04-2016                




                राधारमण के 15 शिक्षक सृजन एक्सीलें - 11-04-2016                




                राधारमण के 15 शिक्षक सृजन एक्सीलें - 11-04-2016