RGI : CURRENT EVENTS



16-05-2016 : राधारमण विद्यार्थियों ने किया एचईजी का भ्रमण



भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एण्ड टेक्नालॉजी के मेकेनिकल इंजीनियरिंग विद्यार्थियों ने हाल ही में मण्डीदीप स्थित विश्व की सबसे बड़ी गे्रफाइट इलेक्ट्रोड्स निर्माता कंपनी हिन्दुस्तान इलेक्ट्रो ग्रेफाइट लिमिटेड का औद्योगिक भ्रमण किया। इस शैक्षिक भ्रमण का उद्द्ेश्य उद्योग जगत के व्यावहारिक पहलुओं की जानकारी प्राप्त करना था। इस भ्रमण के दौरान कंपनी के उच्चाधिकारियों ने विद्यार्थियों को कंपनी की कार्यप्रणाली, ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड्स के निर्माण की प्रक्रिया के तकनीकी पहलु, रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट, मार्केटिंग एवं इम्पोर्ट व एक्सपोर्ट से जुड़े पहलुओं की जानकारी दी। कंपनी अधिकारियों ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब भी दिए। विद्यार्थियों की यह विजिट सीनियर डायरेक्टर डॉ. ए.आर. सिद्दिकी, डायरेक्टर जितेन्द्र सक्सेना व मैकेनिकल ब्रांच के हेड डॉ. राजीव वाष्र्णेय के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। 
समूह के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने कहा कि विद्यार्थियों को उद्योग जगत के कामकाजी पहलुओं की जानकारी दिलाने के उद्देश्य से समूह द्वारा समय समय पर ऐसे औद्योगिक भ्रमणों का आयोजन किया जाता है। ऐसे भ्रमण विद्यार्थियों को इण्डस्ट्री रेडी बनाने में काफी मदद करते हैं।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण विद्यार्थियों ने किया एच - 16-05-2016                




                राधारमण विद्यार्थियों ने किया एच - 16-05-2016                




                राधारमण विद्यार्थियों ने किया एच - 16-05-2016