RGI : CURRENT EVENTS



26-05-2016 : राधारमण विद्यार्थियों ने जाना कैसे बनती हैं दवाएं



भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस  (आरआईपीएस) के विद्यार्थियों ने विगत दिवस मण्डीदीप स्थित मेसकन हैल्थकेयर प्रायवेट लिमिटेड का भ्रमण किया। फार्मेसी दूसरे, तीसरे एवं चौथे सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने इस औद्योगिक भ्रमण के दौरान दवा निर्माण की आरंभिक प्रक्रिया से लेकर उनकी पैकेजिंग व डिस्पेच तक की विभिन्न प्रक्रियाओं को देखा, समझा और जाना। इस दौरान कंपनी अधिकारियों ने उन्हें दवाओं की कच्ची सामग्री की लैब टेस्टिंग, कम्पाउण्डिंग, मशीन व उपकरणों से गोलियों, कैप्सूलों व सिरप आदि का निर्माण, स्ट्रिप मेकिंग व बॉटलिंग व पैकेजिंग सहित अनेक चरणों की जानकारी प्रदान की। साथ ही उन्होंने क्वालिटी कंट्रोल, एश्योरेंस तथा सैम्पलिंग आदि की भी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। 
राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने कहा कि विद्यार्थियों को समय-समय पर औद्योगिक भ्रमणों पर ले जाकर उन्हें उद्योग जगत की प्रेक्टिकल नॉलेज से अवगत कराया जाता है ताकि वे अपनी पढ़ाई पूरी होते ही तुरंत रोजगार के लिए योग्य बन सकें।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण विद्यार्थियों ने जाना कै - 26-05-2016