RGI : CURRENT EVENTS



10-06-2016 : राधारमण फैकल्टी मेम्बर्स को मिला भारत सरकार से विशेष प्रशिक्षण



भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के फैकल्टी मेम्बर्स को नवीनतम जानकारी एवं कौशल विकास हेतु हाल ही में दो सप्ताह के प्रशिक्षण के लिए भेजा गया। केन्द्र सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में फैकल्टी मेम्बर्स को विद्यार्थियों द्वारा प्रोजेक्ट बनाने व अपनी स्टार्ट अप कंपनी स्थापित करने संबंधी जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण के बारे में कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. आर.के. पाण्डे ने बताया कि इस दौरान फैकल्टी मेम्बर्स को नवाचार से जुड़े विभिन्न पहलुओं से लेकर तकनीकी व वैधानिक पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी गई। 
इस संबंध में राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने कहा कि उनका समूह जहां एक ओर विद्यार्थियों के लिए अच्छी नौकरियों के लिए पहल कर रहा है तो वहीं इस प्रकार के प्रशिक्षणों में अपने फैकल्टी मेम्बर्स को भेजकर उन्हें स्वयं का कारोबार स्थापित करने की दिशा में भी मार्गदर्शन व सहयोग प्रदान कर रहा है। ऐसे प्रशिक्षणों में शामिल होकर फैकल्टी मेम्बर्स उद्योग लगाने की दिशा में आने वाली कठिनाईयों और उन्हें दूर करने संबंधी ज्ञान लेकर लौटते हैं जिनका फायदा विद्यार्थियों को मिलता है। 

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण फैकल्टी मेम्बर्स को मिला - 10-06-2016                




                राधारमण फैकल्टी मेम्बर्स को मिला - 10-06-2016                




                राधारमण फैकल्टी मेम्बर्स को मिला - 10-06-2016