RGI : CURRENT EVENTS



13-08-2016 : राधारमण में पर्सनैलिटी व स्किल डेवलपमेंट वर्कशाप संपन्न



राधारमण में पर्सनैलिटी व स्किल डेवलपमेंट वर्कशाप संपन्न
भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में आज तीन दिवसीय पर्सनैलिटी एवं स्किल डेवलपमेंट वर्कशाप संपन्न हुई। बीई एवं पॉलिटेक्निक विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस वर्कशाप में डॉ. पी.के. लाहिरी, प्रोफेसर जे.एस. ठाकुर, प्रोफेसर आमिर खान, प्रोफेसर एस.डी. सिंह, प्रोफेसर पंकज राव तथा डॉ. आर.के. पाण्डे सहित विभिन्न विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों के बारे में जानकारी दी। 
कार्यक्रम में पधारे विशिष्ट अतिथि डॉ. संदीप जैन, मुख्य सलाहकार आईबीएम ने भी विद्यार्थियों को अपनी प्रतिमा उभारने एवं आत्म विश्वास को बनाये रखने के लिए प्रयासरत रहने को कहा। आज के परिपेक्ष में एंटरप्रेन्योरशिप और स्टार्टअप में रूझान दिखाने पर भी उन्होंने बल दिया। राधारमण समूह के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना छात्रों प्रमाण पत्र देकर विद्यार्थियों से कहा कि किसी भी व्यक्ति का व्यक्तित्व उसके दिखने, उसकी विशेषताओं, दृष्टिकोण, मानसिकता तथा उसका दूसरों के प्रति व्यवहार से मिलकर बनता है। व्यक्तिगत एवं कामकाजी जीवन में सफलता पाने के लिए एक अच्छे व्यक्तित्व की बहुत जरूरत होती है इसलिए हमें सदैव अपने व्यक्तित्व व खूबियों को निखारते रहना चाहिए।  

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में पर्सनैलिटी व स्किल डे - 13-08-2016                




                राधारमण में पर्सनैलिटी व स्किल डे - 13-08-2016                




                राधारमण में पर्सनैलिटी व स्किल डे - 13-08-2016                




                राधारमण में पर्सनैलिटी व स्किल डे - 13-08-2016                




                राधारमण में पर्सनैलिटी व स्किल डे - 13-08-2016