RGI : CURRENT EVENTS



17-08-2016 : राधारमण फैकल्टी ने अंतरराष्ट्रीय सेमीनार में शोध पत्र प्रस्तुत किए



राधारमण फैकल्टी ने अंतरराष्ट्रीय सेमीनार में शोध पत्र प्रस्तुत किए

भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पूजा सक्सेना के दो शोधपत्रों को हाल ही में उज्जैन में आयोजित इंटरनेशनल वर्चुअल कांग्रेस 2016 में शामिल किया गया। Уएन एप्रोच टू सोवनिर रियलिटीज ऑफ पार्टिशन बाय चमन नहाल्स आजादीУ तथा Уएन ओवरव्यू ऑन द सेन्सिटिव कंडीशन रिफ्लेक्ट्स लव, सेक्रिफाइज एण्ड हेट इन द फिक्शन्स - ट्रेन टू पाकिस्तान एण्ड आजादीУ नामक इन शोधपत्रों में डॉ. पूजा ने देश की आजादी व विभाजन के दौर की परिस्थितियों पर अपने गहन शोध को प्रस्तुत किया है। इनमें लोगों की मानसिक पीड़ा, जीवन के लिए संघर्ष, अपनों को खोने का दुख, यातनाएं तथा भूख-प्यास व अनिश्चितता को तथ्यों व शब्दों में संजोकर प्रस्तुत किया गया है। 
राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर. आर. सक्सेना ने डॉ. पूजा सक्सेना को उनकी इस उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए कहा है कि समूह में कार्यरत फैकल्टी मेम्बर्स बीते वर्षों में अनेक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा व ज्ञान का लोहा मनवा चुके हैं। यह उन्हीं की मेहनत का प्रतिफल है कि समूह के विद्यार्थी भी उनका अनुकरण करते हुए लगातार अपना व समूह का नाम रोशन कर रहे हैं।



Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण फैकल्टी ने अंतरराष्ट्री& - 17-08-2016