RGI : CURRENT EVENTS



06-10-2016 : राधारमण में छात्रों के लिए व्यक्तित्व विकास पर हुआ व्याख्यान



भोपाल। काम छोटा हो या बड़ा.. हर व्यक्ति इसे अपने अपने तरीके से करता है। कुछ काम में रूचि लेते हैं और कुछ लोगों के लिए उनका काम बस एक काम होता है। अच्छे परफॉर्मेंस के लिए बेहद जरूरी है कि आप अपनी रूचि को पहचानें और उसी के अनुसार अपने करियर को चुनें। यह बात कही डॉ. राजा मालकोटि ने।  राधारमण ग्रुप के छात्रों  के लिए आयोजित विशेष व्याख्यान में बतौर मुख्य वक्त बोल रहे थे। छात्रों को उन्होंने इस मौके पर ब्रेन डेवलपमेंट से जुडी गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी। व्याख्यान का आयोजन एमबीए विभाग की ओर से किया गया।लंबे समय से स्टूडेंट्स के व्यक्तित्व विकास और उनकी रूचि के अनुसार काम चुनने और करने में मदद कर रही संस्था समाधान के डायरेक्टर डॉ. मालकोटि ने इस मौके पर कहा, आज के समय में हर फील्ड में काम का अथाह प्रेशर है। जिसके कारण तनाव बढ़ता है और इस तनाव से आज का युवा सबसे ज्यादा प्रभावित होता है। ऐसे में युवाओं को चाहिए कि वे समय प्रबंधन को अपनाएं और अपने कार्य क्षेत्र में हर रोज़ कुछ नया और रोचक तलाश करें। दिमाग की एकाग्रता को बढ़ाने के लिए पोषक आहार खाएं, फ़ास्ट फ़ूड से जितना हो सकें दूरी बनाएं और अपनी दिनचर्या को सही रखें। आज के युवाओं ने अपनी दिनचर्या बिलकुल उलटी कर ली है। वे पूरी रात जाग कर काम करना पसंद करते हैं, लेकिन इससे इंसान का बॉडी क्लॉक प्रभावित होता है और आप तरोराज़ नहीं रह पाते। जीवन में योग और व्यायाम को थोड़ा समय देने का सुझाव भी डॉ. मालकोटि ने इस अवसर पर दिया। इस मौके पर राधारमण ग्रुप के चेयरमैन आरआर सक्सेना ने कहा, कॉलेज से पढाई ख़त्म कर हमारे छात्र जब कार्यक्षेत्र में अपना हुनर दिखाएं, तो उनको कोई परेशानी ना उठानी पड़े। यह व्याख्यान युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए आयोजित किया गया है। इससे छात्रों को जरूर फायदा होगा। समय प्रबंधन को युवा अभी से अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। कार्यक्रम ने आरआईटीएस के निदेशक डॉ. आरके पाण्डेय, . सूर्यदेव सिंह, श्रीमती सुभाषिनी सागर समेत सभी विभागों के विभागाध्यक्ष शामिल हुए।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में छात्रों के लिए व्यक्त - 06-10-2016                




                राधारमण में छात्रों के लिए व्यक्त - 06-10-2016                




                राधारमण में छात्रों के लिए व्यक्त - 06-10-2016                




                राधारमण में छात्रों के लिए व्यक्त - 06-10-2016                




                राधारमण में छात्रों के लिए व्यक्त - 06-10-2016                




                राधारमण में छात्रों के लिए व्यक्त - 06-10-2016