RGI : CURRENT EVENTS



04-11-2016 : राधारमण के स्टूडेंट्स समझी इंडस्ट्री की बारीकियां



भोपाल। प्लेसमेंट के पहले ही समझना बेहद जरूरी है कि कंपनियों में किस तरह का वर्क कल्चर होता हैए कैसे आदमकद मशीनें लगातार घंटों काम करती हैं।
कैसे एक लंबी प्रोसेस के बाद एक प्रोडक्ट तैयार होता है। मैन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्री से जुड़ी कुछ ऐसी ही बातें रविवार को राधारमण ग्रुप के स्टूडेंट्स को समझने को मिलीं। मौका था ग्रुप के पॉलीटेक्निक मैकेनिकल डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स की इंडस्ट्रियल विजिट का। स्टूडें्स की इंडस्ट्रियल विजिट गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित यूनाइटेड इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में कराई गई। विजिट में स्टूडेंट्स ने इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाली एडवांस मशीनों, सीएनसी मशीनों और बेल्डिंग टेक्नीक की बारीकियों को समझा। इस दौरान मैकेनिकल डिप्लोमा इंजीनियरिंग के हेड अरुण कुमार भुनेरिया, एलके पटेल और फैकल्टी मनीष शर्मा शामिल थे। 
समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि समूह द्वारा समय समय पर इस प्रकार की इंडस्ट्रियल विजिट से विद्यार्थियों को उद्योग जगत के व्यावहारिक पहलुओं को जानने व समझने का मौका मिलता है। इससे वे भविष्य के लिये भली प्रकार तैयार होते हैं। 

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण के स्टूडेंट्स समझी इंडस् - 04-11-2016                




                राधारमण के स्टूडेंट्स समझी इंडस् - 04-11-2016                




                राधारमण के स्टूडेंट्स समझी इंडस् - 04-11-2016