RGI : CURRENT EVENTS



01-04-2017 : राधारमण के छह विद्यार्थी आईटेक सॉफ्टवेयर्स में शॉर्टलिस्ट



राधारमण के छह विद्यार्थी आईटेक सॉफ्टवेयर्स में शॉर्टलिस्ट
भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के छह विद्यार्थी देश की अग्रणी सूचना तकनीक कंपनी आईटेक सॉफ्टवेयर्स में चयन हेतु शॉर्टलिस्ट हुए हैं। कंपनी द्वारा हाल ही में समूह परिसर में एक क्लोज कैम्पस आयोजित किया गया था जिसमें कम्प्यूटर साइंस, इन्फॉर्मेशन टेक्नालॉजी तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशंस सब्जेक्ट के बीई 2017 बैच के विद्यार्थियों ने भाग लिया। लिखित परीक्षा तथा पर्सनल इंटरव्यू के जरिए कंपनी अधिकारियों ने इस कैम्पस में शामिल हुए विद्यार्थियों की योग्यता एवं कौशल का आंकलन किया। अंत में कंपनी द्वारा छह विद्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया जिन्हें जल्द ही फाइनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राधारमण समूह बीते 3 वर्षों में देश की दिग्गज कंपनियों के लिए कैम्पस की पहली पसंद बनकर उभरा है। समूह में देश-विदेश की 50 से अधिक कंपनियां नियमित रूप से अपने लिए योग्य कर्मचारी खोजने आती हैं। इन कैम्पसों के जरिए अब तक 4994 विद्यार्थियों का चयन शानदार पैकेजेस पर हो चुका हैं। इनमें से कुछ विद्यार्थियों को तो 24 लाख रूपए तक के पैकेज प्राप्त हुए हैं।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण के छह विद्यार्थी आईटेक सॉ - 01-04-2017                




                राधारमण के छह विद्यार्थी आईटेक सॉ - 01-04-2017                




                राधारमण के छह विद्यार्थी आईटेक सॉ - 01-04-2017