RGI : CURRENT EVENTS



29-06-2017 : आठवे सेमेस्टर में राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस का रहा 98.40 प्रतिशत परीक्षा परिणाम



आठवे सेमेस्टर में राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस
का रहा 98.40 प्रतिशत परीक्षा परिणाम

भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस जिसे हम आरआईटीएस कहकर भी पुकारते हैं ने इस वर्ष आरजीपीवी द्वारा आठवे सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में 98.40 प्रतिशत परिणाम हासिल कर पूरे समूह में नंबर वन का स्थान हासिल कर लिया है।
आरआईटीएस में #सिविल #इंजीनियरिंग की निशा पंचेश्वर 9.25 एसजीपीए के साथ अपनी ब्रांच की मेरिट लिस्ट में पूरे कॉलेज में प्रथम आईं। वहीं आशादीप व निकिता त्रिपाठी 9 एसजीपीए के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
मैकेनिकल #इंजीनियरिंग में अक्षय कुमार जैन 9.38 एसजीपीए के साथ प्रथम रहे। अंकिता नागवंशी और सौरभ चतुर्वेदी 9.13 एसजीपीए लेकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आए।
इन्फॉरमेशन #टेक्नालॉजी में मेघा साहू 9.25 एसजीपीए के साथ फर्स्ट आईं। निशांत कराडे 9.13 एसजीपीए लेकर दूसरे तथा प्रियंका नामदेव 8.94 एसजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर आए।
कम्प्यूटर #साइंस एण्ड इंजीनियरिंग में कृति सिंह ने 9.31 एसजीपीए के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रियंका शर्मा 9.25 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहीं जबकि 9 एसजीपीए के साथ डिम्पल सिंह व प्रगति ठाकुर ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन में मोनिका हाते 9.25 एसजीपीए के साथ प्रथम रहीं। इस ब्रांच की रोचक बात यह रही कि इसमें दूसरे और तीसरे स्थान के लिए क्रमशः तीन और चार दावेदार रहे। दूसरे स्थान पर भारवी पटेल, चंचल सिन्हा व छाया बारले ने 9.13 एसजीपीए हासिल किया। वहीं पल्लवी राय, कीर्ति जोधानी, दिव्या मालवीया तथा पल्लवी सहारे 9 एसजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। इस प्रकार पूरी मेरिट लिस्ट में लड़कियों का कब्जा रहा।
इलेक्ट्रिकल एण्ड लेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में कुबेर कुमार 9.25 एसजीपीए के साथ प्रथम आए। किरण प्रकाश ने 9.13 एसजीपीए के साथ दूसरा स्थान हासिल किया जबकि शुभम दुबे 9 एसजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर आए।
कॉलेज के डायरेक्टर, डॉ. आर.के. पाण्डे ने इस सफलता पर कहा कि राधारमण समूह उन विद्यार्थियों के सपने साकार कर रहा है जो कम प्रतिशत या किन्ही अन्य कारणों से IIT या एनआईआईटी जैसे संस्थानों में प्रवेश से वंचित रह जाते हैं। समूह में मौजूद उच्च शिक्षित एवं अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स उन्हें न केवल अच्छी शिक्षा प्रदान करते हैं बल्कि उन्हें एक इण्डस्ट्री रेडी प्रोफेशनल भी बनाते हैं जिससे उनका प्लेसमेंट उनकी शिक्षा पूरी होने के पहले ही शानदार पैकेज पर दिग्गज कंपनियों में हो जाता है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                आठवे सेमेस्टर में राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस का रहा 98.40 प - 29-06-2017                




                आठवे सेमेस्टर में राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस का रहा 98.40 प - 29-06-2017                




                आठवे सेमेस्टर में राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस का रहा 98.40 प - 29-06-2017                




                आठवे सेमेस्टर में राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस का रहा 98.40 प - 29-06-2017                




                आठवे सेमेस्टर में राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस का रहा 98.40 प - 29-06-2017                




                आठवे सेमेस्टर में राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस का रहा 98.40 प - 29-06-2017                




                आठवे सेमेस्टर में राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस का रहा 98.40 प - 29-06-2017                




                आठवे सेमेस्टर में राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस का रहा 98.40 प - 29-06-2017                




                आठवे सेमेस्टर में राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस का रहा 98.40 प - 29-06-2017                




                आठवे सेमेस्टर में राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस का रहा 98.40 प - 29-06-2017