RGI : CURRENT EVENTS



30-06-2017 : आठवें सेमेस्टर में राधारमणइंजीनियरिंगकॉलेज का रहा 98.27 प्रतिशत परीक्षा परिणाम



आठवें सेमेस्टर में राधारमणइंजीनियरिंगकॉलेज का रहा 98.27 प्रतिशत परीक्षा परिणाम
भोपाल। आरजीपीवी द्वारा घोषित बीई आठवे सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी) 98.27 प्रतिशत परिणाम हासिल कर एकबार फिर अपना परचम लहराया है। इस परीक्षा परिणाम ने प्रदेश में पूरे समूह का मान बढ़ाया है इसका श्रेय जहां एक ओर विद्यार्थियों की मेहनत को जाता है तो वहीं दूसरी ओर आरईसी के उच्च शिक्षित और अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स तथा समूह प्रबंधन को जाता है।
घोषित परिणामों के मुताबिक आरईसी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में अभिलाष सिंह परिहार 9.38 एसजीपीए के साथ प्रथम आए। दूसरे स्थान पर 9.13 एसजीपीए के साथ रोहित कुमार पाण्डे तथा अभिजीत मिश्रा संयुक्त रूप से रहे। इसी प्रकार पीयूष कुमार गर्ग व कंचन कोचे भी 9.06 के समान एसजीपीए के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आए।
इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में रोहन राम 9.38 एसजीपीए लेकर प्रथम रहे जबकि सतीश कुमार मेवाड़ा व श्वेत कुमार 9.13 एसजीपीए के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आए। कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग में प्रियांशी राजपूत 8.88 एसजीपीए के साथ प्रथम आईं। सोनालिका सिंह 8.75 एसजीपीए के साथ दूसरे स्थान पर आईं जबकि डेपिन्स, आरती वर्मा व मुस्कान पटवा 8.63 एसजीपीए के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आए।
सिविल इंजीनियरिंग में नमित मिश्रा 9 एसजीपीए से प्रथम रहे। प्रिंस राज 8.75 एसजीपीए के साथ दूसरे स्थान पर आई तथा 8.69 एसजीपीए लेकर अभिषेक श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर आए।
इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में सिंधु ने 9 एसजीपीए प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। मनीष कुमार 8.5 एसजीपीए लेकर दूसरे स्थान पर आए तो वहीं 8.25 एसजीपीए लेकर धर्मेंन्द्र सोनी ने तीसरा स्थान हासिल किया।
कॉलेज की डायरेक्टर प्रोफेसर गायत्री अग्निहोत्री ने इस खुशी के मौके पर सभी विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए कहा है कि यह हमारे लिए निसंदेह गौरान्वित होने की बात है। लगातार आ रहे श्रेष्ठ परीक्षा परिणामों ने राधारमण समूह का नाम पूरे मध्यभारत में उचाईयों पर पहुंचा दिया है। उन्होंने सभी फैकल्टी मेम्बर्स को भी उनके अथक प्रयास तथा प्रबंधन को लगातार दिये जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                आठवें सेमेस्टर में राधारमणइंजीनियरिंगकॉलेज का रहा 98.27 प्रतिशत परीक्षा परिण - 30-06-2017                




                आठवें सेमेस्टर में राधारमणइंजीनियरिंगकॉलेज का रहा 98.27 प्रतिशत परीक्षा परिण - 30-06-2017                




                आठवें सेमेस्टर में राधारमणइंजीनियरिंगकॉलेज का रहा 98.27 प्रतिशत परीक्षा परिण - 30-06-2017                




                आठवें सेमेस्टर में राधारमणइंजीनियरिंगकॉलेज का रहा 98.27 प्रतिशत परीक्षा परिण - 30-06-2017                




                आठवें सेमेस्टर में राधारमणइंजीनियरिंगकॉलेज का रहा 98.27 प्रतिशत परीक्षा परिण - 30-06-2017                




                आठवें सेमेस्टर में राधारमणइंजीनियरिंगकॉलेज का रहा 98.27 प्रतिशत परीक्षा परिण - 30-06-2017                




                आठवें सेमेस्टर में राधारमणइंजीनियरिंगकॉलेज का रहा 98.27 प्रतिशत परीक्षा परिण - 30-06-2017                




                आठवें सेमेस्टर में राधारमणइंजीनियरिंगकॉलेज का रहा 98.27 प्रतिशत परीक्षा परिण - 30-06-2017                




                आठवें सेमेस्टर में राधारमणइंजीनियरिंगकॉलेज का रहा 98.27 प्रतिशत परीक्षा परिण - 30-06-2017                




                आठवें सेमेस्टर में राधारमणइंजीनियरिंगकॉलेज का रहा 98.27 प्रतिशत परीक्षा परिण - 30-06-2017