RGI : CURRENT EVENTS



20-09-2017 : रैली फॉर रिवर्स अभियान: राधारमण ग्रुप के विद्यार्थियों ने ली नदियों को बचाने की शपथ



राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के विद्यार्थियों ने नदियों को सूखने व प्रदूषण से बचाने का प्रण लिया है। इस हेतु वे न केवल व्यक्तिगत स्तर पर बल्कि ईशा फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे रैली फॉर रिवर्स अभियान में भी सहयोग प्रदान करेंगे। विद्यार्थियों ने यह प्रण ईशा फाउंडेशन से आए मिशन को-ऑर्डिनेटर हिमांशु सक्सेना के समक्ष लिया। इस अवसर पर श्री सक्सेना ने पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन के जरिए देश में उपलब्ध जल संसाधन, नदियों की वर्तमान व पूर्व की स्थिति, आबादी के अनुपात में पीने के पानी की उपलब्धता, औद्योगिक कचरे व गंदे नालों आदि से प्रदूषित हो रहीं नदियों तथा वनों के कटने से नदियों के अस्तित्व पर पड़ रहे प्रभावों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ ही वर्षों में देश में पानी की समस्या और अधिक विकराल होने वाली है। पीने के पानी के साथ साथ पर्यावरण भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है जिसका असर सभी पर पड़ रहा है।
री सक्सेना ने अपने प्रजेंटेशन के अंत में ईशा फाउंडेशन के प्रमुख सदगुरू का रिकार्डेड संदेश भी सुनाया जिसमें सदगुरू बता रहे हैं कि गंगा, कृष्णा, कावेरी तथा नर्मदा सहित देश की प्रमुख नदियों का जल स्तर न केवल कम हो रहा है बल्कि बुरी तरह प्रदूषित भी हो रहा है। ऐसे में देश का हर वह नागरिक जो पानी पीता है उसे नदियों के बचाने के लिये आगे आना ही होगा।
कार्यक्रम में उपस्थित राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह यथासंभव नदियों को बचाने के इस पावन मिशन में अपना सहयोग देगा। उन्होंने कहा कि नदियां हमारी जीवनदायिनी हैं, इनके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                रैली फॉर रिवर्स अभियान: राधारमण ग्रुप के विद्यार्थियों ने ली नदियों को बचान - 20-09-2017                




                रैली फॉर रिवर्स अभियान: राधारमण ग्रुप के विद्यार्थियों ने ली नदियों को बचान - 20-09-2017                




                रैली फॉर रिवर्स अभियान: राधारमण ग्रुप के विद्यार्थियों ने ली नदियों को बचान - 20-09-2017                




                रैली फॉर रिवर्स अभियान: राधारमण ग्रुप के विद्यार्थियों ने ली नदियों को बचान - 20-09-2017