RGI : CURRENT EVENTS



01-12-2017 : राधारमण में पीसीआरए के विशेषज्ञ द्वारा व्याख्यान



राधारमण में पीसीआरए के विशेषज्ञ द्वारा व्याख्यान
भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में विगत दिवस पेट्रोलियम कन्जर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन (पीसीआरए), भारत सरकार से आए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विशेषज्ञ निखिल कौशिक ने कॉलेज के इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विषय के विद्यार्थियों को हार्मोनिक्स इन इलेक्ट्रिकल सिस्टम एण्ड इट्स मिटिगेशन विषय पर तकनीकी व्याख्यान दिया। उन्होंने अपने व्याख्यान में पॉवर सिस्टम से संबंधित सिग्नल व तरंगों से उत्पन्न होने वाली हार्मोनिक्स को खत्म कर उर्जा की बचत व संवर्द्धन के उपायों के बारे में बताया। वर्तमान दौर में उर्जा की बचत व संवर्द्धन की बढ़ती जरूरत के बारे में चर्चा करते हुए श्री निखिल ने कहा कि यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है जिस पर विद्यार्थियों को ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। 
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह विद्यार्थियों को प्रेक्टिकल नॉलिज दिलाने के उद्देश्य से समय समय पर उद्योग जगत में कार्यरत विशेषज्ञों को आमंत्रित कर ऐसे व्याख्यानों का आयोजन करता रहता है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में पीसीआरए के विशेषज्ञ द्वारा व्याख्यान - 01-12-2017                




                राधारमण में पीसीआरए के विशेषज्ञ द्वारा व्याख्यान - 01-12-2017