RGI : CURRENT EVENTS



06-03-2018 : राधारमण छात्रों ने किया क्रिस्प का औद्योगिक भ्रमण



राधारमण छात्रों ने किया क्रिस्प का औद्योगिक भ्रमण
भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस (आरआईटीएस) के कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विषय के सेकंड ईयर विद्यार्थियों ने विगत दिनों सेंटर फॉर रिसर्च एण्ड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफार्मेंस (क्रिस्प), भोपाल मुख्यालय का औद्योगिक भ्रमण किया। इस शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य कम्प्यूटर साइंस विषय के प्रेक्टिकल इस्तेमाल को जानना, समझना और इस क्षेत्र में आ रहे बदलावों से अवगत होना था। इस भ्रमण के दौरान क्रिस्प में मौजूद इन्फॉर्मेशन टेक्नालॉजी से जुड़े विशेषज्ञों ने मल्टीमीडिया, जावा स्क्रिप्ट सहित विभिन्न कम्प्यूटर प्रोग्राम्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब भी दिये। इस भ्रमण को सफल बनाने में समूह के जिन फैकल्टी मेम्बर्स का विशेष योगदान रहा उनमें हिमांशु यादव, शिवांक सोनी, आरती सिंह तथा सीमा नरवरे शामिल हैं।
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने इस भ्रमण को उपयोगी बताते हुए कहा कि विद्यार्थी ऐसे भ्रमणों से कॉलेज में सीखी जा रही शैक्षिक बातों के व्यवहारिक पहलु से अवगत होते हैं जिससे विषयों पर उनकी समझ बेहतर होती है और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी होता है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण छात्रों ने किया क्रिस्प का औद्योगिक भ्रमण - 06-03-2018                




                राधारमण छात्रों ने किया क्रिस्प का औद्योगिक भ्रमण - 06-03-2018                




                राधारमण छात्रों ने किया क्रिस्प का औद्योगिक भ्रमण - 06-03-2018                




                राधारमण छात्रों ने किया क्रिस्प का औद्योगिक भ्रमण - 06-03-2018