RGI : CURRENT EVENTS



19-06-2018 : राधारमण में टेलीशिया का ओपन कैम्पस, 23 विद्यार्थी शाॅर्टलिस्ट



राधारमण में टेलीशिया का ओपन कैम्पस, 23 विद्यार्थी शाॅर्टलिस्ट
भोपाल। पूरे मध्यभारत में इंजीनियरिंग या खासतौर पर कोर इंजीनियरिंग मैं सर्वाधिक प्लेसमेंट कराने वाले  राधारमण ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर में हाल ही में देश की अग्रणी टेलीकाॅम सेवा प्रदाता कंपनी टेलीशिया नेटवक्र्स द्वारा ओपन कैम्पस का आयोजन किया गया। इस कैम्पस में कंपनी के ह्यूमन रिसोर्सेस डिपार्टमेंट से आए कंपनी अधिकारियों ने विद्यार्थियों की योग्यता का आंकलन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन के जरिये किया। इस कैम्पस में विभिन्न काॅलेजों के मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल सिविल और इलेक्ट्रॉनिक के डिप्लोमा व बीई के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कैम्पस के तीनों चरणों को सफलतापूर्वक पार करने वाले 23 विद्यार्थियों को कंपनी ने अंतिम चयन प्रक्रिया के लिये शाॅर्टलिस्ट किया है। 
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा है कि उनके समूह द्वारा किये जा रहे सतत प्रयासों के चलते प्रदेश के अन्य इंजीनियरिंग काॅलेजों के विद्यार्थियों को भी हजारों की संख्या में देश-विदेश की दिग्गज कंपनियों में शानदार पैकेजों पर नियुक्तियां दिलाने का कार्य राधारमण समूह कर रहा है। साथ ही क्लोज कैम्पस के जरिये समूह के विद्यार्थियों को भी 24 लाख तक के उच्चतम पैकेज पर नियुक्तियां दिलाई जा चुकी हैं। गुणवत्तायुक्त विद्यार्थियों की उपलब्धता के चलते आज राधारमण समूह दिग्गज कंपनियों का फेवरिट कैम्पस बन गया है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में टेलीशिया का ओपन कैम्पस, 23 विद्यार्थी शाॅर्टलिस्ट - 19-06-2018