RGI : CURRENT EVENTS



16-07-2018 : बीई छठवे सेमेस्टर में राधारमण समूह के शानदार परीक्षा परिणाम



भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में घोषित बीई छठवे सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में राधारमण समूह का परीक्षाफल एकबार पुनः शानदार रहा। घोषित परीक्षा परिणामों के मुताबिक समूह के राधारमण इंजीनियरिंग काॅलेज (आरईसी) के मेकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के राहुल कुमार 8.94 एसजीपीए मेरिट लिस्ट में समूह में टाॅप पर आए। 
आरईसी के सिविल इंजीनियरिंग के अंकित सिंह 8.88 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे जबकि कम्प्यूटर साइंस की आफरीन खान 8.81 एसजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर आईं। ईएक्स ब्रांच के अजय कुमार 8.5 एसजीपीए के साथ ब्रांच टाॅपर रहे। 
राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी एण्ड साइंस (आरआईटीएस) के सिविल इंजीनियरिंग के ब्रांच के गुलशन कुमरा 8.81 एसजीपीए के साथ काॅलेज की मेरिट लिस्ट में प्रथम आए। मेकेनिकल इंजीनियरिंग के धनंजय कुमार तथा कम्प्यूटर साइंस के नितिन कुमार 8.75 एसजीपीए के साथ अपनी अपनी ब्रांच के टाॅपर रहे। ईएक्स ब्रांच के रजत केशरवानी 8.38 तथा आईटी ब्रांच के शैलेन्द्र मनकर 8 एसजीपीए प्राप्त कर ब्रांच टाॅपर रहे। इसी प्रकार ईसी ब्रांच में शुभम दुबे ने 8.06 एसजीपीए के साथ ब्रांच टाॅप की।
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि उनके समूह में मौजूद मैनिट जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से निकले उच्च शिक्षित एवं लंबा अनुभव रखने वाले फैकल्टी मेम्बर्स, विश्वस्तरीय कम्प्यूटर लैब व लायब्रेरी तथा आमंत्रित विशेषज्ञों के मार्गदर्शन के चलते वर्ष दर वर्ष आरजीपीवी के परीक्षा परिणामों में शानदार परीक्षा परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। इन्हीं परिणामों के चलते देश-विदेश की दिग्गज कंपनियां यहां वर्ष भर कैम्पस के लिए बड़ी संख्या में आती हैं तथा विद्यार्थियों को 24 लाख तक के उच्चतम पैकेज के हजारों रोजगार उपलब्ध कराती हैं।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                बीई छठवे सेमेस्टर में राधारमण समूह के शानदार परीक्षा परिणाम - 16-07-2018