RGI : CURRENT EVENTS



06-10-2018 : राधारमण और सायबर इन्फ्रास्ट्रक्चर के बीच एमओयू साइन



राधारमण और सायबर इन्फ्रास्ट्रक्चर के बीच एमओयू साइन
भोपाल। राधारमण समूह में सेन्टर आॅफ एक्सीलेंस की स्थापना के उद्देश्य से देश की अग्रणी सूचना तकनीक कंपनी सायबर इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ एक करार पर आज हस्ताक्षर किये गये। इस करार से राधारमण समूह के विद्यार्थियों तथा फैकल्टी मेम्बर्स को कम्प्यूटर साइंस के क्षेत्र में विश्वस्तरीय ज्ञान, तकनीक व प्रशिक्षण प्राप्त होगा जिनसे उन्हें विभिन्न तकनीकों को जानने, समझने व प्रोजेक्ट बनाने संबंधी मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि राधारमण समूह में मैनिट जैसे देश के अग्रणी शिक्षण संस्थानों से निकले अत्यंत अनुभवी व उच्च शिक्षित शिक्षाविदों की उपस्थिति के चलते हमेशा ही लेटेस्ट टेक्नालाॅजी और नाॅलिज को उपलब्ध कराने के प्रयास चलते रहते हैं। इन्हीं प्रयासों की सफलता को देखते हुए दिग्गज कंपनियां भी राधारमण समूह से हाथ मिलाने तत्पर रहती हैं।
इस अवसर पर कंपनी के सीनियर मैनेजर सुयश सबनानी ने बताया कि उनकी कंपनी सीएमएमआई लेवल थ्री कंपनी है जो कि देश में एक बड़ा मुकाम रखती है। कंपनी का सालाना टर्नओवर 50 मिलियन डाॅलर है तथा 13 देशों में कंपनी का काम फैला हुआ है।
आज हुए करार पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह शिक्षण-प्रशिक्षण के जरिये अपने विद्यार्थियों को इण्डस्ट्री की जरूरतों के मुताबिक काबिल बनाने के लिए आगे भी ऐसे सहयोग व करार करता रहेगा इस अवसर पर सीनियर डायरेक्टर डॉक्टर पीके लहरी, डायरेक्टर अनुराग जैन ,डॉ जयपाल सिंह बिष्ट ,सहित कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद थे

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण और सायबर इन्फ्रास्ट्रक्चर के बीच एमओयू साइन - 06-10-2018                




                राधारमण और सायबर इन्फ्रास्ट्रक्चर के बीच एमओयू साइन - 06-10-2018