RGI : CURRENT EVENTS



13-10-2018 : राधारमण आरजीपीवी नोडल क्रिकेट 15 अक्टूबर से



राधारमण आरजीपीवी नोडल क्रिकेट 15 अक्टूबर  से
भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज क्रिकेट ग्राउण्ड पर 15 अक्टूबर  से राधारमण आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जाएगा। इस नोडल स्तरीय टूर्नामेंट में भोपाल के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों की 26 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना  करेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नियमों के मुताबिक होने वाले इस टूर्नामेंट में 20 ओवरों के दो मैच प्रतिदिन खेले जाएंगे। टूर्नामेंट चैम्पियन तथा रनर अप टीमों को  पुरस्कार, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। राधारमण कॉलेज ने पिछले वर्ष नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट ओरिएंटल को हराकर जीता था

पिछले वर्ष खेले गए नोडल क्रिकेट फाइनल मुकाबले के रिजल्ट

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट
राधारमण बना आरजीपीवी नोडल क्रिकेट चैंपियन
ओरियंटल को 12 रनों से हराया
भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस (आरआईटीएस) आरजीपीवी नोडल क्रिकेट की चैम्पियन बन गई है। रातीबड़ स्थित राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के ग्राउण्ड पर 14 दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में आज हुए फाइनल मुकाबले में आरआईटीएस ने ओरियन्टल कॉलेज को कशमकश से भरे मुकाबले में 12 रनों से हरा कर विजेता का खिताब अपने नाम किया।  
आरआईटीएस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकिट के नुकसान पर 156 रन बनाये। आरआईटीएस के बल्लेबाज अर्जुन सिंह का बल्ला आज एक बार फिर चमका और उन्होंने 61 बालों में 9 चौकों और दो छक्कों की सहायता से शानदार 68 रन बनाये। वहीं असीम ने भी 12 बालों में 23 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए टीम को मजबूती प्रदान की। 
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओरियन्टल कॉलेज की टीम की 15 ओवरों तक मजबूती से खेलते हुए अच्छा स्कोर बनाती रही किंतु इस बीच आउट हुए बल्लेबाजों ने उसकी रन रफ्तार धीमी कर दी। निर्धारित लक्ष्य से 12 रन दूर रहते हुए ओवर समाप्त हो गए और ओरियन्टल चैम्पियन बनने से वंचित हो गई। 
आरआईटीएस के बल्लेबाज अर्जुन सिंह को पूरी श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरिज का खिताब दिया गया। साथ ही उन्हें फाइनल मैच के प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। आलोक कुमार को बेस्ट बॉलर  एवं असीम को बेस्ट बल्लेबाजी का खिताब प्राप्त हुआ।  
मैच के उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में आरजीपीवी के रजिस्ट्रार एस के जैन तथा राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने विजेता एवं उप विजेता टीम को पुरस्कार व ट्राफी प्रदान किये। इस अवसर पर श्री सक्सेना ने श्री जैन को राधारमण समूह की ओर से एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण आरजीपीवी नोडल क्रिकेट 15 अक्टूबर से - 13-10-2018