RGI : CURRENT EVENTS



20-10-2018 : राधारमण की छात्राओं ने सीखे सेल्फ डिफेंस के गुर



राधारमण की छात्राओं ने सीखे सेल्फ डिफेंस के गुर
भोपाल। महिलाओं से छेड़छाड़, बदसलूकी और ज्यादती की बढ़ती हुई घटनाओं के चलते राधारमण ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूट परिसर में समूह की छात्राओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिलाया गया। यह प्रशिक्षण में मार्शल आर्ट के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मोहम्मद रियाज खान, एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित बसंत शर्मा तथा मार्शल आर्ट के राष्ट्रीय खिलाड़ी मयंक बैगरे द्वारा दिया गया। महिलाओं के उत्थान की दिशा में कार्यरत संस्था शक्तिवाहिनी की राष्ट्रीय अध्यक्षा नीतू शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में छात्राओं को लाइव डिमांस्ट्रेशन के जरिये विभिन्न परिस्थितियों से निपटने के तरीके बताये गए। इन परिस्थितियों में हाथ पकड़ने, बाल पकड़ने व जकड़ने की स्थिति में कैसे अपना बचाव किया जाये यह बताया गया। 
इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि सेल्फ डिफेंस तकनीकों को सीखा जाना आज की जरूरत बन गई है। इन्हें सीखकर न सिर्फ महिलाएं स्वयं की रक्षा कर सकती हैं बल्कि मुसीबत में पड़ी अन्य महिलाओं की भी मदद कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि उनका समूह शिक्षण के साथ साथ अपने विद्यार्थियों की शारीरिक एवं मानसिक मजबूती की दिशा में भी काम करता रहता है जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण की छात्राओं ने सीखे सेल्फ डिफेंस के गुर - 20-10-2018                




                राधारमण की छात्राओं ने सीखे सेल्फ डिफेंस के गुर - 20-10-2018                




                राधारमण की छात्राओं ने सीखे सेल्फ डिफेंस के गुर - 20-10-2018