RGI : CURRENT EVENTS



22-01-2019 : राधारमण विद्यार्थियों ने सीखे एंटरप्रेनर बनने के टिप्स



भोपाल। यदि आप एंटरप्रेनर बनना चाहते हैं तो आपको एक लक्ष्य और एक डायरेक्शन और प्राॅपर प्लानिंग के साथ काम करना होगा। एक एंटरप्रेनर की बिजनेस यात्रा तमाम चुनौतियों से भरी होती है जिसमें उसे न केवल अकेले ही फायनेंस जुटाने से लेकर मार्केटिंग करने तक बहुत से कामों को अंजाम देना होता है। अवसरांे को पहचानना और जरूरत के मुताबिक अपनी रणनीति को एडजस्ट करना एक सफल एंटरप्रेनर की आदत में शुमार होता है। 
उक्त सलाह आज राधारमण समूह परिसर में आयोजित करियर आप्शन विषय पर आयोजित एक कार्यशाला के दौरान एंटरप्रेनरशिप डेवलपमेंट इन्स्टीट्यूट आॅफ इंडिया, गांधीनगर, गुजरात से आईं एंटरप्रेनरशिप एक्सपर्ट डाॅ. निराली पंडित ने कही। इस कार्यशाला को समूह के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट व फार्मेसी विषय के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था। कार्यशाला के आरंभ में राधारमण समूह के ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जेएल राणा ने स्वागत भाषण दिया जबकि डाॅ. पीके लाहिरी ने विद्यार्थियों को एंटरप्रेनरशिप से जुड़ी बारीकियां समझाईं।

राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने विद्यार्थियों से कहा कि आज के दौर में युवाओं केवल नौकरियों के बारे में नहीं सोचना चाहिए क्योंकि वे स्वयं का रोजगार स्थापित कर न केवल अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं बल्कि अन्य युवाओं को रोजगार भी दे सकते हैं। 

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण विद्यार्थियों ने सीखे एंटरप्रेनर बनने के टिप्स - 22-01-2019                




                राधारमण विद्यार्थियों ने सीखे एंटरप्रेनर बनने के टिप्स - 22-01-2019