RGI : CURRENT EVENTS



23-02-2019 : राधारमण में फार्मेसी पर एक दिवसीय नेशनल सेमीनार आयोजित भोपाल।



राधारमण में फार्मेसी पर एक दिवसीय नेशनल सेमीनार आयोजित
भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेस में मध्यप्रदेश काउंसिल ऑफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी (एमपीसीएसटी) के सहयोग से रीसेंट एडवांसमेंट इन फार्मास्युटिकंल रिसर्च एण्ड फ्यूचर प्रॉस्पेक्ट्स विषय पर एक दिवसीय नेशनल सेमीनार आयोजित किया गया। इस सेमीनार में देश विदेश से आए फार्मेसी विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को फार्मेसी रिसर्च के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम बदलावों तथा इस क्षेत्र में मौजूद भविष्य के बारे में जानकारी दी। कनाडा से आए साइंटिस्ट डॉ. धर्मेन्द्र रघुवंशी इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे। जिन अन्य विशेषज्ञों के व्याख्यान इस दौरान हुए उनमें जबलपुर पोलिटेक्निक की प्रमुख डॉ. सीमा कोहली तथा सागर के एसवीएन इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेस के डीन डॉ. शैलेन्द्र पाटिल शामिल थे। डॉ. धर्मेन्द्र रघुवंशी ने वैक्सीन निर्माण और रिसर्च में टीम वर्क विषय पर अपने विचार रखे जबकि डॉ. सीमा कोहली ने फार्मा रिसर्च में नीतिगत बातों के बारे में बताया। इसी प्रकार डॉ. शैलेन्द्र पाटिल ने ड्रग डिलीवरी और डेवलपमेंट विषय पर विद्यार्थियों को जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। डॉ. लवकेश ओमरे ने स्वागत भाषण दिया जबकि डॉ. अभिनव मेहता ने धन्यवाद भाषण दिया। इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के इस सेमीनार में अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ की मौजूदगी व उनके द्वारा बताई गईं महत्वपूर्ण जानकारियां निश्चित ही समूह के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होंगी। उन्होंने कहा कि ऐसे सेमीनारों से विद्यार्थियों को जिस तरह के ज्ञान की प्राप्ति होती है उल्लेखनीय है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में फार्मेसी पर एक दिवसीय नेशनल सेमीनार आयोजित भोपाल। - 23-02-2019                




                राधारमण में फार्मेसी पर एक दिवसीय नेशनल सेमीनार आयोजित भोपाल। - 23-02-2019                




                राधारमण में फार्मेसी पर एक दिवसीय नेशनल सेमीनार आयोजित भोपाल। - 23-02-2019                




                राधारमण में फार्मेसी पर एक दिवसीय नेशनल सेमीनार आयोजित भोपाल। - 23-02-2019