RGI : CURRENT EVENTS



19-03-2019 : राधारमण में फैकल्टी सीख रहे विद्यार्थियों को एंटरप्रेनर बनाने के गुर



राधारमण में फैकल्टी सीख रहे विद्यार्थियों को एंटरप्रेनर बनाने के गुर 
भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एंड साइंस के फैकल्टी मेम्बर्स इन दिनों विद्यार्थियों को एंटरप्रेनर बनाये जाने की ट्रेनिंग कैसे दी जाए इस बात की बारीकियां सीख रहे हैं। इन बारीकियों को केन्द्र सरकार के स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेनरशिप मंत्रालय के अधीन कार्यरत दि नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एंटरप्रेनरशिप एंड स्माल बिजनेस डेवलमेंट से आए एक्सपर्ट्स -डॉ. जी.एस. जरियाल एवं ए.के. सक्सेना -सिखा रहे हैं। एक सप्ताह तक चलने वाला यह फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में छोटे उद्योग या बिजनेस सेट अप करने से लेकर प्रोडक्शन, मार्केटिंग व कस्टमर मैनेजमेंट आदि से जुड़ी तमाम जरूरी बातें फैकल्टी मेम्बर्स को सिखाने पर केन्द्रित है। इन स्किल्स को सीखने के बाद फैकल्टी मेम्बर्स इन्हें विद्यार्थियों को सिखाएंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि समूह का उद्देश्य जहां एक ओर विद्यार्थियों को पढ़ाई के उपरांत नौकरियों के अच्छे अवसर उपलब्ध कराना है तो वहीं दूसरी ओर युवाओं को खुद का कारोबार स्थापित कर दूसरों को भी रोजगार देने के लिए भी प्रोत्साहित करना है। तेज प्रतिस्पर्धा और नित नई टेक्नालॉजी के इस युग में विद्यार्थियों को पहले से ही अपने आप को बाजार के अनुरूप तैयार करना होगा ताकि वे प्रतिस्पर्धा में टिक सकें और एक सफल कारोबारी बन सकें। इस अवसर पर समूह के ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे.एल. राणा तथा एवं रिसर्च विंग के हेड श्री पी के लहरी,डॉ. आर.के. पांडे ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में फैकल्टी सीख रहे विद्य - 19-03-2019                




                राधारमण में फैकल्टी सीख रहे विद्य - 19-03-2019                




                राधारमण में फैकल्टी सीख रहे विद्य - 19-03-2019                




                राधारमण में फैकल्टी सीख रहे विद्य - 19-03-2019                




                राधारमण में फैकल्टी सीख रहे विद्य - 19-03-2019