RGI : CURRENT EVENTS



06-04-2019 : राधारमण विद्यार्थी सीख रहे एंड्रायड एप बनाना



भोपाल। भारत विश्व में मोबाइल फोन के इस्तेमाल के मामले में दूसरे नंबर पर है। साथ ही सस्ती इंटरनेट सेवा व मोबाइल की कम होती कीमतों के चलते हर महीने बड़ी संख्या में लोग मोबाइल इस्तेमालकर्ताओं की संख्या में इजाफा हो रहा है हैं। आज लोग ईमेल, सोशल मीडिया, मनोरंजन और बिजनेस से जुड़े अपने ज्यादातर काम निपटाते हैं। करोड़ों की संख्या में मोबाइल के इस्तेमाल ने एंड्रायड एप के एक बड़े बाजार को जन्म दिया है। उक्त बात डिजीटल टेक्नालॉजी एक्सपर्ट व सक्षम डिजीटल टेक्नालॉजी के डायरेक्टर शिलादित्य राज ने राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी के विद्यार्थियों से कही। वे यहां विद्यार्थियों को दो सप्ताह तक एंड्रायड एप बनाने का प्रशिक्षण देंगे। इस प्रशिक्षण में वे एप बनाने के पहले लोगों की जरूरत को समझने, एप से लोगों को मिलने वाले समाधान, इसे चलाने की आसानी, मोबाइल पर डाउनलोड होने संबंधी पहलुओं सहित एप बनाने से जुड़ी सभी जरूरी बातों को विस्तार से समझाएंगे। 
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने इस अवसर पर कहा कि टेक्नालॉजी के इस युग में विद्यार्थियों के समक्ष हजारों तरह के रोजगार विकल्प पैदा हो रहे हैं। मोबाइल एप उन्हीं में से एक विकल्प है जिसमें करियर निर्माण की बड़ी संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि उनका समूह पढ़ाई के साथ साथ अपने विद्यार्थियों को विभिन्न स्किल्स में प्रशिक्षित करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है। क्योंकि आज वे ही विद्यार्थी सफल हो पाते हैं जिनमें किताबी ज्ञान के साथ साथ उद्योग जगत की जरूरतों को पूरा करने के स्किल्स मौजूद होते हैं। ऐसे विद्यार्थी चाहे नौकरी करें या स्वरोजगार वे दोनों ही जगह सफलता हासिल करते हैं।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण विद्यार्थी सीख रहे एंड्र - 06-04-2019                




                राधारमण विद्यार्थी सीख रहे एंड्र - 06-04-2019                




                राधारमण विद्यार्थी सीख रहे एंड्र - 06-04-2019