RGI : CURRENT EVENTS



29-05-2019 : राधारमण द्वारा कोर इंजीनियरिंग के ऑन ग्राउंड अनुभव के लिए साइट विजिट का आयोजन



राधारमण द्वारा कोर इंजीनियरिंग के ऑन ग्राउंड अनुभव के लिए साइट विजिट का आयोजन
भोपाल। कोर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अनडिस्प्युटेड लीडर माने जाने वाले राधारमण समूह द्वारा राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के सिविल इंजीनियरिंग विद्यार्थियों को इंडस्ट्री का प्रीमियम अनुभव दिलाने के उद्देश्य से एक निर्माणाधीन फाइव स्टार होटल की साइट की विजिट का आयोजन किया गया। इस विजिट में कंस्ट्रक्शन की मॉडर्न टेक्निक्स के बारे में विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग एक्स्पर्ट्स ने विस्तृत जानकारी दी। इस साइट पर फोम मोर्टार ब्लाक का इस्तेमाल किया जा रहा है जो साधारण ईंट और फ्लाई एश से आगे की तकनीक है। संभवतः भोपाल में इस तकनीक का इस्तेमाल पहली बार किया जा रहा है। इस दौरान विद्यार्थियों को निर्माण में सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल, सेफ्टी से जुड़े पहलु, मटेरियल स्टेंªथ, प्लानिंग व एक्जीक्यूशन आदि की भी जानकारी दी गई। साइट विजिट के दौरान आरआईटीएस के एचओडी पंकज राव माहोरे तथा सुनंदा पाटिल मौजूद थे।
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने बताया कि कोर इंजीनियरिंग विषयों के शानदार शिक्षण व प्रशिक्षण के चलते समूह प्लेसमेंट के मामले में देश की दिग्गज कंपनियों की पहली पसंद बना हुआ है। बीते तीन वर्षों की बात करें तो इस दौरान 520 कंपनियों ने समूह में विजिट कर 5382 विद्यार्थियों को 24 लाख तक के अधिकतम पैकेज पर नौकरियां प्रदान की हैं।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण द्वारा कोर इंजीनियरिंग क - 29-05-2019