RGI : CURRENT EVENTS



16-07-2019 : राधारमण में सेक्सुअल हैरेसमेंट पर जोश टॉक का आयोजन



राधारमण में सेक्सुअल हैरेसमेंट पर जोश टॉक का आयोजन 
भोपाल। राधारमण ग्रुप के राधारमण इंस्टीट्यूटस ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के सभागार में जोश टॉक्स और विवेल (आईटीसी कंपनी)के सहयोग से    देश की जानी मानी वक्ता एवं जोश टॉक्स की आशना द्वारा सेक्सुअल हैरेसमेंट विषय पर नो योर राइट्स नामक एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में छेड़छाड़ व ज्यादती आदि से जुड़े सामाजिक एवं कानूनी पहलुओं पर जानकारी दी व ऐसे मामलों से बचाव पर टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि गंदे चुटकले, शारीरिक विशेषताओं पर फब्तियां कसना, यौन गतिविधियों के बारे में बात करना व अफवाहें फैलाना, लिखित सामग्री या अश्लील चित्र भेजना, गलत इरादे से छूना तथा यौन क्रिया के लिए दबाव बनाना आदि बातें सैक्सुअल हैरेसमेंट के अंतर्गत आते हैं। ऐसा महिला अथवा पुरूष किसी के भी साथ हो सकता है तथा दोनों को ही कानूनी मदद लेने का हक है। 
सुश्री आशना ने बताया कि ज्यादातर मामलों में लड़कियां चुपचाप इस तरह का अत्याचार सहती रहती हैं जिससे अत्याचार करने वालों को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि न सिर्फ ऐसे मामलों में परिवार के सदस्यों को सूचित किया जाना चाहिए बल्कि पुलिस व इस क्षेत्र में काम कर रही संस्थाओं से मदद ली जानी चाहिए। साथ ही लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी लेनी चाहिए ताकि वे जरूरत पड़ने पर करारा जवाब दे सकें। 
समूह के चेयरमैन आरआर सक्सेना ने कहा कि हमारे साथ होने वाली सभी घटनाएं हमारे अधिकारों के इर्द-गिर्द घूमती हैं। इस आयोजन से छात्रों और सभी को अपने अधिकारों को जानना और जागरूक होना एक बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि उनका समूह अपने फैकल्टी मेम्बर्स से लेकर छात्रों को अपने नागरिक अधिकारों और समाज के समस्याओं के प्रति जागरूक रखने के लिए वर्षभर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों को बेहतर नागरिक बनाते हुए सामाजिक विकास में उनके याेगदान काे सुनिश्चित करना है।  

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में सेक्सुअल हैरेसमेंट प - 16-07-2019                




                राधारमण में सेक्सुअल हैरेसमेंट प - 16-07-2019                




                राधारमण में सेक्सुअल हैरेसमेंट प - 16-07-2019                




                राधारमण में सेक्सुअल हैरेसमेंट प - 16-07-2019