Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events Detail

  • Current Events

    Apex Lab Placement News
  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition


Title : राधारमण सोलर-इलेक्ट्रिक व्हीकल चैम्पियनशिप 2016
Details : राधारमण समूह व इम्पीरियल सोसायटी अॉफ इनोवेटिव इंजीनियर्स का संयुक्त आयोजन रोमांचक मुकाबले के बाद फाइनल में पहुंची 36 कारें प्रतियोगियों से मिलने सीआईआई, नईदिल्ली के डायरेक्टर रॉय जैकब खासतौर पर भोपाल आए विद्यार्थियों व आयोजकों को सीआईआई की ओर से नईदिल्ली आने का मिला न्यौता प्रतियोगिता की चुनिंदा कारें होंगी अगले महीने गे्रटर नोयडा में होने वाली ग्लोबल एक्जीबिशन आॅन सर्विसेस में होंगी प्रदर्शित निकली स्पर्धा के सह आयोजक संस्थान राधारमण समूह से लेकर आरपीएम गो कार्ट रेसिंग ट्रेक तक कारों की रैली भोपाल, 28 मार्च 2016। रातीबड़ स्थित राधारमण समूह परिसर में चल रही एशिया की सबसे बड़ी सोलर- इलेक्ट्रिक व्हीकल चैम्पियनशिप के तीसरे दिन क्वालीफाई कर पहंुचने वाली 36 कारों ने 200 मीटर के ट्रेक पर क्रॉस पैड और सोलर पैनल ड्राइव राउण्ड टेस्ट में अपना दमखम दिखाया। इन टेस्टों में जजेस ने कारों की ब्रेकिंग, स्टीयरिंग, स्टेबिलिटी, कार्नरिंग और ओवरआॅल हैण्डलिंग क्षमताओं के साथ साथ केवल सोलर पैनल के बल पर दूरी तय करने की काबिलियत को परखा। इस राउण्ड को सभी कारों ने सफलतापूर्वक पूरा कर कल आरपीएम इंटरनेशनल गो कार्ट रेस ट्रेक पर होने वाली फाइनल रेस में जगह बना ली। सीआईआई से मिली सौगात आज का दिन इस प्रतियोगिता में भाग ले रही सभी युवा इंजीनियरों के लिए कन्फेडरेशन आॅफ इंडियन इण्डस्ट्रीज, नईदिल्ली -सीआईआई- के डायरेक्टर रॉय जैकब की विजिट के रूप में खुशखबरी लेकर आया। विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई इन कारों को देखने व उनके बारे में और अधिक जानने विशेष रूप से भोपाल आए श्री जैकब ने यहां पहुंचकर सभी टीमों से मुलाकात की। उन्होंने इन कारों का वजन और कम किये जाने तथा प्रदर्शन और लुक को बेहतर बनाने के सुझाव दिए ताकि इनका कमर्शियल उत्पादन संभव हो सके। मिला ग्लोबल एक्जीबिशन में भाग लेने का न्यौता विद्यार्थियों के ज्ञान व कारों की डिजाइनों से प्रभावित होकर उन्होंने अगले महीने 21 से 23 अप्रैल तक ग्रेटर नोयडा में आयोजित होने वाली ग्लोबल एक्जीबिशन आॅन सर्विसेस नामक प्रदर्शनी में इस रेस में भाग ले रहे चुनिंदा वाहनों को प्रदर्शित करने की पेशकश कर दी। दिल्ली में बैठक के लिए भी बुलाया साथ ही उन्होंने इस रेस के आयोजक - इम्पीरियल सोसायटी आॅफ इनोवेटिव इंजीनियर्स - के अध्यक्ष विनोद गुप्ता को इन कारों को बनाने वाले विद्यार्थियों के साथ नईदिल्ली में आयोजित होने वाली एक बैठक का न्यौता भी दिया। अगले साल होने वाले एक्स्पो की भी दी जानकारी इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी बताया कि अगले वर्ष नईदिल्ली के प्रगति मैदान में इंटरनेशनल ग्रीन मोबिलिटी एक्स्पो आयोजित किया जाएगा जिसमें ग्रीन एण्ड हैल्दी फ्यूचर कान्सेप्ट पर आधारित प्रायोगिक मॉडल पेश किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों और आयोजकों को इस एक्जीबिशन में भी भाग लेकर अपनी कॉन्सेप्ट को दुनिया के सामने लाना चाहिए। आॅटोमोबाइल कंपनियां लें युवा इंजीनियरों को साथ श्री जैकब ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों को ऐसे युवा इंजीनियरों को अपने साथ लेना चाहिए। इससे उन्हें रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट पर कम खर्च और कम समय में ज्यादा अच्छे परिणाम मिलेंगे। चूंकि ये विद्यार्थी पिछले अनेक वर्षों से सोलर वाहनों पर काम कर रहे हैं इसलिए उन्हें इनकी दिक्कतों व समाधानों के बारे में अच्छा अनुभव है। ये रहे मौजूद श्री जैकब की विजिट के दौरान इस प्रतियोगिता के सह आयोजक राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना, ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे एल राणा तथा आयोजक इम्पीरियल सोसायटी आॅफ इनोवेटिव इंजीनियर्स के प्रेसीडेंट विनोद गुप्ता उपस्थित थे। कल होगा फाइनल मुकाबला मंगलवार को रातीबड़ स्थित आरपीएम इंटरनेशनल गो कार्ट रेसिंग ट्रेक पर सोलर-इलेक्ट्रिक वाहनों की इस चैम्पियनशिप का फाइनल राउण्ड संपन्न होगा। दो चरणों के इस राउण्ड में 36 कारें चैम्पियन बनने के लिए दौड़ लगाएंगी। पहले चरण मेें इन कारों को बिना रूके डेढ़ घंटे तक दौड़ना होगा जबकि अगले चरण में एक घण्टे तक दौड़ना होगा। इस दौरान जजेस इन वाहनों को विभिन्न कसौटियों पर कसकर देखेंगे और सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली तीन कारों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। इंटरनेशनल आॅफ रोडिंग ड्राइवर निवित रहेंगे मौजूद रेस में भाग ले रही टीमों का हौसला बढ़ाने तथा उन्हें उपयोगी गुर सिखाने मंगलवार सुबह इंटरनेशनल आॅफ रोडिंग ड्राइवर निवित व्हसीन भी भोपाल आ रहे हैं। अपने प्रवास के दौरान भी सभी टीमों के कैप्टन्स व ड्राइवरों से मिलेंगे। साथ ही वे स्पर्धा के अंत में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता भी करेंगे। .

 

 राधारमण सोलर-इलेक्ट्रिक व्हीकल च - 28-03-2016                


 राधारमण सोलर-इलेक्ट्रिक व्हीकल च - 28-03-2016                


 राधारमण सोलर-इलेक्ट्रिक व्हीकल च - 28-03-2016                


 राधारमण सोलर-इलेक्ट्रिक व्हीकल च - 28-03-2016                


 राधारमण सोलर-इलेक्ट्रिक व्हीकल च - 28-03-2016                


 राधारमण सोलर-इलेक्ट्रिक व्हीकल च - 28-03-2016                


 राधारमण सोलर-इलेक्ट्रिक व्हीकल च - 28-03-2016                


 राधारमण सोलर-इलेक्ट्रिक व्हीकल च - 28-03-2016                


 राधारमण सोलर-इलेक्ट्रिक व्हीकल च - 28-03-2016