Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events Detail

  • Current Events

    Apex Lab Placement News
  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition


Title : राधारमण विहान स्पोर्ट्स मीट में चरम पर पहुंचा खेलों का रोमांच
Details : राधारमण विहान स्पोर्ट्स मीट में चरम पर पहुंचा खेलों का रोमांच भोपाल। राधारमण समूह की ऐनुअल स्पोर्ट्स मीट विहान में जैसे जैसे समापन की ओर बढ़ रही हैं उसमें उतना ही अधिक रोमांच आता जा रहा है। मिनी फुटबाल में द अपग्रेडर्स चैम्पियनशिप अपने नाम की वहीं टग ऑफ वार में एमबीए वारियर्स ने अपना मुकाबला जीता। मीट के तहत आज चेस, कैरम, आर्म रेसलिंग, टग ऑफ वार, मिनी फुटबाल और बैडमिंटन के मुकाबले हुए। सबसे रोमांचक प्रतियोगिता टग ऑफ वॉर रही। सामूहिक शक्ति प्रदर्शन की इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का गजब का उत्साह देखने को मिला। पूरे जोश.ओ.ख़रोश के साथ संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में एमबीए वरियर्स, आरजीआई किंग पर भारी पड़े। विहान के अंतर्गत हुई मिनी फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में द अपग्रेड्स टीम ने मेकेनिकल माफिया टीम को 14-1 से करारी मात दी। 7 गोल मारने वाले रॉनक सिंह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बेस्ट प्लेयर चुना गया। चेस के मुकाबले में मिलेनियम ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के लिए मैकेनिकल ब्रांच के छात्र संदीप कुमार गुप्ता ने आरटीएस कॉलेज के सीएस ब्रांच के छात्र दिग्विजय सिंह को 3-2 से मात दी। कैरम की सिंगल्स श्रेणी की प्रतियोगिता में आलोक बादित्य और हुसैन अंसारी एवं शाह फैशल और रवि जायसवाल के सेमीफाइनल मुकाबले हुए। दोनों मुकाबले के विजेताओं, आलोक और रवि का फाइनल में आमना-सामना हुआए जिसमें से रवि जायसवाल ने बाजी मारी। डबल्स में फाइनल मुकाबलाए गौतम पंत.आलोक बादित्य बनाम रवि जायसवाल.गौतम विस्वास का था। जिसमें गौतम (आरईसी) और आलोक (आरआईटीएस) की टीम ने 2-0 से मैच अपने नाम किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता के गर्ल्स सेमिफाइनल मुकाबले में मनीषा सिंह (आरआईटीएस) ने आकांक्षा यादव को 15-5 से हराया, जबकि अनमोल सच्चानी (आरसीपी) ने प्रतिमा तिवारी (आरआईटीएस) को 15-12 से मात दी। छात्रों की बैडमिंटन प्रतियोगिता तीसरे राउंड तक पहुंच चुकी है। अभी तक के मुकाबलों में सनम सिंह (ओआईएसटी) ने महेंद्र मीणा (आरआईटीएस) को 15-2 से व सूरज हेला (आईईएस) ने संदीप शर्मा (आरआईटीएस) को 15-7 से जॉनसन मिंज (आरआईटीएस) ने अरुण सिंह (आरआईटीएस) को 15-7 से, ऐश्वर्य कनकने (आरआईटीएस) ने अमन नगरगड़े (आरआईटीएस) को 15-6 से हराया। आर्म रेसलिंग इवेंट में आमिर ने हारिस वहीद को मात दी।.

 

 राधारमण विहान स्पोर्ट्स मीट में चरम पर पहुंचा खेलों का रोमांच - 22-03-2018                


 राधारमण विहान स्पोर्ट्स मीट में चरम पर पहुंचा खेलों का रोमांच - 22-03-2018                


 राधारमण विहान स्पोर्ट्स मीट में चरम पर पहुंचा खेलों का रोमांच - 22-03-2018                


 राधारमण विहान स्पोर्ट्स मीट में चरम पर पहुंचा खेलों का रोमांच - 22-03-2018                


 राधारमण विहान स्पोर्ट्स मीट में चरम पर पहुंचा खेलों का रोमांच - 22-03-2018                


 राधारमण विहान स्पोर्ट्स मीट में चरम पर पहुंचा खेलों का रोमांच - 22-03-2018                


 राधारमण विहान स्पोर्ट्स मीट में चरम पर पहुंचा खेलों का रोमांच - 22-03-2018