Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events Detail

  • Current Events

    Apex Lab Placement News
  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition


Title : राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट2017
Details : राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट2017 टीआईटी, टूªबा और सिस्टेक ने जीते अपने-अपने मुकाबले भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन तीन रोमांचक मुकाबले हुए। इन मुकाबलों की औपचारिक घोषणा आरआईटीएस के डायरेक्टर प्रोफेसर आर के पाण्डे ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त की। पहला मुकाबला टीआईटी तथा वीएनएस कॉलेज के बीच हुआ जिसमें टीआईटी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 15 ओवरों में टीआईटी की टीम ने 7 विकिट खोकर 145 रन बनाए। इस स्कोर में रोहित यादव के शानदार 77 रन और दिव्यांशु मिश्रा के 26 रनों की महत्वपूर्ण रही। रोहित ने पांच चौके और छह छक्के जड़े। टीआईटी के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीएनएस की टीम 7 विकिट पर केवल 102 रन बना सकी और मैच हार गई। टीआईटी रोहित यादव को उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। दूसरा मैच टूªबा और आईईएस के बीच हुआ। आईईएस की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्ंिडग करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी टूªबा की टीम 15 ओवरों में 6 विकिट के नुकसान पर 120 रन बनाए। शारिक उल रेहमान ने 43 बालों पर 6 चौकों व एक छक्के की मदद से अपनी टीम के लिए 59 रन जोड़े। वहीं मयंक शुक्ला ने दूसरा महत्वपूर्ण योगदान 25 रनों के रूप में दिया। आईईएस की टीम शुरूआत से ही कमजोर साबित हुई और मात्र 11.4 ओवरों में 57 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। टूªबा के शारिक उल रेहमान को बल्लेबाजी व गेंदबाजी में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 3 ओवर में 15 रन देकर 4 विकिट प्राप्त किये। तीसरा मैच सिस्टेक, गांधीनगर तथा बंसल, मण्डीदीप के बीच खेला गया। सिस्टेक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 7 विकिट के नुकसान पर 124 रन बनाए। इसमें हरिमोहन पाण्डे के 30 तथा दिलनवाज अहमद के 21 रनों की पारी खास रही। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंसल की टीम मात्र 60 रन बनाकर 11.4 ओवरों में पवेलियन लौट गई। बंसल कॉलेज के ज्ञानेन्द्र प्रजापति को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 3 ओवरों में 24 रन देकर 5 विकिट प्राप्त किये। .

 

 राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट2017 - 04-11-2017                


 राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट2017 - 04-11-2017                


 राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट2017 - 04-11-2017                


 राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट2017 - 04-11-2017                


 राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट2017 - 04-11-2017