Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events Detail

  • Current Events

    Apex Lab Placement News
  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition


Title : मैनिट ने जीती राधारमण की राष्ट्रीय केस स्टडी प्रतियोगिता
Details : मैनिट ने जीती राधारमण की राष्ट्रीय केस स्टडी प्रतियोगिता भोपाल। मैनिट, भोपाल की कारोबार टीम ने राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश की पहली राष्ट्रीय अध्ययन 2018 केस स्टडी प्रतियोगिता की प्रथम पुरस्कार अपने नाम कर लिया है। वहीं वेलिंगकर इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 15 फरवरी से 12 मार्च तक चली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आईआईटी, आईआईएम और एनआईटी सहित विभिन्न संस्थानों की कुल 135 टीमों ने प्रतिभागिता दर्ज कराई। लर्निंग एक्स नामक एजूकेशनल व टेªनिंग एप्प व अन्य सेवाएं प्रदान करने वाली देश की जानी मानी कंपनी ने इस प्रतियोगिता में तकनीकी सहयोग प्रदान किया। आयोजन में कुल उम्मीदवारों में से सिर्फ 15 टीमों ने फाइनल में जगह बनाई, जिनमें से शीर्ष दो टीमों को विजेता घोषित किया गया। प्रथम पुरस्कार पाने वाली मैनिट की कारोबार टीम को 10 हजार रुपयों का नकद पुरस्कार मिला। वेलिंगकर इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट को दूसरा स्थान और 5 हजार रुपयों का नकद पुरस्कार प्राप्त हुआ। शॉर्टलिस्ट हुई 15 टीमों ने जूरी के सामने अपना फाइनल प्रेजेंटेशन दिया। कैश प्राइज के अलावा दोनों विजेताओं को मुंबई में इंटर्नशिप करने का मौका भी मिलेगा। कार्यक्रम के अंतिम चरण में विजेता प्रतिभागियों को स्मृति.चिह्न और सर्टिफिकेट्स सौंपे गए। राधारमण कॉलेज के परिसर में संपन्न हुए इस इवेंट में विजेताओं का चयन विशेषज्ञों की तीन सदस्सीय टीम ने किया जिसमें देबराज दासय सीईओए लर्नेक्सए सौम्या मिश्राए असोसिएट वाइस प्रेजिडेंटए रिलांयस जिओए प्रोडक्ट डिवेलपमेंटए और जानेण्माने व्यवसायी शिवनव प्रधान शामिल थे। राधारमण समूह की ऑन्त्रप्रन्योर सेल ईण्सेल ने यह विशेष आयोजन कराया था। इस प्रतियोगिता में इंजीनियरिंगए मैनेजमेंट और फार्माए तीनों ही स्ट्रीम के कॉलेजों ने हिस्सा लिया। 26 दिनों तक चली प्रतियोगिता के सफल आयोजन के बाद राधारमण ग्रुप के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने विजेताओं और फाइनल राउंड तक पहुंची टीमों का उत्साहवर्धन करते हुएए भविष्य में भी इस तरह के राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों के लिए आश्वस्त किया।.

 

 मैनिट ने जीती राधारमण की राष्ट्रीय केस स्टडी प्रतियोगिता - 13-03-2018