Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

RGI 6 august ko organize kar rahey hain reliance HR services ka open campus drive.
02-08-2018

Radharaman college 6 august ko organize kar rahey hain reliance HR services ka open campus drive.. BE, MBA, graduate aur post graduate ke fresher aur experienced chatron ke liye. Visit www.radharamanbhopl.com Hiring for 1) Reliance Nippon Life Insurance 2) Reliance Mutual Funds 3) Reliance Capital 4) Reliance Home finance Date :- 6 Aug 2018 Course :- BE, MBA, Any Graduate, Any Post Graduate Branch :- All Branch Batch :- 2018,2017,2016 Reporting Time:- 9.30 AM Experience & Freshers both can apply

  More Detail
Current Event

डॉ पंकज मनोरिया ने हृदय रोगों की रोकथाम के लिए छः एस फॉर्मूला दिया
01-08-2018

भोपाल। तनावपूर्ण जीवनशैली और हृदय रोग पर राधारमण समूह संस्थानों में एक सेमिनार आयोजित किया गया था। इस संगोष्ठी में, जाने-माने हस्तक्षेप कार्डियोलॉजिस्ट डॉ। पंकज मनोरिया ने कहा, पिछले दशक में, गैर-स्वस्थ जीवनशैली के कारण शारीरिक और मानसिक तनाव का सामना करने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, और यह तनाव पुरानी हृदय रोगों में अनुवाद कर सकता है कोई भी उम्र । संगोष्ठी को संबोधित करते हुए, डॉ पंकज मनोरिया ने कहा कि यदि आपके जीवन के कारण आपकी जीवनशैली खराब हो रही है, तो यह अपने आप में एक खतरा है जो कई अन्य घातक समस्याओं का कारण बन सकता है। खराब जीवन शैली और तनाव कोलेस्ट्रॉल और रक्तचाप पर प्रत्यक्ष प्रभाव पड़ता है। डॉ। मनोरिया ने कहा कि अनियमित खाने के कारण, शरीर में कई पोषक तत्व कम हो जाते हैं। इसके कारण, शारीरिक और मानसिक तनाव दोनों उत्पन्न होते हैं जो तनाव हार्मोन के स्राव को बढ़ाते हैं: शरीर में एड्रेनालाईन और कोर्टिसोल। ये सभी चीजें एक साथ दिल के स्वास्थ्य को सीधे प्रभावित करती हैं। इस संगोष्ठी के दौरान, कॉलेज के छात्र और कर्मचारी उपस्थित थे, जिनके साथ डॉ। मनोरिया ने साझा किया कि, सबसे बुनियादी स्तर पर, तनाव हमारे शरीर की स्थिति या जीवन घटना से दबाव के प्रति प्रतिक्रिया है। उनमें क्या योगदान होता है सिक्स एस: नमक, चीनी, धूम्रपान, तनाव, संतृप्त खाद्य पदार्थ और सैद्धांतिक जीवनशैली। उन्होंने सलाह दी कि यदि हम इन छः एस को पार करते हैं, तो दिल की बीमारियों का खतरा बहुत कम हो सकता है।

  More Detail
Current Event

राधारमण ओपन कैम्पस में 17 विद्यार्थी एकेएम वैल्थ में शाॅर्टलिस्ट
25-07-2018

भोपाल। राधारमण समूह द्वारा हाल ही में देश की अग्रणी फायनेंशियल सर्विस कंपनी एकेएम वैल्थ मैनेजमेंट प्रायवेट लिमिटेड में 17 विद्यार्थी शाॅर्टलिस्ट किये गये हैं। बीई एवं एमबीए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस ओपन कैम्पस में प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कैम्पस में कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट से आए अधिकारियांे ने रिटन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू के जरिये विद्यार्थियों के साॅफ्ट स्किल्स, टेक्नीकल नाॅलिज और टीम वर्किंग योग्यता का आंकलन किया। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने शाॅर्टलिस्ट विद्यार्थियों को उनके चयन एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा है कि राधारमण समूह अपने साथ साथ प्रदेश के अन्य विद्यार्थियों के भविष्य की भी चिंता करता है। युवाओं को अच्छे रोजगार अवसर मिल सकें इस हेतु राधारमण समूह वर्षभर ओपन कैम्पसों का आयोजन करता रहता है। इन कैम्पसों के जरिये विद्यार्थियों को बड़ी संख्या में देश की दिग्गज कंपनियों में अच्छे पैकेज की नौकरियां मिल चुकी हैं।

  More Detail
Current Event

बीई सेकंड सेमेस्टर में राधारमण समूह के छात्रों का शानदार परीक्षा परिणाम
21-07-2018

भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में घोषित बीई सेकंड सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में राधारमण समूह के छात्रों का परीक्षाफल एकबार पुनः शानदार रहा। घोषित परीक्षा परिणामों के मुताबिक समूह के राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी एण्ड साइंस (आरआईटीएस) के कम्प्यूटर साइंस ब्रांच के गौरव कुमार 9.13 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्ट में समूह में टाॅप पर आए। आरआईटीएस की सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच आकाश नीखरा तथा इलेक्ट्रानिक्स ब्रांच के अविनाश कुशवाह ने 8.87 के समान एसजीपीए के साथ अपनी अपनी ब्रांच में टाॅप किया। मेकेनिकल इंजीनियरिंग के कुणाल सम्भारे 8.75 एसजीपीए के साथ अपनी अपनी ब्रांच के टाॅपर रहे। आईटी ब्रांच के इरशान अंसारी 8.27 तथा ईसी ब्रांच के दिव्यांश मिश्रा 8.2 एसजीपीए प्राप्त कर ब्रांच टाॅपर रहे। राधारमण इंजीनियरिंग काॅलेज (आरईसी) के मेकेनिकल इंजीनियरिंग के अभिषेक बावरिया 8.27 एसजीपीए के साथ काॅलेज की मेरिट लिस्ट में प्रथम आए। कम्प्यूटर साइंस के मोहित तिवारी 7.87 एसजीपीए के साथ ब्रांच टाॅपर रहे। सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच के धीरज कुमार 7.33 एसजीपीए तथा इलेक्ट्रानिक्स ब्रांच की प्रिया डेहरिया ने 7.07 एसजीपीए के साथ अपनी-अपनी ब्रांच में टाॅप किया आईटी ब्रांच की अभिलाषा चौधरी ने 7.4 एसजीपीए के साथ अपनी ब्रांच में टॉप किया। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि उनके समूह में मौजूद मैनिट जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से निकले उच्च शिक्षित एवं लंबा अनुभव रखने वाले फैकल्टी मेम्बर्स, विश्वस्तरीय कम्प्यूटर लैब व लायब्रेरी तथा आमंत्रित विशेषज्ञों के मार्गदर्शन के चलते वर्ष दर वर्ष आरजीपीवी के परीक्षा परिणामों में शानदार परीक्षा परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। इन्हीं परिणामों के चलते देश-विदेश की दिग्गज कंपनियां यहां वर्ष भर कैम्पस के लिए बड़ी संख्या में आती हैं तथा विद्यार्थियों को 24 लाख तक के उच्चतम पैकेज के हजारों रोजगार उपलब्ध कराती हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण के डायरेक्टर ने बैंकाक में पढ़ा शोध पत्र
18-07-2018

भोपाल। हाल ही में थाईलैण्ड के बैंकाक शहर में आयोजित 17वीं मेडीसिनल एण्ड फार्मास्युटिकल साइंसेस कांग्रेस में राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ आॅफ फार्मास्युटिकल साइंसेस के डायरेक्टर डाॅ. लवाकेश कुमार ओमरे ने अपना शोधपत्र पढ़ा। साथ ही उन्होंने इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस के संचालन में माॅडरेटर की भूमिका भी निभाई। डाॅ. ओमरे ने साॅलिड लिपिड नेनोपार्टिकल्स पर आधारित कन्ट्रोल्ड ड्रग डिलीवरी विषय पर किये गये अपने शोधकार्य को प्रस्तुत किया। विभिन्न देशों से आए शोधकर्ताओं ने उनके इस कार्य की प्रशंसा की व इसे विस्तार से समझा। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने डाॅ. ओमरे की इस उपलब्धि पर कहा कि अपनी फैकल्टीज की गुणवत्ता के चलते राधारमण समूह न केवल पूरे मध्यभारत अपितु दुनिया के अन्य देशों में भी ख्याति प्राप्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंचों से राधारमण समूह के विद्वान फैकल्टी मेम्बर्स को बुलावा समूह की स्थापित गरिमा व मानदण्डों को प्रदर्शित करता है।

  More Detail
Current Event

बीई छठवे सेमेस्टर में राधारमण समूह के शानदार परीक्षा परिणाम
16-07-2018

भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में घोषित बीई छठवे सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में राधारमण समूह का परीक्षाफल एकबार पुनः शानदार रहा। घोषित परीक्षा परिणामों के मुताबिक समूह के राधारमण इंजीनियरिंग काॅलेज (आरईसी) के मेकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के राहुल कुमार 8.94 एसजीपीए मेरिट लिस्ट में समूह में टाॅप पर आए। आरईसी के सिविल इंजीनियरिंग के अंकित सिंह 8.88 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे जबकि कम्प्यूटर साइंस की आफरीन खान 8.81 एसजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर आईं। ईएक्स ब्रांच के अजय कुमार 8.5 एसजीपीए के साथ ब्रांच टाॅपर रहे। राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी एण्ड साइंस (आरआईटीएस) के सिविल इंजीनियरिंग के ब्रांच के गुलशन कुमरा 8.81 एसजीपीए के साथ काॅलेज की मेरिट लिस्ट में प्रथम आए। मेकेनिकल इंजीनियरिंग के धनंजय कुमार तथा कम्प्यूटर साइंस के नितिन कुमार 8.75 एसजीपीए के साथ अपनी अपनी ब्रांच के टाॅपर रहे। ईएक्स ब्रांच के रजत केशरवानी 8.38 तथा आईटी ब्रांच के शैलेन्द्र मनकर 8 एसजीपीए प्राप्त कर ब्रांच टाॅपर रहे। इसी प्रकार ईसी ब्रांच में शुभम दुबे ने 8.06 एसजीपीए के साथ ब्रांच टाॅप की। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि उनके समूह में मौजूद मैनिट जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से निकले उच्च शिक्षित एवं लंबा अनुभव रखने वाले फैकल्टी मेम्बर्स, विश्वस्तरीय कम्प्यूटर लैब व लायब्रेरी तथा आमंत्रित विशेषज्ञों के मार्गदर्शन के चलते वर्ष दर वर्ष आरजीपीवी के परीक्षा परिणामों में शानदार परीक्षा परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। इन्हीं परिणामों के चलते देश-विदेश की दिग्गज कंपनियां यहां वर्ष भर कैम्पस के लिए बड़ी संख्या में आती हैं तथा विद्यार्थियों को 24 लाख तक के उच्चतम पैकेज के हजारों रोजगार उपलब्ध कराती हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण के ओपन कैंपसमें 7 विद्यार्थी आईटीएल में चयनित
02-07-2018

भोपाल। राधारमण समूह परिसर में देश की अग्रणी बेण्डसा निर्माता कंपनी आईटीएल इण्डस्ट्रीज द्वारा आयोजित ओपन कैम्पस में 7 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। यह कैम्पस वर्ष 2016 से 2018 तक के बैच के एमबीए विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था। कंपनी के ब्रांडिंग व प्रमोशन डिपार्टमेंट के लिए आयोजित इस कैम्पस में प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। दिन भर चले इस कैम्पस में कंपनी से आए अधिकारियों ने विद्यार्थियों की योग्यता का आंकलन कर 7 विद्यार्थियों को अंतिम रूप से चुना। चयनित विद्यार्थियों को जल्द ही कंपनी आॅफर लेटर प्रदान करेगी। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है। उन्होंने बताया कि कैम्पस प्लेसमेंट के मामले में राधारमण समूह पूरे मध्यभारत में कंपनियों की फेवरिट डेस्टीनेशन बना हुआ है। इसका कारण कंपनियों को यहां से मिल रहे योग्य व कर्मठ विद्यार्थी हैं। समूह द्वारा प्रथम वर्ष से ही विद्यार्थियों को इण्डस्ट्री की जरूरत के मुताबिक तैयार करने पर ध्यान दिया जाता है। इसके लिए जहां एक ओर राधारमण समूह परिसर में देश विदेश की दिग्गज कंपनियों के आला अधिकारियों व विशेषज्ञों को बुलाकर सेमीनार व इंटरेक्शन कराये जाते हैं बल्कि विद्यार्थियों को भी अग्रणी कंपनियों की विजिट कराकर इण्डस्ट्री की कार्यप्रणाली से अवगत कराया जाता है। साथ ही विद्यार्थियों की पर्सनालिटी व कम्युनिकेशन स्किल सहित उनकी भाषा पर पकड़ के लिए भी अलग से प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाती है।

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप में मनाया गया योग दिवस
21-06-2018

योग जितना जल्दी आरंभ करें उतना अच्छा: शशि सूद भोपाल। योग करना जितनी छोटी उम्र से आरंभ कर दिया जाये उतना ही अच्छा होता है। यह न केवल शरीर के प्रत्येक अंग को उर्जा से भर देता है बल्कि हमारे जीवन जीने की पद्धति को और बेहतर बना देता है। मुझे 35 वर्ष की उम्र में हड्डियों के जोड़ों की समस्या आर्थराइटिस हो गई थी। डाॅक्टरों का कहना था कि मैं अब ठीक नहीं हो पाउंगी और मुझे जिंदगी भर इस रोग के साथ रहना होगा। किंतु मैंने हार नहीं मानी और योग को अपनाया। आज 80 वर्ष की उम्र में मैं पूरी तरह फिट हूं और आर्थराइटिस का दूर-दूर तक नामोनिशान नहीं हैं। उक्त बात आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राधारमण समूह परिसर में आयोजित योग प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान योग साधना एवं वेलफेयर सेंटर से आईं योग विशेषज्ञा श्रीमती शशि सूद ने कही। दो घण्टे तक चले इस कार्यक्रम में राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना सहित समूह के सभी महाविद्यालयों के डायरेक्टर, प्राचार्य, प्रोफेसर व अन्य कर्मचारियों सहित विद्यार्थियों ने योगाभ्यास किया। इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि योग के वैज्ञानिक कसौटी पर खरे उतरने व इससे मिलने वाले लाभों इसके चलते अब पूरी दुनिया में अपनाया जा रहा है। इससे साधारण से लेकर जटिल रोगों तक का न केवल इलाज संभव होता है बल्कि व्यक्तित्व में भी निखार आता है। खासकर विद्यार्थियों को इसे अपनाने से एकाग्रता व अच्छी याददाश्त का फायदा मिलता है जो उन्हें परीक्षाओं से लेकर कैम्पस सिलेक्शन व जीवन में सफल होने जैसी सफलताएं अर्जित कराता है। इस अवसर पर श्री सक्सेना ने विद्यार्थियों को योग अपनाने का संकल्प भी दिलाया

  More Detail
Current Event

राधारमण कैंपस रातीबड़ भोपाल मैं इंटरनेशनल योगा दिवस
20-06-2018

राधारमण कैंपस रातीबड़ भोपाल मैं इंटरनेशनल योगा दिवस के अवसर पर सुबह 7:00 से 8:00 तक सामूहिक योगा का आयोजन किया जा रहा है राधारमण परिवार के सभी सदस्य आमंत्रित है

  More Detail
Current Event

राधारमण में टेलीशिया का ओपन कैम्पस, 23 विद्यार्थी शाॅर्टलिस्ट
19-06-2018

राधारमण में टेलीशिया का ओपन कैम्पस, 23 विद्यार्थी शाॅर्टलिस्ट भोपाल। पूरे मध्यभारत में इंजीनियरिंग या खासतौर पर कोर इंजीनियरिंग मैं सर्वाधिक प्लेसमेंट कराने वाले राधारमण ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर में हाल ही में देश की अग्रणी टेलीकाॅम सेवा प्रदाता कंपनी टेलीशिया नेटवक्र्स द्वारा ओपन कैम्पस का आयोजन किया गया। इस कैम्पस में कंपनी के ह्यूमन रिसोर्सेस डिपार्टमेंट से आए कंपनी अधिकारियों ने विद्यार्थियों की योग्यता का आंकलन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन के जरिये किया। इस कैम्पस में विभिन्न काॅलेजों के मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल सिविल और इलेक्ट्रॉनिक के डिप्लोमा व बीई के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कैम्पस के तीनों चरणों को सफलतापूर्वक पार करने वाले 23 विद्यार्थियों को कंपनी ने अंतिम चयन प्रक्रिया के लिये शाॅर्टलिस्ट किया है। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा है कि उनके समूह द्वारा किये जा रहे सतत प्रयासों के चलते प्रदेश के अन्य इंजीनियरिंग काॅलेजों के विद्यार्थियों को भी हजारों की संख्या में देश-विदेश की दिग्गज कंपनियों में शानदार पैकेजों पर नियुक्तियां दिलाने का कार्य राधारमण समूह कर रहा है। साथ ही क्लोज कैम्पस के जरिये समूह के विद्यार्थियों को भी 24 लाख तक के उच्चतम पैकेज पर नियुक्तियां दिलाई जा चुकी हैं। गुणवत्तायुक्त विद्यार्थियों की उपलब्धता के चलते आज राधारमण समूह दिग्गज कंपनियों का फेवरिट कैम्पस बन गया है।

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों ने एकबार फिर लहराया परचम
11-06-2018

राधारमण विद्यार्थियों ने एकबार फिर लहराया परचम भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) द्वारा बीई आठवे सेमेस्टर के लिए घोषित परीक्षा परिणामों में राधारमण ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूट्स के विद्यार्थियों ने एकबार पुनः अपनी श्रेष्ठता साबित की है। हर वर्ष शानदार परीक्षा परिणामों के लिए ख्यातिप्राप्त इस समूह के काॅलेज राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी एण्ड साइंस (आरआईटीएस) का परीक्षा परिणाम 85.56 रहा जबकि राधारमण इंजीनियरिंग काॅलेज (आरईसी) का 85.54 प्रतिशत रहा। घोषित परिणामों के मुताबिक समूह के राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी एण्ड साइंस की सीएस ब्रांच की छात्रा साम्भवी सुमन 9.38 न केवल काॅलेज बल्कि पूरे समूह में प्रथम आईं। वहीं ईसी ब्रांच की छात्रा रिमशा अजीम 9.25 एसजीपीए के दूसरे स्थान पर रहीं। इसी काॅलेज की मेकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच की छात्रा मृणालिनी शर्मा 9.13 एसजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर आईं। इसी प्रकार ईएक्स ब्रांच के विद्यार्थी विजय कुमार गुप्ता, सीई के मोहम्मद मिनहाज तथा आईटी के योगेन्द्र पाली क्रमशः 9.06, 9 व 8.5 एसजीपीए लेकर मेरिट लिस्ट शामिल रहे। राधारमण इंजीनियरिंग काॅलेज के धर्मेंन्द्र बिसेन (ईएक्स ब्रांच) तथा आयुषी जैन (ईसी ब्रांच) ने 9.13 का समान एसजीपीए पाकर मेरिट लिस्ट में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 8.94 के एसजीपीए के साथ कोमल कुमारी, अवधेश कुमार, अरूण यादव संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आए। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि समूह अपनी स्थापना के बाद से लगातार पढ़ाई की गुणवत्ता को विश्वस्तरीय बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। इस हेतु समूह में मैनिट व अन्य आईआईटी जैसे संस्थानों के वरिष्ठ और अनुभवी प्राध्यापकों की नियुक्ति से लेकर वल्र्ड क्लास लायब्रेरी व वर्कशाॅप आदि का इंतजाम किया गया है। साथ ही विद्यार्थियों को औद्योगिकी भ्रमणों तथा समूह परिसर में विभिन्न उद्योगों के विशेषज्ञों को आमंत्रित कर थ्योरी के साथ साथ प्रेक्टिकल अनुभव भी वर्ष भर प्रदान किये जाते हैं। इन्हीं सब प्रयासों का परिणाम है कि बीते अनेक वर्षों से समूह का परीक्षा परिणाम तो श्रेष्ठ रहता ही है बल्कि यहां का प्लेसमेंट भी शानदार बना हुआ है।

  More Detail
Current Event

MYFM द्वारा राधारमण ग्रुप को एक्सीलेंट इन कैंपस प्लेसमेंट के अवार्ड से सम्मानित
09-06-2018

भोपाल के नंबर वन रेडियो MYFM द्वारा राधारमण ग्रुप को एक्सीलेंट इन कैंपस प्लेसमेंट के अवार्ड से सम्मानित किया गया इस अवसर पर राधारमण ग्रुप के सभी सदस्यों को एवं विशेष रूप से प्लेसमेंट टीम को बधाई देता हूं चेयरमैन राधारमण सक्सेना

  More Detail
Current Event

राधारमण में होंगे सुजलान एनर्जी के ओपन व पूल कैम्पस
28-05-2018

भोपाल। तेजी से विकसित हो रहे सोलर व विंड पावर के क्षेत्र में कार्यरत देश की अग्रणी कंपनी सुजलान राधारमण ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूट्स में 1 व 2 जून को ओपन व पूल कैम्पस के लिए आ रही है। कंपनी 1 जून को वर्ष 2017-18 बैच कें इलेक्ट्रिकल ब्रांच के डिप्लोमा फ्रेशर्स के लिए ओपन कैम्पस आयोजित करेगी। वहीं 2 जून को कंपनी का पूल कैम्पस आयोजित होगा जिसमें बीई इलेक्ट्रिकल ब्रांच के वर्ष 2017-18 के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। इसके अतिरिक्त कंपनी 2 से 6 वर्ष तक का अनुभव रखने वाले बीई व डिप्लोमा उम्मीदवारों को लेटरल एंट्री के जरिये रोजगार का मौका देगी। इन कैम्पसों में शामिल होने के लिए विद्यार्थी मोबाइल क्रमांक 8959000094 अथवा 9425609712 या संस्था की वेबसाइट राधारमण भोपाल डॉट कॉम पर संपर्क कर सकते हैं। राधारमण ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा है कि उनका संस्थान न सिर्फ विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय शिक्षा दिलाने में अग्रणी है बल्कि उनकी पढ़ाई पूरी होने तक उन्हें विश्वस्तरीय कंपनियों में अच्छे पैकेज पर रोजगार दिलाने के लिए भी पूरे मध्यभारत में जाना जाता है। अच्छे स्किल्स रखने वाले विद्यार्थियों की उपलब्धता के चलते देश व दुनिया की तमाम कंपनियां बड़ी संख्या में अपने लिये योग्य उम्मीदवार ढूंढने राधारमण समूह आती हैं। समूह द्वारा आयोजित कैम्पसों मेें हजारों विद्यार्थियों को 24 लाख रूपये तक के पैकेज पर दिग्गज कंपनियों में नौकरियां मिल चुकी हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण समूह के 15 विद्यार्थी चांसलर स्कालरशिप से सम्मानित भोपाल।
11-04-2018

राधारमण समूह के 15 विद्यार्थी चांसलर स्कालरशिप से सम्मानित भोपाल। राधारमण समूह के इंजीनियरिंग एवं फार्मेसी विषयों के 15 विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित चांसलर स्कालरशिप से सम्मानित किया गया है। यह स्काॅलरशिप पूरे मध्यप्रदेश में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) परीक्षा परिणामों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को दी जाती है। इन विद्यार्थियों में कम्प्यूटर साइंस की दीपाली ठाकरे, हर्षित राज, अंशु बेनीवाल, मंजिष्ठा राय, मनीषा सिंह, साम्भावी सुमन, तथा द्विविजा चैधरी, मेकेनिकल इंजीनियरिंग के सौरभ चतुर्वेदी व अंकित द्विवेदी, सिविल इंजीनियरिंग की करूणा मुदगल व अखिलेश कुमार साहू, इलेक्ट्राॅनिक्स एण्ड कम्युनिकेशंस के रितेश रंजन, इलेक्ट्राॅनिक्स के सूरज गेहाने तथा फार्मेसी की ईशा लिंगायत व पूनम शर्मा शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि ईशा लिंगायत व साम्भावी सुमन को पूर्व में आरजीपीवी आॅडिटोरियम में आयोजित समारोह में प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन द्वारा सम्मानित किया गया था। शेष बचे विद्यार्थियों को विगत दिवस समूह परिसर में आयोजित समारोह में समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना द्वारा चांसलर सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने इस अवसर पर समूह के फैकल्टी मेम्बर्स के मार्गदर्शन व विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत को श्रेय देते हुए कहा कि अपनी स्थापना के बाद से ही समूह विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय शिक्षण व प्रशिक्षण सुविधाएं व इण्डस्ट्री एक्स्पर्ट्स का मार्गदर्शन सतत रूप से प्रदान करते आ रहा है। यही वजह है कि समूह के विद्यार्थी न केवल परीक्षा परिणामों व शैक्षिक प्रतियोगिताआंे में अपना परचम लहराते आ रहे हैं बल्कि प्लेसमेंट के क्षेत्र में भी उन्हें बड़ी कंपनियों में शानदार पैकेज पर चयनित होने के अवसर बड़ी संख्या में प्राप्त हो रहे हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण में वर्कशॉप, स्टूडेंट्स ने सीखे फोटोग्राफी के गुर
17-04-2018

राधारमण में वर्कशॉप, स्टूडेंट्स ने सीखे फोटोग्राफी के गुर भोपाल, राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन हुआ, जिसमें स्टूडेंट्स को फोटोग्राफी की तकनीकी बारीकियों और उससे जुड़े करियर विकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। राधारमण समूह की ट्रेनिंग ऐंड प्लेसटमेंट ई-सेल और भोपाल कैमरा क्लब ने मिलकर यह वर्कशॉप आयोजित की। भोपाल कैमरा क्लब की ओर से श्री सैयद शाह पाशा और रजनीश खरे ने फोटोग्राफी में अपनी विशेषज्ञता और अनुभव से स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन किया और उन्हें फोटोग्राफी और कैमरा के विभिन्न प्रकारों के साथ-साथ, फोटो खींचने के हुनर को तराशने से संबंधित जरूरी टिप्स भी दिए। वर्कशॉप के शुरूआती सत्र में शहर के जाने-माने फोटोग्राफर सैयद शाह पाशा ने स्टूडेंट्स को बताया कि फोटोग्राफी कई प्रकार की होती है; जैसे कि नेचर, वाइल्डलाइफ, प्रोडक्ट, अडवेंचर और मॉडलिंग आदि। उन्होंने खास जोर देते हुए कहा कि फोटोग्राफी अब धीरे-धीरे एक प्रोफेशनल टेक्निकल स्किल का रूप लेती जा रही है और जिन युवाओं को क्रिएटिविटी से लगाव है, उनके पास फोटोग्राफी के हुनर को सीखने का एक अच्छा विकल्प है। वर्कशॉप के दूसरे सत्र में, रजनीश खरे ने कैमरे की बनावट और उसकी फंक्शनिंग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को: अल्ट्रा वाइड ऐंगल (फिश आई), वाइड ऐंगल,स्टैंडर्ड, शॉर्ट टेलिफोटो आदि लेंसों के बारे में जानकारी दी और बताया कि किस किस्म की फोटोग्राफी के लिए कौन सा लेंस सबसे उपयुक्त रहता है। भोपाल कैमरा क्लब के दोनों ही एक्सपर्ट्स ने अपने संबोधन के बाद, फोटोग्राफी के संबंध में विद्यार्थियों के जिज्ञासाओं को शांत करते हुए, उनकी सभी सवालों के जवाब दिए। राधारमण समूह के चेयरमैन श्री आर. आर. सक्सेना भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। उन्होंने दोनों ही मेहमान वक्ताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि युवाओं के लिए फोटोग्राफी अब सिर्फ शौक नहीं रह गई है, बल्कि क्रिएटिव फील्ड में करियर बनाने के लिए एक अच्छा विकल्प बन चुकी है।

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों ने जाना कैसे बनते हैं एंटरप्रेन्यर
10-04-2018

राधारमण विद्यार्थियों ने जाना कैसे बनते हैं एंटरप्रेन्यर देश के जाने माने साइंटिस्ट व भारत सरकार के टेक्नालाॅजी डेवलपमेंट प्रोग्राम एण्ड पाॅलिसी रिसर्च, डिपार्टमेंट आॅफ साइंस एण्ड टेक्नालाॅजी के एडवायजर व हेड डाॅ. नीरज शर्मा ने सेमीनार में सिखाईं बारीकियां विद्यार्थियों को केवल सरकारी नौकरी पाने के बारे में नहीं सोचना चाहिए। आज के दौर में प्रायवेट सेक्टर में कहीं ज्यादा पैसा और नाम कमाने के अवसर मौजूद हैं। जो व्यक्ति इन मौकों को पहचान लेता है वह बहुत कम समय में बड़े मुकाम हासिल कर लेता है। उक्त बात आज राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के ई सेल द्वारा आयोजित वर्तमान समय में एंटरप्रेन्यशिप विषय पर आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करते हुए भारत सरकार के टेक्नालाॅजी डेवलपमेंट प्रोग्राम एण्ड पाॅलिसी रिसर्च, डिपार्टमेंट आॅफ साइंस एण्ड टेक्नालाॅजी के एडवायजर व हेड डाॅ. नीरज शर्मा ने कही। इस सेमीनार में समूह के विभिन्न कालेजों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। डॉ. शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को निकट भविष्य में एक प्रभावी वर्कफोर्स की भूमिका अदा करनी है, जिसके लिए उन्हें अभी से कमर कसनी होगी। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने स्किल बढ़ाने पर खास ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने सलाह दी कि विद्यार्थियों को सिर्फ सरकारी नौकरी के बारे में ही नहीं सोचना चाहिए प्राइवेट सेक्टर में भी अपार संभावनाएं हैं और जरूरत है तो बस सही मौकों को पहचानने और उन्हें भुनाने की। सरकार, स्टार्टअप इंडिया योजना के तहत लोन मुहैया करा रही है और अगर विद्यार्थियों के पास कोई पुख्ता आइडिया और उन्हें खुद पर भरोसा है तो वे सरकारी योजनाओं का आसानी से लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर राधारमण समूह के निदेशक डॉ. जे एल राणा और रिसर्च एंड डिवेलपमेंट डायरेक्टर पी. के. लहरी भी सेमिनार के दौरान उपस्थित रहे। डॉ. राणा ने कहा कि एंटरप्रेन्यशिप का प्रचलन पिछले कुछ वक्त में तेजी से बढ़ा है और ऐसे में विद्यार्थी पूरे उत्साह के साथ तरह-तरह के आइडियाज पर काम करते रहते हैं, लेकिन विद्यार्थियों को सही आइडिया पर पैसा और समय खर्च करने से पहले उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है और इसलिए भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे।

  More Detail
Current Event

राधारमण में इंडस्ट्रियल कंट्रोल सिस्टम पर 15 दिवसीय वर्कशॉप संपन्न
09-04-2018

राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के विद्यार्थियों के लिए ऑटोमेशन इन पीएलसी स्काडा और इन्सट्रूमेशन विषय पर 15 दिवसीय सेमिनार आयोजित कराया गया। भारत सरकार के राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के तत्वाधान में सॉफकॉन प्रशिक्षण केंद्र के सहयोग से इस कार्यशाला का आयोजन हुआ। वर्कशॉप के दौरान, विद्यार्थियों को इंडस्ट्रियल कंट्रोल में इस्तेमाल होने वाली पीएलसी डिवाइसों (हार्डवेयर सिस्टम) और स्काडा सॉफ्टवेयर सिस्टम के उपयोग और महत्व की बारीकियां बताई गईं। साथ ही, विद्यार्थियों को इन सिस्टम्स के इस्तेमाल का विधिवत प्रशिक्षण भी दिया गया। वर्कशॉप ट्रेनिंग के दौरान सॉफकॉन के प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों की मदद की और उन्हें मॉडलिंग की नई-नई तकनीकों का प्रशिक्षण दिया। सॉफकॉन की तरफ से चार कुशल प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों को कम्प्यूटेशन, पीएलसी और स्काडा की ऑपरेटिंग का प्रशिक्षण दिया। विद्यार्थियों ने सीखा कि इंडस्ट्रीज में ऑटोमेशन के लिए किन-किन हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर सिस्टमों का इस्तेमाल होता है और उनकी ऑपरेटिंग कैसे की जाती है। साथ ही, विद्यार्थियों ने मॉडलिंग की नई तकनीकों के बारे में भी जानकारी हासिल की, जिसमें सबसे प्रमुख तकनीक थी, रेसपी तकनीक। प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों को बताया कि इस महत्वपूर्ण तकनीक का इस्तेमाल मुख्य रूप से फूड प्रोसेसिंग कंपनियों में इनडेक्स तैयार करने और बैचिंग की प्रक्रिया में होता है। राधारमण समूह के चेयरमैन श्री आर. आर. सक्सेना ने प्रशिक्षकों को अपना महत्वपूर्ण समय और विद्यार्थियों को उम्दा प्रशिक्षण देने के लिए विशेष धन्यवाद दिया। इस ऑटोमेशन वर्कशॉप के लिए प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए। श्री सक्सेना ने कहा कि प्रतिभागियों के अंदर सीखने की ललक देखकर उन्हें बेहद खुशी हुई और भविष्य में इस तरह की उपयोगी कार्यशालाओं के आयोजन के लिए उनका आत्मविश्वास और भी बढ़ गया।

  More Detail
Current Event

राधारमण के विद्यार्थियों ने सीखा, छोटे-छोटे नुस्खों से कैसे रहें स्वस्थ
05-04-2018

राधारमण के विद्यार्थियों ने सीखा, छोटे-छोटे नुस्खों से कैसे रहें स्वस्थ राधारमण में स्वस्थ जीवनशैली विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ राधारमण ग्रुप में आरोग्य भारती का विशेष सेमिनार छात्रों को DrAshokKumarVarshney राष्ट्रीय संगठन सचिव ने किया संबोधित भोपाल, 5 अप्रैल, 2018। राधारमण इंस्टीट्यूट में आज स्वस्थ जीवनशैली विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ। व्याख्यान में आरोग्य भारती नामक संगठन के प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों और फैकल्टी समेत सभी को एक बेहतर और स्वस्थ जीवनशैली के निर्माण से जुड़ीं कई महत्वपूर्ण बातें बताईं और छोटे-छोटे मगर बड़ी उपयोगिता रखने वाले टिप्स भी दिए, जैसे कि सुबह की शुरूआत गर्म पानी के सेवन से करनी चाहिए; भोजन के बाद फलों का सेवन हानिकारक हो सकता है, आदि। संस्था ने अपनी मुहिम का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए संदेश दिया कि हम प्रकृति के जितना निकट रहेंगे, उतने ही स्वस्थ रहेंगे। संस्था की ओर से संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता और संगठन के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अशोक वार्ष्णेय ने कहा कि दैनिक जीवन में छोटे-छोटे नियमों के अनुसरण से बड़े-बड़े रोगों से दूर रहा जा सकता है। डॉ. वार्ष्णेय ने बताया कि व्यक्ति को विरुद्ध आहारों जैसे कि ठंडे और गरम आहारों को साथ ग्रहण करने से बचना चाहिए। उन्होंने बताया कि रात में दही का सेवन, घी और शहद का साथ में सेवन आदि वर्जित हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि रात में सोने से कम से कम 2 घंटे पहले भोजन कर लेना चाहिए और सुबह के खाने के बाद तेजी से नहीं टहलना चाहिए। युवाओं को खास संदेश देते हुए उन्होंने टीवी और मोबाइल फोन पर कम से कम समय खर्च करने की सलाह दी और पढ़ाई या अन्य कामों के दौरान अपने शरीर की स्थिति या पॉस्चर को सीधा रखने का सुझाव दिया। योग और ध्यान की महत्ता पर चर्चा करते हुए उन्होंने मानसिक शांति की प्राप्ति के लिए विधिवत योगाभ्यास करने के लिए कहा। राधारमण समूह के चेयरमैन श्री आर. आर. सक्सेना और समूह के निदेशक डॉ. जे. एल. राणा भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे। दोनों ही गणमान्य अतिथियों ने आरोग्य भारती के डॉ. अशोक वार्ष्णेय एवं मिहिर कुमार झाको स्मृति चिह्न भेंट किया। धन्यवाद ज्ञापन देते हुए श्री सक्सेना ने कहा कि आजकल की तनावपूर्ण जीवनशैली में देश की युवा पीढ़ी को योग, ध्यान और प्राकृतिक माध्यमों से जीवनशैली को स्वस्थ रखने का संदेश देना महत्वपूर्ण है। इस जिम्मेदारी का भान रखते हुए राधारमण समूह भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों के लिए प्रयासरत रहेगा,

  More Detail
Current Event

Expert lecture on Healthy Life Style
04-04-2018

Expert lecture on Healthy Life Style will be delivered by Dr Shree Ashokji Varshney at #RITS seminar hall from 11:30 am, tomorrow on 5th April 2018. All faculty members, not busy taking class or other assigned work, are invited to attend the lecture.

  More Detail
Current Event

राधारमण विहान के समापन अवसर पर आरजीपीवी कुलपति बोले शिक्षक.विद्यार्थी का रिश्ता पतंग डोर जैसा
28-03-2018

विद्यार्थीऔर शिक्षक का संबंध पतंग और उसकी डोर के समान होता है। आकाश में उड़ती पतंग की डोर शिक्षक के हाथों में होती है। यदि यह डोर टूट जाए तो पतंग दिशाहीन होकर गगन में घूमती रहती है और यदि डोर सधी रहे तो पतंग ऊंचाइयों को छूती है।् उक्त विचार राजीव गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुनील कुमार गुप्ता ने राधारमण समूह के वार्षिकोत्सव विहान 2018 के समापन समारोह के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। समारोह के मुख्य अतिथि रहे डॉ. गुप्ता ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में शिक्षकों की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही उन्होंने समूह के मेधावी विद्यार्थियों को उनकी विभिन्न उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत भी किया। डॉ. गुप्ता ने विहान 2018 में आर्ट विला श्रेणी के अंतर्गत हुई मेहंदी, फेस पेंटिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट और पोस्टर मेकिंग जैसी रचनात्मक प्रतियोगिताओं की तारीफ की और इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना भी की। आर्ट विला की थीम हमारी संस्कृति और हमारी विरासत और प्रदर्शन से जाहिर राधारमण के विद्यार्थियों की सोच पर विशेष टिप्पणी देते हुए उन्होंने कहा आर्ट विला में आपने और आपकी टीम ने संदेश दिया कि स्वर्ग और नरक दोनों ही धरती पर हैं। बस हमें चुनाव करना होता है कि हमें स्वर्ग का हकदार बनना है या नरक का। समापन समारोह में उपस्थित राधारमण समूह के चेयरमैन श्री आर आर सक्सेना ने राजीव गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि राधारमण समूह हमेशा से ही विद्यार्थियों की रचनात्मकता को बढ़ावा देता रहा है और इस तरह के आयोजन कराता रहा है। उन्होंने भविष्य में भी क्रिएटिविटी को निखारने वाली गतिविधियों के आयोजन का आश्वासन दिया।

  More Detail
PREV 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 NEXT