Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events Detail

  • Current Events

    Apex Lab Placement News
  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition


Title : राधारमण के छात्र तनुज ने बनाया मोडिफाइड ग्रीन-हाउस ड्रायर छात्र के इस प्रोजेक्ट पर 3 र
Details : राधारमण के छात्र तनुज ने बनाया मोडिफाइड ग्रीन-हाउस ड्रायर छात्र के इस प्रोजेक्ट पर 3 रिसर्च पेपर इंटरनेशनल जनरल में पब्लिश हो चुके हैं भोपाल। राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के थर्मल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स ने हाल ही एक ऐसा सोलर ग्रीन-हाउस ड्रायर तैयार किया है, जो ओपन एयर ड्रायर और वर्तमान ड्रायर की तुलना में कई गुना अधिक कारगर है। राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो. अजय सिंह और डॉ. विशाल गुप्ता के मार्गदर्शन में यह मोडिफाइड ग्रीन हाउस ड्रायर तैयार किया एमई सोलर इंजीनियरिंग के स्टूडेंट तनुज कुमार साहू ने। ने बताया, उनका मोडिफाइड ग्रीन-हाउस ड्रायर भोपाल के लॉन्गीट्यूड के हिसाब से तैयार किया गया है। ड्रायर की छत को इस तरह से कोण पर तिरछा किया गया है कि पूरे दिन सामान्य तापमान की तुलना में ड्रायर के भीतर अधिक गर्मी रहे। साथ ही, मोडिफाइड ड्रायर में ह्यूमिडिटी को कम करने के लिए भी खास काम किया है। तनुज का मोडिफाइड ड्रायर सामान्य ड्रायर की तुलना में आलू के चिप्स को 1 घंटे पहले सुखाने की क्षमता रखता है। साथ ही, यह चारों ओर से बंद होने के कारण ओपन ड्राय करने के तरीके से ज्यादा सेफ है। इसमें इंनसेक्ट और डस्ट के आने का खतरा भी नहीं रहता। इस तकनीक का उपयोग ग्रामीण क्षेत्रों में एग्रीकल्चरल ड्रायर के तौर पर किया जा सकता है। राधारमण ग्रुप के चेयरमैन आरआर सक्सेना ने बताया की छात्र के इस प्रोजेक्ट पर 3 रिसर्च पेपर इंटरनेशनल जनरल में पब्लिश हो चुके हैं छात्र की इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा भविष्य में इस प्रकार के प्रोजेक्ट के लिए छात्रों को सदैव प्रोत्साहित किया जाएगा.

 

 राधारमण के छात्र तनुज ने बनाया मोé - 18-10-2016                


 राधारमण के छात्र तनुज ने बनाया मोé - 18-10-2016                


 राधारमण के छात्र तनुज ने बनाया मोé - 18-10-2016                


 राधारमण के छात्र तनुज ने बनाया मोé - 18-10-2016                


 राधारमण के छात्र तनुज ने बनाया मोé - 18-10-2016                


 राधारमण के छात्र तनुज ने बनाया मोé - 18-10-2016