Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

राधारमण नोडल क्रिकेट का आगाज
04-12-2019

राधारमण नोडल क्रिकेट का आगाज पहला लीग मैच सिस्टेक आर ने जीता भोपाल। राधारमण समूह परिसर के क्रिकेट मैदान पर आज प्रतिष्ठित आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट का आगाज हुआ। दस दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामंेट का शुभारंभ आज राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने भाग ले रही टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर टीमों ने अपने-अपने काॅलेजों के झंडे लेकर मैदान के चारों ओर चक्कर लगाकर अपनी आमद दर्ज कराई। राधारमण समूह के ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे एल राणा एवं डायरेक्टर अनुराग जैन इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे। टूर्नामेंट का पहला लीग मुकाबला सिस्टेक आर और ट्रिनिटी समूह के बीच हुआ जिसमें सिस्टेक आर ने टाॅस जीतकर पहले बाॅलिंग करने का निर्णय लिया। ट्रिनिटी की टीम की ओर से राहुल कुमार ने सर्वाधिक 38 रन बनाये। उन्होंने यह स्कोर 24 बालों का मुकाबला कर तीन चैकों और दो छक्कों की मदद से खड़ा किया। दूसरे सफल बल्लेबाज रविशंकर रहे जिन्होंने 10 बालों पर 8 रन बनाए। सिस्टेक की ओर से सिद्धार्थ परेती 2 ओवर में 10 रन देकर 1 विकिट लिया तो वहीं अभिषेक मिश्रा ने 1 ओवर में 11 रन देकर 1 विकिट झटका। ट्रिनिटी ने 8 ओवर पर 3 विकिट के नुकसान पर 63 रन बनाए। इसके जवाब में सिस्टैक आर की टीम ने 6.1 ओवर मे 1 विकिट पर 64 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। टीम की ओर से केसर अली ने 14 बालों पर 1 चैका व 2 छक्कों की मदद से 29 रन बनाए। दूसरे बल्लेबाज धीरज सिंह ने 21 बालों मे 4 चैकों की मदद से 26 रन का स्कोर खड़ा किया। केसर अली को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया।

  More Detail
Current Event

4 दिसम्बर को होगा राधारमण नोडल क्रिकेट का आगाज
30-11-2019

4 दिसम्बर को होगा राधारमण नोडल क्रिकेट का आगाज भोपाल। राधारमण समूह के क्रिकेट मैदान पर 4 दिसम्बर को राज्यस्तरीय आरजीपीवी.राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज होगा। हर वर्ष आयोजित होने वाले इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट में भोपाल नोडल के विभिन्न इंजीनियरिंग काॅलेजों की 26 टीमें शिरकत करेंगी। क्वालिफाइंग राउंड से लेकर मेगा फिनाले तक यह टूर्नामेंट लगभग 10 दिनों तक क्रिकेट का रोमांच पैदा करेगा। इस टूर्नामेंट में 20ः20 फार्मेट में अंतरराष्ट्रीय नियमों के मुताबिक मैच खेले जाएंगे। एक दशक से अधिक समय से राधारमण समूह को इस टूर्नामेंट को कराने का गौरव प्राप्त है। टूर्नामेंट के अंत में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। राधारमण इंजीनियरिंग काॅलेज के स्पोर्ट्स आॅफिसर मयंक सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट के लिए अभी भी रजिस्टेªशन खुले हैं और जो टीमें इसमें भाग लेना चाहती हैं वे 3 दिसम्बर शाम पांच बजे तक दूरभाष क्रमांक 7987136426 पर संपर्क कर सकते हैं। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद गतिविधियां न केवल शारीरिक दृष्टि से हमारी मदद करती हैं बल्कि हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर भी इनका बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। खेल हमें अनुशासित रहने और टीम भावना की दिशा में मदद करते हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण समूह में मना संविधान दिवस
26-11-2019

राधारमण समूह में मना संविधान दिवस भोपाल। प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला संविधान दिवस आज राधारमण समूह में समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर भारतीय संविधान से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। इन गतिविधियों में लघु नाटक, प्रश्नोत्तरी एवं सेमीनार प्रमुख थे। कार्यक्रम के आरंभ में राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने विद्यार्थियों को संविधान निर्माण से जुड़ी रोचक जानकारियां दी एवं विद्यार्थियों को संविधान पालन की शपथ दिलाई। श्री सक्सेना ने बताया कि 70 साल पहले आज ही के दिन वर्ष 1949 में भारतीय संविधान अस्तित्व में आया था जिसे 26 जनवरी 1950 का औपचारिक रूप से लागू कर दिया गया था। साथ ही इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना को भी पढ़ा गया। इस दिवस की तैयारी कर आए विद्यार्थियों ने संविधान से जुड़े विभिन्न तथ्यों पर आधारित पैम्फलेट भी बांटे। दिन भर आयोजित हुई गतिविधियों में विद्यार्थियों को भारतीय संविधान में निहित मूल्यों व एक नागरिक के रूप में कर्तव्यों आदि की जानकारी दी गई। इस दौरान डाॅ. भीमराव अंबेडकर के जीवन व उनके कार्यों की चर्चा भी की गई।

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद काॅलेज द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित
25-11-2019

राधारमण आयुर्वेद काॅलेज द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित भोपाल। राधारमण आयुर्वेद काॅलेज एवं सिद्धार्थ नेत्र चिकित्सालय द्वारा काॅलेज परिसऱ में एक निशुल्क नेत्र रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. आर.के. गुप्ता, डाॅ. एम के नाहर,डाॅ. संदीप रजक तथा डाॅ. गायत्री तेलंग के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में ग्रामीणों एवं राधारमण समूह के विभिन्न महाविद्यालयों के फैकल्टी मेम्बर्स व विद्याार्थियों की आंखों की जांच की गई एवं आवश्यक परामर्श व दवाएं वितरित की गईं। इस अवसर पर चिकित्सकों ने बताया कि खेती-बाड़ी के कामों में प्रयुक्त होने वाली कीटनाशक दवाओं एवं अन्य हानिकारक तत्वों के आंखों में चले जाने से बड़ी संख्या में ग्रामीणजन आंखों की समस्याओं से ग्रसित हो जाते हैं। साथ ही अपने खानपान में विटामिन व जरूरी पोषक तत्वों की कमी भी उन्हें मोतियाबिंद एवं कमजोर नेत्रज्योति जैसी बीमारियों का शिकार बनाती है। उल्लेखनीय है कि राधारमण समूह द्वारा समय-समय पर विभिन्न बीमारियों के निदान एवं परामर्श हेतु निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षणों का आयोजन वर्ष भर किया जाता है। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि आंखें मानव शरीर का अत्यधिक महत्वपूर्ण अंग है। इनके बिना हमारे जीवन में अंधकार हो सकता है। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि हम खानपान के साथ साथ आंखों की सुरक्षा के लिए धूप के चश्में आदि का इस्तेमाल करें।

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद काॅलेज ने लगाया मधुमेह जांच शिविर
15-11-2019

राधारमण आयुर्वेद काॅलेज ने लगाया मधुमेह जांच शिविर भोपाल। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर राधारमण आयुर्वेद काॅलेज द्वारा अमरपुरा गांव मे एक स्वास्थ्य जागरूकता एवं जांच शिविर आयोजित किया गया। विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस शिविर में 200 से अधिक ग्रामीणों की जांच की गई। इस शिविर में बड़ी संख्या में ऐसे मामले भी सामने आए जिसमें लोग डायबिटिज के पूर्व की स्थिति में पाये गए। ऐसे ग्रामीणों को चिकित्सकों ने खानपान व्यायाम संबंधी कुछ ऐसे उपाय बताये जिन्हें अपनाकर वे डायबिटीज का रोगी होने से बच सकते हैं। वहीं दूसरी ओर बहुत से मामलों में वे ग्रामीण भी मिले जिन्हें डायबिटीज हो चुकी है किंतु जागरूकता के अभाव में वे इससे अनभिज्ञ थे। ऐसे लोगों को चिकित्सकों ने विशेष परामर्श प्रदान कर अपनी शुगर को नियंत्रित रखने की सलाह दी। इसके अतिरिक्त शिविर में अन्य रोगों से ग्रस्त मरीज भी पाये गए जिन्हें विशेषज्ञों ने उचित मार्गदर्शन प्रदान किया। इस शिविर में जिन चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं उनमें डाॅ. हर्षद सालुखे, डाॅ. संदीप कुमार रजक, डाॅ. मेघा मनोहर चावरे, डाॅ. विकी पाटिल, डाॅ. राहुल खन्ना, डाॅ. विजय कुमार राजपूत शामिल थे। इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि मधुमेह एक विश्वव्यापी बीमारी है जिससे विश्व की एक बड़ी आबादी ग्रस्त है। यह बीमारी चुपचाप व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करती है तथा इसे साइलेंट किलर भी माना जाता है। चूंकि इसके लक्षण बड़े सामान्य होते हैं इसलिए आमतौर पर लोग इसके इलाज में देरी कर जाते हैं और ये बीमारी फिर उनका आजीवन पीछा नहीं छोड़ती। उन्होंने कहा कि हम अपने खानपान, व्यवस्थित दिनचर्या और तनाव को कम करके इस बीमारी से काफी हद तक बच सकते हैं। किंतु अगर कोई फिर भी इसकी चपेट में आता है तो उस व्यक्ति को डाॅक्टरों की सलाह और खानपान पर पूरा ध्यान देना चाहिए ताकि यह बीमारी जीवन के लिए खतरा न बन सके।

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद काॅलेज में मनाया गया राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस
25-10-2019

राधारमण आयुर्वेद काॅलेज में मनाया गया राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण आयुर्वेद काॅलेज में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस एवं धनवन्तरि जयंती-धनतेरस आयुर्वेद के जनक भगवान धनवंतरी की पूजा व अर्चना के साथ मनाया गया। काॅलेज की अधीक्षक डाॅ. गायत्री तैलंग,ग्रुप डायरेक्टर डॉ राणा सहित सभी डायरेक्टर सहित काॅलेज के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी इस पूजा में शामिल हुए। इस अवसर पर काॅलेज परिसर में विशेष साज-सज्जा की गई। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने इस अवसर पर कहा कि आयुर्वेद दुनिया की सबसे प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति में से एक है। इस पद्धति में बीमारी के उपचार के साथ साथ बीमारी से बचाव एवं स्वस्थ जीवनशैली पर बहुत ध्यान दिया जाता है। भगवान धनवंतरी को आयुर्वेद का जनक माना जाता है राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर उनकी पूजा कर हम सभी उनसे स्वास्थ्य व समृद्धि की कामना करते हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद काॅलेज ने ग्रामीणों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
21-10-2019

राधारमण आयुर्वेद काॅलेज ने ग्रामीणों का किया स्वास्थ्य परीक्षण भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण आयुर्वेद मेडीकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ग्राम सरवर,आमला, बड़झिरी व झागरिया खुर्द, में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। अलग-अलग दिनों में आयोजित इस शिविर में कुल 500 से अधिक ग्रामीणों का परीक्षण किया गया। इन शिविरों में प्रमुख रूप से पेट, डायबिटीज तथा मौसमी बीमारियों का परीक्षण किया गया। डाॅ. गायत्री तैलंग के नेतृत्व में गये चिकित्सकों के दल में डाॅ. राशि, डाॅ. रोहित , पैथालाॅजिस्ट धनपत व फार्मासिस्ट कृष्णा कुमार मालवीय व हंसराज मगरे प्रमुख रूप से शामिल थे। परीक्षण शिविरों में आए रोगियों को चिकित्सकों ने निशुल्क दवाइयां वितरित की तथा खानपान सहित जीवनशैली से जुड़ी सलाह दी ताकि बीमारियों का सही उपचार व नियंत्रण किया जा सके। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि समूह की सामाजिक उत्तरदायित्व की जिम्मेदारी के तहत राधारमण आयुर्वेद मेडीकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ऐसे शिविरों का आयोजन समय-समय पर आसपास के गांवों में किया जाता है ताकि वहां रह रहे ग्रामीणों को अपने ही गांव में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। साथ ही चिकित्सीय दल द्वारा आमजनों को दी जाने वाली स्वास्थ्य संबंधी हिदायतों से बीमारी से बचाव के प्रति जागरूकता भी फैलती है। इन उपायों को अपनाने से ग्रामीणजन अपने स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल कर पाते हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमणमें पांच दिवसीय 4 जी ट्रेनिंग आरंभ
14-10-2019

राधारमणमें पांच दिवसीय 4 जी ट्रेनिंग आरंभ भोपाल। राधारमण समूह में आज से वर्किंग इंजीनियर्स तथा विद्यार्थियों के लिए पांच दिवसीय शाॅर्ट टर्म 4 जी टेक्नालाॅजी प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ हुआ। इस कार्यक्रम में आईआईटी, एनआईटी तथा उद्योग जगत के दिग्गज विशेषज्ञ आज के दौर में उद्योगों में इस्तेमाल हो रही टेक्नालाॅजी तथा भविष्य में आने वाले बदलावों के बारे में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। आरजीपीवी के डीन डाॅ. मुकेश पांडेय उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में 4 जी टेक्नालाॅजी के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि पहले जहां कारखानों में ज्यादातर मशीनें मैनुअल तरीके से चलाई जाती थीं लेकिन बीते वर्षों में सूचना तकनीक व कम्प्यूटर भी इनसे जुड़ गए हैं जिससे उत्पादकता व गुणवत्ता दोनों में ही सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। ट्रेनिंग प्रोग्राम के पहले दिन आईआईटी बीएचयू से आज विशेषज्ञ डाॅ. एस के शर्मा ने लीन मैन्युफैक्चरिंग, जस्ट इन टाइम टेक्नालाॅजी तथा टोयोटा प्रोडक्शन के बारे में जानकारी दी। समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने अपने उद्बोधन में कहा कि मशीनों और कम्प्यूटर टेक्नालाॅजी के गठजोड़ के इस समय में मशीनें अब आर्टिफिश्यल इंटेलीजेंस से लैस हो रही हैं और बहुत से निर्णय स्वयं लेने में सक्षम हो रही हैं। यह एक ऐसा दौर है जो विज्ञान के चमत्कारों से भरा हुआ है। इस दौर में इंजीनियरिंग भी नए बदलावों के अनुरूप अपने को ढाल रही है।

  More Detail
Current Event

राधारमण में विद्यार्थी व इंजीनियरिंग प्रोफेशनल्स सीखेंगे 4 जी मैन्युफैक्चरिंग टेक्नालाॅजी
11-10-2019

राधारमण में विद्यार्थी व इंजीनियरिंग प्रोफेशनल्स सीखेंगे 4 जी मैन्युफैक्चरिंग टेक्नालाॅजी भोपाल। राधारमण समूह के विद्यार्थी उद्योग जगत में आ रहे नवीनतम तकनीकी बदलावों को जानने के लिए 14 से 18 अक्टूबर तक एक खास टेेªनिंग प्रोग्राम में शामिल होंगे। एनआईटी व आईआईटी जैसे दिग्गज संस्थानों सहित उद्योग जगत के विशेषज्ञ यह प्रशिक्षण एमटेक विद्यार्थियों के साथ साथ इंजीनियरिंग प्रोफेशनल्स को देंगे। इस 4 जी मैन्युफेक्चरिंग टेक्नालाॅजी ट्रेंनिग प्रोग्राम में विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजो के विद्यार्थी, शोधार्थी उपस्थित रहेंगे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर मुकेश पांडे डीन आरजीपीवी और मुख्य वक्ता डॉ एस. के शर्मा प्रोफेसर मैकेनिकल इंजीनियरिंग आईआईटी बीएचयू वाराणसी से रहेंगे राधारमण इंजीनियरिंग काॅलेज के मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, टेक्विप (टेक्निकल एजूकेशन क्वालिटी इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम) तथा राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में 4 जी टेक्नालाॅजी के साथ साथ आॅटोमेशन व डाटा एक्सचेंज पर भी जानकारी प्रदान की जाएगी। रााधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि आज के दौर में जिस तेजी से टेक्नालाॅजी में बदलाव आ रहे हैं ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि विद्यार्थियों को इन बदलावों को उद्योग जगत के विशेषज्ञों के साथ जोड़कर उनका ज्ञानवर्द्धन किया जाए। उद्योग जगत से सीधे रूबरू होने से विद्यार्थी उन कठिन बातों को भी सहजता से समझ लेते हैं जो उन्हें क्लासरूम में कठिन लगती हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप की फैकल्टी इंटरनेशनल कान्फ्रेंस में सम्मानित
09-10-2019

राधारमण ग्रुप की फैकल्टी इंटरनेशनल कान्फ्रेंस में सम्मानित भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग काॅलेज के सिविल डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉक्टर अजय प्रताप सिंह को हाल ही में इंदौर में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस में विद्यार्थियों के लिए रोड सेफ्टी विषय पर लिखे गए रिसर्च आर्टिकल के लिए अवार्ड फोर प्रफेसर विथ ह्यूज पोटेंशीयल से सम्मानित किया गया। इस कान्फ्रेंस का आयोजन रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया, वल्र्ड फेडरेशन ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी एवं डॉ. ए. पी.जे. के अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वाधान में किया गया था। इस कार्यक्रम में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल के जनसंपर्क अधिकारी डाॅ. शशिरंजन अकेला विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस दौरान शिक्षा, समाजसेवा, स्वास्थ्य आदि कई क्षेत्रों में पूरे भारत में विशिष्ट कार्य करने वाली कई विभूतियों का सम्मान किया गया। डॉक्टर सिंह ने रोड सेफ्टी विषय पर लिखे अपने रीसर्च आर्टिकल में टेक्निकल खामियों की वजह से होने वाले रोड ऐक्सिडेंट्स से स्टूडेंट्स को अवगत कराया। उन्होंने बहुत सारे रोड जीअमेट्रिक कैरिक्टरस्टिक्स जैसे कि अपर्याप्त साइट डिस्टेन्स, इक्सेस ग्रेडीयंट, इम्प्रॉपर डिजाइन ओफ वर्टिकल कर्व, घर्षण की कमी तथा पाट होल की अधिकता आदि को रोड ऐक्सिडेंट्स की बढ़ती संख्या के लिए जिम्मेदार ठहराया। साथ ही साथ प्रत्येक रोड के लिए प्रतिवर्ष रोड सेफ्टी ऑडिट करने की सिफारिश भी अपने लेख में की। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने डाॅ. सिंह को उनकी इस उपलब्धि के लिए शुभकामना देते हुए भविष्य में ऐसे और रिसर्च कार्यों को आगे बढ़ाने का आहवान किया है ताकि उनके इस कार्य से रोड एक्सीडेंट में होने वाली मौतों पर रोक लगाई जा सके।

  More Detail
Current Event

राधारमण में गांधी जयंती पर प्लास्टिक मुक्ति अभियान
03-10-2019

राधारमण में गांधी जयंती पर प्लास्टिक मुक्ति अभियान भोपाल। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर राधारमण ग्रुप में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। समूह के विद्यार्थियों एवं फैकल्टी मेम्बर्स ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर गांधीजी को याद किया गया। इन कार्यक्रमों में सफाई अभियान, प्लास्टिक मुक्ति तथा सेमीनार सम्मिलित थे। साथ ही इस अवसर पर गांधीजी के जीवन पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म का प्रदर्षन भी किया गया। विद्यार्थियों ने प्रण लिया हमारे आसपास कहीं भी सिंगल यूज प्लास्टिक अगर कोई इस्तेमाल करता है तो उसको इस्तेमाल करने से रोकेंगे एवं आम जनता को इसके दुष्परिणाम के बारे में अवगत कराएंगे इस अवसर पर समूह के सीनियर डायरेक्टर डाॅ. पी के लाहिरी ने विद्यार्थियों को बताया की एक रिपोर्ट की माने तो हर साल करीब 11 लाख समुद्री जीव-जंतु इस प्लास्टिक की वजह से मौत का शिकार हो जाते हैं। क्योंकि जब इस प्लास्टिक के टुकड़े समुद्र में पहुंचते है तो और कई जीव-जंतु खाना समझ कर इसका सेवन कर लेते है। जिसके काण उनकी मौत हो जाती है। 700 समुद्री जीव इस प्लास्टिक के कारण विल्प्त हो चुके है। जो हमारे लिए एक चिंता का विषय है। ऐसे कई उदाहरण देकर सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खतरे के बारे में छात्रों को जानकारी दी समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना कहा कि गांधी जी प्रकृति और पर्यावरण के प्रति भी विशेष प्रेम रखते थे। उन्होंने पर्यावरण के प्रति सौ साल पहले ही वो चिंता व्यक्त की जो वर्तमान संदर्भ में प्रासंगिक है। गांधी जी का ये कथन पर्यावरण के प्रति उनकी चिंता साफ जाहिर करता है कि "प्रकृति के पास सभी की जरूरत पूरी करने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं लेकिन वो किसी की लालच पूरी नहीं कर सकता।महात्मा गांधी के विचारों, उपदेषों और उनके द्वारा बताये गए मार्ग पर चलना ही उनको सच्ची श्रृद्धांजली होगी।

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप में पीपीपी माॅडल पर हुई चर्चा
28-09-2019

भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी ) द्वारा TEQIP-III (टेक्यूप-III) के अंतर्गत चल रहे फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम मैं प्रायवेट पार्टनरशिप पर विषय विशेषज्ञ डाॅ. अरूण पालीवाल ने कार्यक्रम में भाग ले रहे फैकल्टी मेम्बर्स को जानकारी दी। डॉ. पालीवाल ने आज के समय में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप की आवश्यकता और इस माॅडल के व्यावहारिक पहलुओं के बारे में बताया। उन्होंने सड़क निर्माण में इसके प्रयोग के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि कैसे पीपीपी के माध्यम से पूरे देश में अधोसंरचना के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम हुए। साथ ही साथ उन्होंने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप टेक्निक में उपयोग होने विभिन्न शब्ब्दों व उनके अर्थ की भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है।

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप में वल्र्ड फार्मेसी दिवस मनाया गया
26-09-2019

राधारमण ग्रुप में वल्र्ड फार्मेसी दिवस मनाया गया भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ फार्मास्युटिकल्स साइंसेस में विगत दिवस विश्व फार्मेसी दिवस मनाया गया। इस वर्ष यह दिवस सभी के लिए सुरक्षित व असरकारी दवाएं विषय पर केन्द्रित था। काॅलेज के निदेशक डाॅ. लवाकेश कुमार ओमरे ने इस अवसर विद्यार्थियों एवं फैकल्टी मेम्बर्स को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एक फार्मासिस्ट का कार्य अत्यंत जिम्मेदारीपूर्ण होता है तथा वह सुरक्षित एवं असरकारक दवाओं के निर्माण की महत्वपूर्ण कड़ी होता है। समूह के निदेशक प्रोफेसर जे एल राणा ने कहा कि फार्मासिस्टों को अपनी रिसर्च से दवाओं का सस्ता और बेहतर गुणवत्तायुक्त बनाने की दिशा में काम करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने पावर पाइंट प्रजेंटेशन दिया तथा स्वास्थ्य परीक्षण कर ब्लड ग्रुप व ब्लड प्रेशर जांचने का कार्य भी किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी को फार्मासिस्ट डे की शुभकामनाएं दी एवं छात्रों एवं टीचरों को फार्मेसी के क्षेत्र में खोज एवं अनुसंधान कार्य करने का आहवान किया।ताकि सस्ती एवं अच्छी दवाइयों का निर्माण हो सके समाज के हर वर्ग को इसका लाभ हो

  More Detail
Current Event

राधारमण में इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग पर फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम
28-09-2019

राधारमण में इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग पर फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम भोपाल। कैसे इंजीनियरिंग के जरिये न सिर्फ किसी शहर या देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार होता बल्कि इसके जरिये कैसे देश की इकानाॅमी विकसित होती है - इस महत्वपूर्ण विषय पर आज से राधारमण इंजीनियरिंग काॅलेज में सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम आरंभ हुआ। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी ) द्वारा TEQIP-III (टेक्यूप-III) के अंतर्गत आयोजित कराये जा रहे इस कार्यक्रम का उद्देश्य फैकल्टी मेम्बर्स को इन्फ्रास्ट्राक्चर इंजीनियरिंग की बारीकियों और नए बदलावों से अवगत कराना है ताकि वे इस ज्ञान का इस्तेमाल विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने में कर सकें। आरजीपीवी के वाइस चांसलर प्रोफेसर सुनील कुमार ने इस कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया। प्रोफेसर सुनील कुमार जी ने इस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम को फैकल्टीज के लिए बहुत ही उपयोगी बताया साथ ही उन्होंने भोपाल शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए प्रोग्राम में उपस्थित फैकल्टीज एवं छात्रों को अपने सुझाव देने के लिए प्रेरित किया l इस अवसर पर ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे एल राणा सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम के पहले दिन विषय विशेषज्ञ एम के गुप्ता ने फैकल्टी मेम्बर्स को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में ग्रामीण सड़कों की उपयोगिता व भूमिका पर चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में प्रोग्राम के को ऑर्डिनेटर डॉ अजय प्रताप सिंह, विभाग अध्यक्ष सिविल डिपार्टमेंट ने एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर विषय पर सवाल पूछे गए। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि आज हमारा देश अपने मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर की बदौलत ही तेजी से प्रगति कर रहा है। हम किसी भी विकसित देश को ले लें वहां की तरक्की के पीछे मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर को हम जरूर पाएंगे।

  More Detail
Current Event

राधारमण में इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग पर फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम
24-09-2019

राधारमण में इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग पर फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम भोपाल। कैसे इंजीनियरिंग के जरिये न सिर्फ किसी शहर या देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार होता बल्कि इसके जरिये कैसे देश की इकानाॅमी विकसित होती है - इस महत्वपूर्ण विषय पर आज से राधारमण इंजीनियरिंग काॅलेज में सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम आरंभ हुआ। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी ) द्वारा TEQIP-III (टेक्यूप-III) के अंतर्गत आयोजित कराये जा रहे इस कार्यक्रम का उद्देश्य फैकल्टी मेम्बर्स को इन्फ्रास्ट्राक्चर इंजीनियरिंग की बारीकियों और नए बदलावों से अवगत कराना है ताकि वे इस ज्ञान का इस्तेमाल विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने में कर सकें। आरजीपीवी के वाइस चांसलर प्रोफेसर सुनील कुमार ने इस कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया। प्रोफेसर सुनील कुमार जी ने इस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम को फैकल्टीज के लिए बहुत ही उपयोगी बताया साथ ही उन्होंने भोपाल शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए प्रोग्राम में उपस्थित फैकल्टीज एवं छात्रों को अपने सुझाव देने के लिए प्रेरित किया l इस अवसर पर ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे एल राणा सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम के पहले दिन विषय विशेषज्ञ एम के गुप्ता ने फैकल्टी मेम्बर्स को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में ग्रामीण सड़कों की उपयोगिता व भूमिका पर चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में प्रोग्राम के को ऑर्डिनेटर डॉ अजय प्रताप सिंह, विभाग अध्यक्ष सिविल डिपार्टमेंट ने एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर विषय पर सवाल पूछे गए। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि आज हमारा देश अपने मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर की बदौलत ही तेजी से प्रगति कर रहा है। हम किसी भी विकसित देश को ले लें वहां की तरक्की के पीछे मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर को हम जरूर पाएंगे।

  More Detail
Current Event

राधारमण में फाइबर आॅप्टिक्स पर सेमीनार आयोजित
19-09-2019

राधारमण में फाइबर आॅप्टिक्स पर सेमीनार आयोजित भोपाल। फाइबर ऑप्टिक तकनीक कई हवाई और अंतरिक्ष प्लेटफार्मों में उपयोग के लिए महत्वपूर्ण प्रगति कर रही है। इनमें से कई अनुप्रयोगों में सिस्टम में एकीकरण शामिल है जो उच्च बैंडविड्थ सिग्नल ट्रांसमिशन के लिए ऑप्टिकल फाइबर का व्यापक उपयोग करते हैं। कई वर्तमान वायु और अंतरिक्ष प्लेटफॉर्म जो फाइबर ऑप्टिक सिस्टम का उपयोग करते हैं, उनमें वाणिज्यिक और सैन्य विमान, मानव रहित विमान, अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन और कई नासा और अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष अन्वेषण प्रणालियां शामिल हैं। यह जानकारी राधारमण समूह में इंजीनियरिंग सेकंड ईयर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित एक सेमीनार में दो दशकों से अधिक का अनुभव रखने वाले एसटीएल अकादमी के डीन प्रोफेसर इन्द्रनील घोसल ने दी। उन्होंने बताया कि फाइबर आॅप्टिक्स के क्षेत्र में करियर की बड़ी संभावनाएं मौजूद हैं। यदि विद्यार्थी इस विषय के गहन अध्ययन की ओर जाएं तो वे रिसर्च से लेकर डेवलपमेंट तक विभिन्न क्षेत्रों में न सिर्फ अच्छे पैकेज वाली नौकरियां पा सकते हैं बल्कि स्वरोजगार के क्षेत्र में भी बेहतरीन करियर बना सकते हैं। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि बीते दौर की तुलना में आज के युवाओं के समक्ष रोजगार के अनेक विकल्प मौजूद हैं। अतएव उन्हें अपनी पसंद व रूचि के अनुसार ऐसे विषयों का चयन करना चाहिए जिसमें वे अपनी प्रतिभा का श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।

  More Detail
Current Event

राधारमण समूह ने किया 150 यूनिट ब्लड डोनेशन
17-09-2019

राधारमण समूह ने किया 150 यूनिट ब्लड डोनेशन भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी एंड साइंस व भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा भोपाल द्वारा आज राधारमण आयुर्वेदिक मेडीकल रिसर्च हाॅस्पिटल परिसर में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 150 विद्यार्थियों एवं के सभी सदस्यों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस शिविर में छात्र एवं छात्राएं दोनो ने बढ़चढकर हिस्सा लिया। इस अवसर पर रेडक्रास से आए अधिकारियों ने बताया कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति तीन माह में एकबार रक्तदान कर सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि रक्तदान से न तो किसी तरह की कमजोरी आती है और न ही शरीर को कोई नुकसान होता है। दिये गए रक्त की भरपाई भी अगले 24 घंटों में हो जाती है। इस अवसर पर हमीदिया अस्पताल की पैथोलाॅजी विभाग के प्रमुख डाॅ. पुनीत टंडन, राधारमण समूह के वाइस चेयररमेन भूपेन्द सिंह पटेल, ग्रुप डायरेक्टर डॉ जेल राणा, डॉ. लवकेश उमरे , आरआईटीएस के डायरेक्टर आर के पांडे,डीन एसबी खरे तथा राधारमण आयुर्वेदिक काॅलेज की उप अधीक्षिका डाॅ. गायत्री तैलंग मौजूद रहे। इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि रक्तदान जीवनदान होता है। हम अपना रक्त देकर किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचा सकते हैं। दुर्घटनाग्रस्त एवं किसी गंभीर बीमारी से गुजर रहे लोगों को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है।

  More Detail
Current Event

राधारमण में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम 23 सितंबर से
14-09-2019

प्रोग्राम 23 से 27 सितंबर तक चलेगा। ट्रेनिंग प्रोग्राम आरजीपीवी द्वारा TEQIP-III (टेक्यूप-III) के तहत प्रायोजित किया है भोपाल। वक्त और उद्योग जगत की मांग के अनुसार टीचिंग स्किल्स में भी बदलाव आता है। जो संस्थान अपने फैकल्टी मेम्बर्स को इन स्किल्स से अपडेट रखते हैं उनके छात्र न केवल पढ़ाई के दौरान संस्थान का नाम रोशन करते हैं, बल्कि उसके बाद शानदार प्लेसमेंट या स्वयं का कारोबार स्थापित कर ख्याति प्राप्त करते हैं। इसी के मद्देनजर राधारमण समूह में एक सप्ताह के फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। यह प्रोग्राम 23 से 27 सितंबर तक चलेगा। ट्रेनिंग प्रोग्राम आरजीपीवी द्वारा TEQIP-III (टेक्यूप-III) के तहत प्रायोजित किया है, जिसका विषय रोल ऑफ इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग इन द डेवलपमेंट ऑफ इंडियन इकनॉमी है। समूह के चेयरमैन आरआर सक्सेना ने बताया कि उनका समूह अपने फैकल्टी मेम्बर्स से लेकर छात्रों तक को लेटेस्ट नॉलिज से अपडेट रखने के लिए वर्षभर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समूह में विश्वस्तरीय ज्ञान का प्रकाश फैलाना है, जिससे फैकल्टी व छात्र दोनों ही लाभान्वित हो सकें। ऐसे कार्यक्रम ज्ञान के स्तर को उपर ले जाते हैं तथा काम्पीटिशन में आगे बनाये रखने में मदद करते हैं। प्रोग्राम पर अधिक जानकारी देते हुए कॉर्डिनेटर डॉ अजय प्रताप सिंह ने बताया कि इस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का उद्देश्य इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काम करने वाले डिजाइन, अनुसंधान और प्रैक्टिसिंग इंजीनियरों और शिक्षाविदों को एक साथ लाना है। साथ ही सस्टेनेबल इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में हुए नवीनतम विकास को भी बढ़ाना है। इस कार्यक्रम में सिविल इंजीनियर, इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियर, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में कार्यरत गर्वमेंट ऑफिसर्स, शिक्षाविद्, इंजीनियरिंग कॉलेजों के फैकल्टीज, इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ ऑफ इंडिया विषय पर काम कर रहे शोधकर्ता, सिविल इंजीनियरिंग के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। इसमें हिस्सा लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी apsmact@gmail.com, या fdp@radhramanbhopal.com पर फॉर्म भेज सकते हैं। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए राधारमण समूह के वेबसाइट पर संपर्क किया जा सकता है।

  More Detail
Current Event

राधारमण समूह के 10 छात्र जारो एजुकेशन में शॉर्टलिस्टेड - फाइनल राउंड के बाद छात्रों को मिलेगा रु. 12 लाख का पैकेज।
11-09-2019

राधारमण समूह के 10 छात्र जारो एजुकेशन में शॉर्टलिस्टेड - फाइनल राउंड के बाद छात्रों को मिलेगा रु. 12 लाख का पैकेज। भोपाल। कोर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अनडिस्प्युटेड लीडर माने जाने वाले राधारमण समूह के 10 छात्र अग्रणी एजुटेक कंपनी जारो एजुकेशन द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। बीई और एमबीए 2020 बैच के छात्रों के लिए आयोजित इस कैंपस में 200 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। कंपनी की ओर से अाए अधिकारियों ने ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से छात्रों के ज्ञान एवं कौशल का परीक्षण किया। इन राउंड्स के सफलतापूर्वक पार करने वाले 10 छात्रों को कंपनी ने शॉर्टलिस्ट किया। यह छात्र फाइनल राउंड में हिस्सा लेंगे और अंतिम रूप से सफल छात्रों को रु. 12 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर चयनित किया जाएगा। राधारमण समूह के चेयरमैन आरआर सक्सेना ने कहा कि समूह की बढ़ती हुई लोकप्रियता तथा यहां से मिल रहे योग्य उम्मीदवारों के चलते अब विदेशी कंपनियां भी बड़ी संख्या में अपने कैंपस समूह परिसर में आयोजित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह बात न केवल समूह बल्कि प्रदेश के लिए भी प्रसन्नता का विषय है। समूह अपनी शैक्षिक गुणवत्ता तथा इंडस्ट्री की मांग के अनुरूप स्किल डेवलपमेंट के जरिए ही इस मुकाम तक पहुंचा है। इन प्रयासों को समूह आगे भी जारी रखेगा उल्लेखनीय है कि राधारमण समूह में विगत तीन वर्षाें में 520 कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया है, जिसमें 5382 छात्रों का चयन हुआ है। इनमें अधिकतम पैकेज 24 लाख रुपए सालाना तक का रहा है। यही कारण है कि हाल ही में देश की प्रतिष्ठित मैगजीन इंडिया टुडे के आॅल इंडिया सर्वे में राधारमण समूह को देश में आठवां स्थान न्यूनतम फीस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा श्रेणी में प्राप्त हुआ था।

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थी को एनपीटीएल में मिला गोल्ड
05-09-2019

राधारमण विद्यार्थी को एनपीटीएल में मिला गोल्ड राष्टीय स्तर की परीक्षा को फस्र्ट रेंक में 95 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया भोपाल। राधारमण समूह के एमटेक-सीएसई विद्यार्थी दीपेन्द्र भूषण को हाल ही में आयोजित नेशनल प्रोग्राम आॅन एनहान्स्ड लर्निंग यानि एनपीटीएल सर्टिफिकेट परीक्षा में गोल्ड टाॅपर घोषित किया गया है।सोशल नेटवर्किंग विषय पर आधारित राष्टीय स्तर की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंकों के साथ फस्र्ट रेंक हासिल करी इस प्रतिष्ठित परीक्षा में देश के विभिन्न आईआईटी व अन्य संस्थानों के विद्यार्थी बड़ी संख्या में भाग लेते हैं। केन्द्रीय मानव संसाधन विभाग द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्योग जगत की मांग के अनुसार तैयार तथा और एडवांस्ड कोर्सेस के लिए सक्षम बनाना है। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने दीपेन्द्र की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा है कि काॅलेज स्तर पर विश्वस्तरीय शैक्षणिक सुविधाएं एवं उच्च शिक्षित व अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स का मार्गदर्शन निश्चित रूप से विद्यार्थियों की भीतरी क्षमताओं को बेहतर तरीके से बाहर लाने का काम करते हैं। राधारमण समूह के छात्र दीपेन्द्र जैसे अनेक विद्यार्थी इस बात का जीवंत उदाहरण हैं।

  More Detail
PREV 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 NEXT