Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

राधारमण के 5 विद्यार्थी जस्ट डायल में चयनित
08-06-2017

भोपाल। राधारमण ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूट्स में देश की अग्रणी आॅनलाइन बिजनेस डायरेक्टरी कंपनी जस्ट डायल द्वारा आयोजित ओपन कैम्पस में 5 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। समूह परिसर में लगातार जारी ओपन व क्लोज कैम्पसों की श्रृंखला में सैकड़ों विद्यार्थियों को देश की दिग्गज कंपनियों में अच्छे पैकेज की नौकरियों के अवसर मिल रहे हैं। जस्ट डायल द्वारा आयोजित ओपन कैम्पस मंे प्रदेश के विभिन्न काॅलेजों के बीई एवं एमबीए वर्ष 2016-17 बैच के विद्यार्थियों ने भाग लिया। ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू के जरिये कंपनी अधिकारियों ने इन विद्यार्थियों के ज्ञान व कौशल की परीक्षा ली। इस परीक्षा को सफलतापूर्वक पार करने वाले 5 विद्यार्थियों को अंतिम रूप से चुना गया। राधारमण ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने देश की बड़ी कंपनियों का राधारमण समूह में विश्वास के प्रति धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि उनका समूह न केवल अपने बल्कि प्रदेश के तमाम अन्य काॅलेजों के विद्यार्थियों के करियर निर्माण में मदद करने हेतु सजग है। समूह के विद्यार्थी इन कैम्पसों के माध्यम से 24 लाख रूपयों तक के अधिकतम पैकेजों पर नौकरियां पा चुके हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज की अनमोल जैन बनीं राधारमण ग्रुप टॉपर
28-05-2017

राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज की अनमोल जैन बनीं राधारमण ग्रुप टॉपर भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज की सीएसई ब्रांच की अनमोल जैन 9.23 एसजीपीए के साथ न केवल कॉलेज की मेरिट लिस्ट में प्रथम आईं बल्कि उन्होंने पूरे राधारमण समूह में टॉप किया। सीई ब्रांच के अंकित सिंह 9.08 एसजीपीए लेकर दूसरे स्थान पर आए जबकि 8.77 एसजीपीए लेकर शुभम शर्मा व आदर्श राज संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। इन सभी सफलताओं ने यह पुनः साबित किया है कि राधारमण समूह औरों से बेहतर है और आगे भी अपने को साबित करता रहेगा। आईआईटी और मैनिट जैसे दिग्गज संस्थानों में वर्षों अपनी सेवाएं देकर आए फैकल्टी मेम्बर्स, ग्रुप में मौजूद विश्वस्तरीय सुविधाएं, विद्यार्थियों में सीखने और अच्छा प्रदर्शन करने की ललक और सीखने और सिखाने का बेहतरीन माहौल इन सफलताओं की नींव है जिन पर साल दर साल सफलता की गगनचुम्बी इमारत का निर्माण हो रहा है। खुशी के इस मौके पर ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे.एल. राणा ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित की है।

  More Detail
Current Event

बीई थर्ड सेम रिजल्ट में आरआईटीएस के विद्यार्थियों ने बाजी मारी
27-05-2017

बीई थर्ड सेम रिजल्ट में आरआईटीएस के विद्यार्थियों ने बाजी मारी भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीई थर्ड सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में एकबार फिर राधारमण समूह के विद्यार्थियों ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। घोषित परीक्षा परिणामों के मुताबिक राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस मेकेनिकल इंजीनियरिंग विषय में तबरेज आलम एव रोशन केशरी ने 8.46 एसजीपीए के साथ संयुक्त रूप से मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं 8.38 एसजीपीए प्राप्त कर इमामुद्दीन अंसारी दूसरे स्थान पर रहे। सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच में चन्द्रशेखर और अर्चित कुमार 8.65 एसजीपीए के साथ प्रथम रहे तो गोपाल कुमार ने 8.38 एसजीपीए के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। इन्फॉरमेशन टेक्नालॉजी विषय में शैलेन्द्र मंकर 7.15 एसजीपीए के साथ प्रथम, शुभम शर्मा 7.08 एसजीपीए लेकर दूसरे स्थान पर तथा अंशु कुशवाह 7 एसजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर आए। इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशंस में नंदकिशोर कुमार प्रसाद ने 8.58 एसजीपीए के साथ पहला, पंकज मणी साहू 8.50 एसजीपीए लेकर दूसरा तथा अंकित कुमार झा ने 8.15 एसजीपीए लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग में आशीष कुमार 8.5 एसजीपीए लेकर प्रथम आए जबकि रोहित कुमार 8.35 एसजीपीए के साथ दूसरे स्थान पर रहे और अमित चौधरी ने 8.31 एसजीपीए लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विषय में विनीत कुमार ने 9.04 एसजीपीए प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं आशीष कुमार जायसवाल 9 एसजीपीए के साथ दूसरे स्थान पर रहे। तीसरे स्थान पर 8.96 एसजीपीए के साथ विवेक कुमार व वर्षिता जायसवाल ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे.एल. राणा ने इस मौके पर सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित की है।

  More Detail
Current Event

राधारमण इंटर स्टेट डांस काम्पीटिशन में प्रदेश के यंग डांसर्स ने बिखेरे जलवे
22-05-2017

राधारमण इंटर स्टेट डांस काम्पीटिशन में प्रदेश के यंग डांसर्स ने बिखेरे जलवे भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स द्वारा रविंद्र भवन में आयोजित दसवे इंटर स्टेट डांस काम्पीटिशन के ग्राण्ड फिनाले में प्रदेश के छोटे-बड़े शहरों के किड्स व टीनएजर्स ने क्लासिकल व अन्य डांस फार्म की रंगारंग प्रस्तुतियों से अपनी प्रतिभा का जबर्दस्त जलवा दिखाया। इस राज्यस्तरीय काम्पीटिशन में 6 से 12 वर्ष तथा 12 व उससे अधिक उम्र के बाल कलाकारों ने ग्रुप-क्लासिकल, ग्रुप तथा किड्स सोलो व सोलो वर्ग में भावमय प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की तालियां बटोरीं। फिनाले को जानी मानी वेस्टर्न डांसर अर्चना केकरे तथा ओडिसी नृत्यांगना प्रोफेसर ममता एक्का ने जज किया। इस अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक, बी एल दास, रम्भा मल्टीप्लेक्स के निदेशक दीपक सिम्हल तथा राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मिस ग्लोरी ऑफ सेन्ट्रल इंडिया2017 व मध्यप्रदेश जया चतुर्वेदी इस कार्यक्रम की विशेष अतिथि थीं। इस काम्पीटिशन के सोलो वर्ग में विष्णु दुबे को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ अभिरामी सुकुमार दूसरे स्थान पर आए। वहीं तन्मय श्रीवास्तव को तीसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ। किड्स सोलो केटेगिरी में देवलिना साहा, अंजली भागवत तथा श्वेता तिवारी क्रमशः फर्स्ट, सेकण्ड व थर्ड आए। ग्रुप डांस में यूडी बीओबी ग्रुप (गंजबासोदा) ने अपने जोरदार प्रदर्शन से प्रथम स्थान हासिल किया जबकि किंग डांस कंपनी दूसरे स्थान पर रहे। किंग्स डांस ग्रुप ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश की युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के दिशा में राधारमण समिति द्वारा बीते 10 वर्षों से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। साल दर साल इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों की संख्या में हो रहे इजाफे से इस प्रतियोगिता की ख्याति पूरे मध्यभारत में फैल गई है।

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों का मनी केपीटल हाइट में चयन
13-05-2017

राधारमण विद्यार्थियों का मनी केपीटल हाइट में चयन भोपाल। बीते अनेक वर्षों से लगातार शानदार कैम्पस सिलेक्सन दे रहे राधारमण ग्रुप के विद्यार्थियों को इस वर्ष भी लगातार अच्छे पैकेज के ऑफर मिल रहे है। ऐसा ही एक अवसर विगत दिवस विश्व की अग्रणी शेयर, कमोडिटी तथा फ्यूचर ट्रेडिंग कंपनी मनी केपीटल हाइट के कैम्पस के रूप में देखने को आया। इस कैम्पस में समूह के बीई तथा एमबीए विद्यार्थियों के इंटरव्यू कंपनी द्वारा लिये गए तथा 15 विद्यार्थियों का चयन किया गया। चुने गए विद्यार्थी अब देश के बहुत बड़े पूंजी बाजार से जुड़ी इस कंपनी में अपनी सेवाएं देंगे। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि समूह के विद्यार्थियों की योग्यता पर दिनोंदिन देश और दुनिया की कंपनियों का विश्वास बढ़ रहा है जिसके चले नामी गिरामी कंपनियां समूह परिसर में कैम्पस के लिए आ रही हैं। आज समूह से निकले विद्यार्थी इन केम्पसों के माध्यम से चुने जाकर पूरी दुनिया में अपना व राधारमण समूह का नाम रोशन कर रहे हैं। इनमें से कुछ विद्यार्थी तो 24 लाख रूपए सालाना तक के उच्च पैकेज पर चयनित हुए हैं

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों का मनी केपीटल हाइट में चयन
13-05-2017

राधारमण विद्यार्थियों का मनी केपीटल हाइट में चयन भोपाल। बीते अनेक वर्षों से लगातार शानदार कैम्पस सिलेक्सन दे रहे राधारमण ग्रुप के विद्यार्थियों को इस वर्ष भी लगातार अच्छे पैकेज के ऑफर मिल रहे है। ऐसा ही एक अवसर विगत दिवस विश्व की अग्रणी शेयर, कमोडिटी तथा फ्यूचर ट्रेडिंग कंपनी मनी केपीटल हाइट के कैम्पस के रूप में देखने को आया। इस कैम्पस में समूह के बीई तथा एमबीए विद्यार्थियों के इंटरव्यू कंपनी द्वारा लिये गए तथा 15 विद्यार्थियों का चयन किया गया। चुने गए विद्यार्थी अब देश के बहुत बड़े पूंजी बाजार से जुड़ी इस कंपनी में अपनी सेवाएं देंगे। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि समूह के विद्यार्थियों की योग्यता पर दिनोंदिन देश और दुनिया की कंपनियों का विश्वास बढ़ रहा है जिसके चले नामी गिरामी कंपनियां समूह परिसर में कैम्पस के लिए आ रही हैं। आज समूह से निकले विद्यार्थी इन केम्पसों के माध्यम से चुने जाकर पूरी दुनिया में अपना व राधारमण समूह का नाम रोशन कर रहे हैं। इनमें से कुछ विद्यार्थी तो 24 लाख रूपए सालाना तक के उच्च पैकेज पर चयनित हुए हैं

  More Detail
Current Event

इण्डस्ट्रियल विजिट में स्टूडेंट्स को मिले सफल एंटरप्रेन्यर बनने के टिप्स
05-05-2017

RADHARAMAN GROUP OF INSTITUTES के एमबीए सेकण्ड ईयर स्टूडेंट्स ने विगत दिवस पेविग ब्लॉक एवं फ्लाई एश ब्रिक निर्माता कंपनी रिद्धी-सिद्धी मैन्युफैक्चरिंग का दौरा किया। कंपनी के विभिन्न विभागों के कामों को नजदीक से जानने व सीखने के उद्देश्य से आयोजित इस इण्डस्ट्रियल विजिट के दौरान कंपनी अधिकारियों ने प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग की तमाम प्रक्रियाओं की जानकारी स्टूडेंट्स को दी। इस प्रक्रिया में कच्ची सामग्री जुटाने से लेकर मैन्युफैक्चरिंग, क्वालिटी कंट्रोल, इन्वेंटरी तथा मार्केटिंग आदि की जानकारी स्टूडेंट्स को दी गई। साथ ही इस अवसर पर स्टूडेंट्स को एक सफल एंटरप्रेन्यर बनने संबंधी उपयोगी टिप्स भी प्रदान किये गए। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने इस विजिट को स्टूडेंट्स के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि ऐसी विजिट्स विद्यार्थियों को उद्योग जगत की कार्यप्रणाली का वास्तविक अनुभव प्रदान करती हैं जिससे विद्यार्थी थ्योरी के साथ साथ प्रेक्टिकल अनुभव भी ले पाते है। राधारमण के बारे में अधिक जानकारी के लिए अधिकृत बेवसाइट radharamanbhopal.com पर विजिट करें या संपर्क करें TOLL FREE NUMBER 18002700660

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों ने की इण्डस्ट्री विजिट, सीखीं बारीकियां
02-05-2017

राधारमण विद्यार्थियों ने की इण्डस्ट्री विजिट, सीखीं बारीकियां भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के एमबीए सेकण्ड ईयर विद्यार्थियांे ने विगत दिवस पेविग ब्लॉक एवं फ्लाई एश ब्रिक निर्माता कंपनी रिद्धी-सिद्धी मैन्युफैक्चरिंग का दौरा किया। कंपनी के विभिन्न विभागों के कामों को नजदीक से जानने व सीखने के उद्देश्य से आयोजित इस इण्डस्ट्रियल विजिट के दौरान कंपनी अधिकारियों ने प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग की तमाम प्रक्रियाओं की जानकारी विद्यार्थियों को दी। इस प्रक्रिया में कच्ची सामग्री जुटाने से लेकर मैन्युफैक्चरिंग, क्वालिटी कंट्रोल, इन्वंेटरी तथा मार्केटिंग आदि की जानकारी विद्यार्थियों को दी गई। साथ ही इस अवसर पर विद्यार्थियों को एक सफल एंटरप्रेन्यर बनने संबंधी उपयोगी टिप्स भी प्रदान किये गए। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने इस विजिट को विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि ऐसी विजिट्स विद्यार्थियों को उद्योग जगत की कार्यप्रणाली का वास्तविक अनुभव प्रदान करती हैं जिससे विद्यार्थी थ्योरी के साथ साथ प्रेक्टिकल अनुभव भी ले पाते है।

  More Detail
Current Event

एंटरप्रेन्यरशिप डेवलपमेंट के लिए राधारमण समूह ने किया टाई अप
01-05-2017

एंटरप्रेन्यरशिप डेवलपमेंट के लिए राधारमण समूह ने किया टाई अप भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स ने अपने उन विद्यार्थियों के लिए वाधवानी फाउण्डेशन द्वारा विश्व के विभिन्न देशों में संचालित नेशनल एंटरप्रेन्यरशिप नेटवर्क से टाई अप किया है। टाई अप के तहत राधारमण समूह के विद्यार्थी एक मोबाइल एप्प व ऑनलाइन वीडियो क्लासेस के जरिए बिजनेस आइडिया जनरेट करने से लेकर स्टार्ट अप व फंडिंग जुटाने तक विभिन्न स्टेज का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। क्लाउड कम्प्यूटिंग के जरिए चलने वाल लर्न वाइस नामक इस सॉफ्टेयर जो कि एक एप्प के रूप में भी उपलब्ध है से विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस संबंध में इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन विषय के प्रोफेसर वीनस त्यागी ने बताया कि यह एप्लीकेशन विद्यार्थियों को आरंभिक स्तर से लेकर अपना बिजनेस खोलने व चलाने तक आने वाली समस्याओं व उनके समाधान उपलब्ध कराएगा। यह कोर्स दो स्टेज में होगा पहला कोर्स 60 घण्टों का होगा जिसमें बिजनेस आयडिया कैसे जनरेट करेंए यह कैसे पता करें कि आपका आयडिया बाजार में चलने योग्य है कि नहीं, कंपनी खोलने की क्या कानूनी प्रक्रियाएं हैं व उन्हें कैसे पूरा करें। कैसे अपने बिजनेस के लिए फण्ड जुटाएए उत्पाद या सेवा कैसे तैयार करेंए कैसे उसे बेचे आदि जानकारियां दी जाएंगी। दूसरी स्टेज में प्रेक्टिकल रूप में बिजनेस को चलाने संबंधी जानकारियां दी जाएंगी। इन कोर्सेस को पूरा करने वाले विद्यार्थियों को सफलतापूर्वक कोर्स पूरा करने पर सर्टिफिकेट भी प्रदान किये जाएंगे।

  More Detail
Current Event

राधारमण में सोलर एनर्जी विषय पर इटली की संस्था द्वारा कार्यशाला का आयोजन
24-04-2017

राधारमण में सोलर एनर्जी विषय पर इटली की संस्था द्वारा कार्यशाला का आयोजन भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में इटली की संस्था इटालियन नेशनल एजेंसी फॉर न्यू टेक्नालॉजीस, एनर्जी एण्ड सस्टेनेबल इकानॉमिक डेवलपमेंट द्वारा सोलर एनर्जी विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। समूह के मेकेनिकल इंजीनियरिंग विषय के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस कार्यशाला को एनर्जी विशेषज्ञ डॉ. वी.के. शर्मा ने संबोधित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में इटली में अपनाए गए सोलर एनर्जी मॉडल व उससे मिले लाभों के बारे में बताते हुए कहा कि भारत जैसे देश में सोलर एनर्जी के उपयोग से न केवल प्राकृतिक तरीके से बिजली का उत्पादन किया जा सकता है बल्कि एनर्जी की मांग व पूर्ति के बीच के बड़े अंतर को भी कम किया जा सकता है। उन्होंने अपने प्रजेंटेशन में उन सभी क्षेत्रों की बात कही जहां सोलर एनर्जी का इस्तेमाल आसानी और कम लागत से किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों के उत्तर भी कार्यक्रम के अंत में दिए। कार्यक्रम के अंत में राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस के डायरेक्टर प्रोफेसर आर के पाण्डे ने श्री शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

  More Detail
Current Event

बीई फर्स्ट सेम में राधारमण विद्यार्थियों ने पुनः बाजी मारी
18-04-2017

बीई फर्स्ट सेम में राधारमण विद्यार्थियों ने पुनः बाजी मारी मंजिष्ठा रॉय ने सर्वाधिक 9.65 एसजीपीए के साथ राधारमण ग्रुप में टॉप किया। भोपाल। अपने अच्छे फैकल्टी मेम्बर्स और विश्वस्तरीय सुविधाओं के चलते राधारमण समूह साल दर साल शानदार परीक्षा परिणाम एवं प्लेसमेंट में सफलता हासिल कर रहा है। ऐसा पुनः हाल ही में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीई प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणामों में देखने को मिला है। समूह के राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज की मेरिट लिस्ट में कम्प्यूटर साइंस की छात्राओं का कब्जा रहा। द्विविजा चौधरी 9.54 एसजीपीए, नेहा यादव 9.27 एसजीपीए तथा मानसी देशमुख क्रमशः फर्स्ट, सेकण्ड और थर्ड स्थान पर रहीं। वहीं राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस में मंजिष्ठा रॉय 9.65 एसजीपीए, अमन गुप्ता व दीपाली ठाकरे 9.62 तथा वंदना गुप्ता और पवन पटेल 9.58 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्ट में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आए। मंजिष्ठा रॉय ने सर्वाधिक एसजीपीए के साथ ग्रुप में टॉप किया। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनका समूह अपने विद्यार्थियों को श्रेष्ठतम फैकल्टी, लैब, वर्कशॉप, विशेषज्ञों का मार्गदर्शन, इण्डस्ट्री विजिट व संबंधित क्षेत्र की हस्तियों से मिलवाने से लेकर पर्सनल अटेंशन देने का काम बखूबी निभाता है। यही वजह है कि समूह के विद्यार्थी न सिर्फ हर वर्ष आरजीपीवी टॉपर्स की लिस्ट में दिखाई देते हैं बल्कि पढ़ाई पूरी होते होते देश विदेश की कंपनियां उन्हें कैम्पस के जरिए चुनकर अच्छे पैकेज पर ले जाती हैं। साथ ही हर वर्ष राधारमण समूह के विद्यार्थी प्रतिष्ठित चांसलर्स अवार्ड व स्कॉलशिप भी अपने प्रदर्शन की चलते हासिल करते हैं।

  More Detail
Current Event

वेस्ट से बेस्ट बनाकर राधारमण विद्यार्थी ने जीता प्रथम पुरस्कार
17-04-2017

वेस्ट से बेस्ट बनाकर राधारमण विद्यार्थी ने जीता प्रथम पुरस्कार भोपाल। अपनी क्रिएटिविटी और थोड़ी हटकर सोच के कॉम्बीनेशन से बहुत कुछ किया जा सकता है। ऐसा ही कुछ राधारमण #इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थी #सुमित #तिवारी ने किया है। हाल ही में अर्थ ऑवर के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फण्ड -इंडिया के मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य कार्यालय द्वारा कराई गई बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में सुमित ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। ओपन केटेगिरी के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सामग्रियों के कम उपयोग, पुनः उपयोग और पुनः निर्माण के जरिए धरती पर बढ़ रहे कचरे और प्रदूषण से बचने का संदेश देना था इस प्रतियोगिता में एक घण्टे के भीतर प्रतियोगियों को अपने द्वारा लाई गई तथा संस्था की ओर से दिये गए वेस्ट मटेरियल से कुछ उपयोगी चीजें बनाना थीं। सुमित ने इस दौरान गत्ते से बने 12 डिस्पोजल गिलासों, बिसलेरी की आधी बोतल, खराब हो चुकी सीडी, बल्ब तथा पुराने कम्प्यूटर केबल के जरिए एक बहुउपयोगी लैम्प बनाया जिसे निर्णायक मण्डल ने प्रथम पुरस्कार के लिए चुना। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीटट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सुमित की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि हम सभी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हम पर्यावरण को साफ एवं सुरक्षित रखने के लिए चीजों के अनावश्यक इस्तेमाल से बचें तथा इस्तेमाल में लाई चीजों को पुनः इस्तेमाल में लाएं।

  More Detail
Current Event

बी फार्मा फर्स्ट सेम में राधारमण के शानदार परिणाम
13-04-2017

बी फार्मा फर्स्ट सेम में राधारमण के शानदार परिणाम भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा फार्मेसी परीक्षाओं के लिए घोषित बी फार्मा फर्स्ट सेमेस्टर परिणामों में राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस (आरआईपीएस) तथा राधारमण कॉलेज ऑफ फार्मेसी (आरसीपी) के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। महाविद्यालय का औसत परिणाम 90.38 प्रतिशत रहा। आरआईपीएस के अनीश कुमार 8.6 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्ट में प्रथम रहे जबकि करण गोपे 8.5 तथा प्रियंका पटेल 8.34 एसजीपीए के साथ दूसरे एवं तीसरे स्थान पर आए। इसी प्रकार आरसीपी की ईशा लिंगायत 9 एसजीपीए लेकर मेरिट लिस्ट में प्रथम आईं तो वहीं आदर्श कुमार राय 8.86 तथा मनीष ओमप्रकाश बरनवाल 8.66 एसजीपीए के साथ दूसरे एवं तीसरे स्थान पर आए। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि फार्मेसी का क्षेत्र दिन ब दिन विस्तृत होता जा रहा है तथा इस क्षेत्र में रिसर्च, प्रोडक्शन, मैनेजमेंट, मार्केटिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में देश-विदेश की दिग्गज फार्मा कंपनियां व सरकारी क्षेत्र के विभिन्न विभाग बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं। दवाओं की शोध एवं विकास से जुड़ा यह विषय न सिर्फ रोचक और नई नई जानकारियों से भरा है बल्कि बीमारों की सेवा का अनूठा अवसर भी प्रदान करता है।

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थी कुमार अमन ने जीता बेस्ट स्टोरी टेलिंग अवार्ड
10-04-2017

राधारमण विद्यार्थी कुमार अमन ने जीता बेस्ट स्टोरी टेलिंग अवार्ड भोपाल, समसामयिक विषयों की वेबसाइट bmcliq.com द्वारा आयोजित स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता में राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस के मेकेनिकल इंजीनियरिंग थर्ड ईयर विद्यार्थी कुमार अमन को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में 160 से अधिक विद्यार्थियों ने ट्रिपल तलाक, वीमेन इन सोसायटी, गुड्स एण्ड सर्विसेस टैक्स तथा साइंस एण्ड स्पिरूचिअलिटी आदि विषयों पर अपनी अपनी कहानियां प्रस्तुत की थीं। समूह परिसर में आयोजित एक समारोह में अमन को समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना की उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्री सक्सेना ने कहा कि कट, कॉपी और पेस्ट के इस दौर में ऐसी प्रतियोगिताएं आज के युवाओं के लिए आवश्यक है। इससे उनमें चिंतन, मनन और लेखन जैसे गुणों का विकास होता है और उनके भीतर सोई पड़ी लेखन कला बाहर आती है। इससे वे शब्दों के चयन से लेकर सही व प्रभावी प्रस्तुतिकरण के बारे में गहराई से सोच पाते हैं जिसका लाभ उन्हें दैनिक जीवन में अपनी बात को बेहतर ढंग से रखने से लेकर इंटरव्यू में इंटरव्यूकर्ता को प्रभावित करने तक में मिलता है।

  More Detail
Current Event

राधारमण के छह विद्यार्थी आईटेक सॉफ्टवेयर्स में शॉर्टलिस्ट
01-04-2017

राधारमण के छह विद्यार्थी आईटेक सॉफ्टवेयर्स में शॉर्टलिस्ट भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के छह विद्यार्थी देश की अग्रणी सूचना तकनीक कंपनी आईटेक सॉफ्टवेयर्स में चयन हेतु शॉर्टलिस्ट हुए हैं। कंपनी द्वारा हाल ही में समूह परिसर में एक क्लोज कैम्पस आयोजित किया गया था जिसमें कम्प्यूटर साइंस, इन्फॉर्मेशन टेक्नालॉजी तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशंस सब्जेक्ट के बीई 2017 बैच के विद्यार्थियों ने भाग लिया। लिखित परीक्षा तथा पर्सनल इंटरव्यू के जरिए कंपनी अधिकारियों ने इस कैम्पस में शामिल हुए विद्यार्थियों की योग्यता एवं कौशल का आंकलन किया। अंत में कंपनी द्वारा छह विद्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया जिन्हें जल्द ही फाइनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राधारमण समूह बीते 3 वर्षों में देश की दिग्गज कंपनियों के लिए कैम्पस की पहली पसंद बनकर उभरा है। समूह में देश-विदेश की 50 से अधिक कंपनियां नियमित रूप से अपने लिए योग्य कर्मचारी खोजने आती हैं। इन कैम्पसों के जरिए अब तक 4994 विद्यार्थियों का चयन शानदार पैकेजेस पर हो चुका हैं। इनमें से कुछ विद्यार्थियों को तो 24 लाख रूपए तक के पैकेज प्राप्त हुए हैं।

  More Detail
Current Event

Open Campus Recruitment of TENNECO on 20th March 2017.
25-03-2017

Open Campus Recruitment of TENNECO on 20th March 2017. 200 students from different colleges of Madhya Pradesh participated in this drive and 64 students from 2016 & 2017 batch got selected in this MNC. Congratulations to all selected students. Photos of selected students with HR of company. list of selected students can be viewed

  More Detail
Current Event

Open Campus Recruitment Drive of AMAZON on 23rd March 2017.
23-03-2017

Open Campus Recruitment Drive of AMAZON on 23rd March 2017. Students from all Engineering Institutes of Bhopal participated in this drive in huge numbers. Finally 15 bright students from bhopal got a golden opportunity to work with a Fortune 100 Company.

  More Detail
Current Event

राधारमण एल्युमिनाई मीट संपन्न
24-03-2017

कुछ हुए भावुक तो कुछ ने कहा यहां आना अलग अनुभव भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में विगत दिवस आयोजित एल्युमिनाई मीट में 100 से अधिक पूर्व विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें से ज्यादातर विद्यार्थी देश-विदेश की दिग्गज कंपनियों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। इस मीट में शामिल होने खासतौर पर छुट्टी लेकर आए इन विद्यार्थियों ने न केवल अपने शिक्षकों का आशीर्वाद प्राप्त किया बल्कि जूनियर विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा किए और भविष्य में आगे बढ़ने संबंधी उपयोगी टिप्स दिए। इन विद्यार्थियों ने अपने जूनियर्स के साथ अपने मोबाइल नंबर व ईमेल भी साझा किये ताकि उनसे आगे भी मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सके। इस दौरान समूह प्रबंधन की ओर से एल्युमिनाई मीट में शामिल होने आए विद्यार्थियों को समूह द्वारा बीते वर्षों में की गई प्रगति की जानकारी व आगामी योजनाओं के बारे में बताया गया। इस अवसर समूह के विद्यार्थी पुष्पेन्द्र सिंह सिसोदिया, जोकि वर्तमान में केनरा बैंक भोपाल में कार्यरत हैं, को एलुमिनाई मीट का स्थायी सचिव नियुक्त किया गया। वे आने वाले वर्षों में होने वाली सभी एलुमिनाई मीट का जिम्मा सम्हालेंगे। इस मीट में शामिल होने 2014 बैच के विद्यार्थी अभिनव जोकि सिंटेल, मुम्बई में कार्यरत हैं ने कहा कि उन्हें यहां आकर घर वापसी जैसी फीलिंग हो रही है। वे अपने टीचर्स और मैनेजमेंट के लोगों से मिलकर खुशी का अनुभव कर रहे हैं। वे आगे होने वाली सभी एल्युमिनाई मीट में जरूर आएंगे। एसेंचर कंपनी में कार्यरत हिमांशु शास्त्री, जो कि वर्ष 2007 बैच के विद्यार्थी हैं, ने कहा कि वे अपने पूर्व संस्थान को देखकर भावुक हैं वे आज जो भी कुछ हैं उसका सारा योगदान उन्हें यहां मिली शिक्षा और मार्गदर्शन को जाता है। उन्होंने कहा पूर्व में माइक्रोसाफ्ट तथा आईबीएम कंपनियों में कार्य करने के दौरान वे जापान, कोरिया व फ्रांस आदि देश गए जहां उन्हें बहुत कुछ नया सीखने को मिला। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय राधारमण समूह को देते हुए कहा कि वे अपने इन अनुभवों का लाभ अपने जूनियर विद्यार्थियों के करियर डेवलपमेंट के लिए देंगे। कार्यक्रम के अंत में समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी एल्युमिनाई को जीवन में और तरक्की की शुभकामनाएं दीं तथा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

  More Detail
Current Event

राधारमण एल्युमिनाई मीट संपन्न
24-03-2017

कुछ हुए भावुक तो कुछ ने कहा यहां आना अलग अनुभव भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में विगत दिवस आयोजित एल्युमिनाई मीट में 100 से अधिक पूर्व विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें से ज्यादातर विद्यार्थी देश-विदेश की दिग्गज कंपनियों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। इस मीट में शामिल होने खासतौर पर छुट्टी लेकर आए इन विद्यार्थियों ने न केवल अपने शिक्षकों का आशीर्वाद प्राप्त किया बल्कि जूनियर विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा किए और भविष्य में आगे बढ़ने संबंधी उपयोगी टिप्स दिए। इन विद्यार्थियों ने अपने जूनियर्स के साथ अपने मोबाइल नंबर व ईमेल भी साझा किये ताकि उनसे आगे भी मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सके। इस दौरान समूह प्रबंधन की ओर से एल्युमिनाई मीट में शामिल होने आए विद्यार्थियों को समूह द्वारा बीते वर्षों में की गई प्रगति की जानकारी व आगामी योजनाओं के बारे में बताया गया। इस अवसर समूह के विद्यार्थी पुष्पेन्द्र सिंह सिसोदिया, जोकि वर्तमान में केनरा बैंक भोपाल में कार्यरत हैं, को एलुमिनाई मीट का स्थायी सचिव नियुक्त किया गया। वे आने वाले वर्षों में होने वाली सभी एलुमिनाई मीट का जिम्मा सम्हालेंगे। इस मीट में शामिल होने 2014 बैच के विद्यार्थी अभिनव जोकि सिंटेल, मुम्बई में कार्यरत हैं ने कहा कि उन्हें यहां आकर घर वापसी जैसी फीलिंग हो रही है। वे अपने टीचर्स और मैनेजमेंट के लोगों से मिलकर खुशी का अनुभव कर रहे हैं। वे आगे होने वाली सभी एल्युमिनाई मीट में जरूर आएंगे। एसेंचर कंपनी में कार्यरत हिमांशु शास्त्री, जो कि वर्ष 2007 बैच के विद्यार्थी हैं, ने कहा कि वे अपने पूर्व संस्थान को देखकर भावुक हैं वे आज जो भी कुछ हैं उसका सारा योगदान उन्हें यहां मिली शिक्षा और मार्गदर्शन को जाता है। उन्होंने कहा पूर्व में माइक्रोसाफ्ट तथा आईबीएम कंपनियों में कार्य करने के दौरान वे जापान, कोरिया व फ्रांस आदि देश गए जहां उन्हें बहुत कुछ नया सीखने को मिला। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय राधारमण समूह को देते हुए कहा कि वे अपने इन अनुभवों का लाभ अपने जूनियर विद्यार्थियों के करियर डेवलपमेंट के लिए देंगे। कार्यक्रम के अंत में समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी एल्युमिनाई को जीवन में और तरक्की की शुभकामनाएं दीं तथा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

  More Detail
Current Event

राधारमण के राजेश ने जीता चेस बॉक्सिंग में गोल्ड
22-03-2017

राधारमण के राजेश ने जीता चेस बॉक्सिंग में गोल्ड भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट्स ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस के एमबीए विद्यार्थी राजेश अरक ने हाल ही में महाराष्ट्र चेस बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा मुम्बई में आयोजित ऑल इंडिया इंटर कॉलेज चेस बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। राजेश ने यह मेडल माइनस 85 किलोग्राम वर्ग में महाराष्ट्र के प्रतिद्वंदी को हराकर जीता। इसके पूर्व उन्होंने आरंभिक चरणों में पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और उत्तरप्रदेश के प्रतिद्वंदियों को बहुत ही आसानी से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। उल्लेखनीय है कि होनहार राजेश विगत वर्ष दिसम्बर में तमिलनाडु में आयोजित नेशनल चेस बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल जीतकर लाए थे। कल ही उनका चयन जबलपुर में होने जा रहे ओपन स्टेट महापौर चैम्पियनशिप के लिए भोपाल की टीम में हुआ है। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्ट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने राजेश को जीत के लिए बधाई देते हुए आगे भी अपना प्रदर्शन बेहतर बनाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि राजेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जगह बनाने की प्रतिभा है तथा राधारमण समूह उन्हें उनके खेल को निखारने हरसंभव सहायता प्रदान करेगा।

  More Detail
PREV 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 NEXT