Media & Advet.

Media & Advet. / Press Coverage

Press Coverage Detail

  • Press Coverage

  • Press Coverage

  • Press Coverage

  • Press Coverage

  • Press Coverage

  • Press Coverage

  • Press Coverage


Title : राधारमण विद्यार्थियों ने किया अरेरा हिल्स स्थित नगर निगम के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण
Details : राधारमण विद्यार्थियों ने किया अरेरा हिल्स स्थित नगर निगम के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण भोपाल: कैसे जल को घरों में लिए उपयोगी बनाया जाता है? किस प्रकार जल को घरों तक पहुँचाया जाता है? ऐसी ही अनेकों प्रकार की जानकारियां राधारमण समूह के डिप्लोमा- सिविल के विद्यार्थियों ने अनुभवी विशेषज्ञों से प्राप्त की। अवसर था इंडस्ट्रियल भ्रमण के अंतर्गत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, अरेरा हिल्स पर साइट विजिट का। छात्रों के साथ गए प्रो. शहनाज़ बानो, प्रो. आज्ञा राजपूत एवं प्रो. चेतन शर्मा ने इस विशिष्ट स्थान का दौरा करने के लिए श्री के.वी.एस. चौधरी, आयुक्त नगर निगम, भोपाल द्वारा दी गई अनुमति के लिए धन्यवाद दिया। इस भ्रमण में स्थल पर उपस्थित अधिकारियों ने विद्यार्थियों को जल को स्वच्छ एवं पीने योग्य बनाये जाने वाली नवीनतम तकनीकी यंत्रों सहित अनेक तंत्रों की जानकारी दी। साथ ही इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उचित उत्तर भी दिए। आर.ई.सी. प्रिंसिपल पॉलिटेक्निक विंग डॉ. विशाल गुप्ता ने श्री गौरव वर्मा, सहायक यंत्री, जल कार्य, नगर निगम भोपाल को छात्रों के बहुमूल्य मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया। आर.ई.सी. के निदेशक डॉ. अनुराग जैन और आर.जी.आई. के वरिष्ठ निदेशक: डॉ. पी. के. लाहिरी ने जल ही जीवन है की सार्थकता पर ज़ोर दिया तथा जल को स्वच्छ बनाने वाली विधियों, जल संचय एवं जल संरक्षण आदि को समझने के लिए औद्योगिक भ्रमण के माध्यम से प्राप्त व्यावहारिक ज्ञान के महत्तव पर ध्यान आकर्षित किया| राधारमण समूह के चेयरमेन श्री आर आर सक्सेना ने इसको उपयोगी बताते हुए कहा कि ऑनसाइट भ्रमण विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ अर्जित की गई बातों के व्यावहारिक पहलुओं को समझने का उचित अवसर प्रदान करते हैं। इससे अध्ययन किया गया ज्ञान प्रबुद्धता से समझ में आता है। उन्होंने कहा कि समूह के सतत प्रयासों का परिणाम है कि आज राधारमण समूह को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अग्रणी विद्यालयों में माना जाता है। अपने अध्ययन उपरांत छात्रगण देश विदेश की अच्छी कंपनियों में चयनित हो जाते हैं|.

 

 DAINIK BHASKAR - 30-11-2022                


 PEOPLES SAMACHAR - 30-11-2022                


 RAJ EXPRESS - 30-11-2022                


 SACH EXPRESS - 30-11-2022                


 PATRIKA - 30-11-2022