Media & Advet.

Media & Advet. / Sport Coverage

Sport Coverage Detail

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage


Title : राधारमण नोडल क्रिकेट 2015: मिलेनियम और लक्ष्मीपति अगले चरण में
Details : भोपाल। राधारमण समूह की रातीबड स्थित परिसर में खेले जा रहे राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन मिलेनियम कॉलेज एवं स्कोप कॉलेज तथा लक्ष्मीपति कॉलेज एवं बगलामुखी कॉलेज के बीच मुकाबले हुए। इन मैचों में मिलेनियम तथा लक्ष्मीपति विजेता बने तथा अगले दौर में प्रवेष किया। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने आज के मैचों की टीमों के सदस्यों से परिचय प्राप्त किया। पहले मैच में मिलेनियम कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बेटिंग करते हुए 20 ओवरों में 2 विकिटों पर 185 रन बनाए। इस मैच में मिलेनियम के आलोक ने 69 बालों पर 79 रन बनाए। इस स्कोर में उनके 10 चौके व एक छक्का षामिल था। इसी टीम के तबजिल ने 28 बालों पर 8 चौकों तथा दो छक्कों की सहायता से 58 रन बना तथा 4 ओवरों में 29 रन देकर 2 विकिट लेकर दोहरे प्रदर्षन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब प्राप्त किया। जवाब में स्कोप कॉलेज निर्धारित ओवर 8 विकिट खोकर 163 रन ही बना सकी। दूसरा मैच लक्ष्मीपति एवं बगलामुखी के बीच खेला गया जिसमें लक्ष्मीपति ने टॉस जीतकर पहले फील्ंिडग करने का फैसला किया। बगलामुखी की टीम ने 20 ओवरों में 10 विकटों पर 105 रन बनाए। इस मैच में श्वेत ने 37 बालों में सर्वाधिक 29 रन बनाए। इसके जवाब में मैदान उतरी लक्ष्मीपति की टीम ने आसानी से 13 ओवरों में 1 विकिट खोकर 106 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। लक्ष्मीपति की टीम के अभय सिंह को मैन आफ द मैच दिया गया। उन्होंने 30 बालों मं 38 रन बनाए। इसमें एक छक्का व छह चौके षामिल थे। कल के मैच: राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज बनाम शाशिब कालेज तथा जेएनसीटी बनाम मल्होत्रा कालेज.

 

  - 23-11-2015                


  - 23-11-2015                


  - 23-11-2015                


  - 23-11-2015                


  - 23-11-2015                


  - 23-11-2015