राधारमण पूल कैंपस में 18 विद्यार्थी चयनित भोपाल। राधारमण समूह द्वारा हाल ही में आयोजित पूल कैंपस में 18 विद्यार्थियों का चयन मेक्सोप इंजीनियरिंग में हुआ है। यह कैम्पस बीटेक व डिप्लोमा की मेकेनिकल व इलेक्ट्रिकल ब्रांच के 2024 बैच के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था। कंपनी से आये अधिकारियों ने योग्य उम्मीदवार के चुनाव के लिए ग्रुप डिस्कशन, इंग्लिश टेस्ट, टेक्निकल टेस्ट, एप्टीट्यूड टेस्ट, टेक्निकल इंटरव्यू तथा एच आर इंटरव्यू की प्रक्रिया को अपनाया। इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले 18 विद्यार्थियों को नियुक्ति के लिए चुना गया। राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।
PEOPLES SAMACHAR - 01-04-2024 HARI BHOOMI - 01-04-2024 NAV BHHARAT - 01-04-2024 PRAKHAR PRABHAT - 01-04-2024