Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events Detail

  • Current Events

    Apex Lab Placement News
  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition


Title : आईएसआईई सोलर-इलेक्ट्रिक व्हीकल चैम्पियनशिप में आज हुए टेक्नीकल राउण्ड
Details : राधारमण समूह व इम्पीरियल सोसायटी अॉफ इनोवेटिव इंजीनियर्स का संयुक्त आयोजन भोपाल, 26 मार्च 2016। रातीबड़ स्थित राधारमण समूह परिसर में चल रही एशिया की सबसे बड़ी आईएसआईई सोलर इलेक्ट्रिक व्हीकल चैम्पियनशिप 2016 के दूसरे दिन इस चैम्पियनशिप में शामिल हो रहीं सभी 76 कारों का टैक्निकल इन्स्पेक्शन किया गया। इसके अतिरिक्त सभी टीमों ने जजों के सामने अपनी-अपनी कारों को बाजार में लाये जाने संबंधी प्रेक्टिकल बिजनेस प्लान और मार्केटिंग स्ट्रेटजी के प्रजेंटशन भी दिए। इन राउण्ड्स के दौरान आयोजक संस्था की ओर से विनोद गुप्ता एवं सह आयोजक की ओर से राधारमण समूह के ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे एल राणा उपस्थित थे। टीमों ने की अपनी श्रेष्ठता सिद्ध बिजनेस प्लान के जरिए प्रतिभागियों ने बताया कि कैसे उनके वाहन कमर्शियल प्रोडक्शन के लिए तैयार हैं, उनकी क्या खूबियां हैं, क्यूं उन्हें उनके आयडिया के लिए एक स्टार्ट अप के रूप में फंडिंग मिलना चाहिए और किस तरह उनके द्वारा तैयार वाहनों में आसान बदलाव कर उन्हें आम जनता के उपयोग योग्य बनाया जा सकता है। यहां किया जा सकता है उपयोग प्रतिभागियों ने अपने प्रजेंटेशनों में बताया कि उनके वाहन एयरपोर्ट, जू, गोल्फ कोर्स, शैक्षिक संस्थानों के कैम्पस तथा बड़ी रिहायशी कालोनियों आदि में प्रयोग किये जा सकते हैं। अनुभवी जजों ने ली कड़ी परीक्षा टेक्नीकल राउण्ड में जिन मानदण्डों पर टीमों को परखा गया उनमें वाहनों में ड्रायवर की सेफ्टी, कारों का ब्रेकिंग-स्टीयरिंग-सस्पेंशन सिस्टम तथा विजन टेस्ट प्रमुख थे। जिन जजों ने उक्त दोनों राउण्ड को जज किया उनमंे टीवीएस मोटर्स से आए मनीष कुमार, एल एण्ड टी के ज्योति प्रसाद शेटे, डीसीएम इंजीनियरिंग के केतन जांगरा तथा एफईवी-नार्थ अमेरिका से आए हुजुफा भगत प्रमुख थे। कान्सेप्ट से प्रभावित सीआईआई नईदिल्ली के डायरेक्टर आ रहे भोपाल सोलर कारों में छिपी संभावनाओं और अच्छे भविष्य को देखते हुए सीआईआई, नईदिल्ली के डायरेक्टर राव जैकब रविवार को इस चैम्पियनशिप के आयोजकों व प्रतिभागियों से मिलने भोपाल आ रहे हैं। संभव है कि वे युवा इंजीनियरों के इस प्रयास में सरकार की भागीदारी व सहयोग के लिए सीआईआई की ओर से प्रस्ताव भेजें। साथ ही वे भारत सरकार की स्टार्ट अप एंटरप्रेनयोर योजना के लिए भी अनुशंसा कर सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय आफ रोडिंग ड्रायवर निवित भी करेंगे शिरकत प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने दुनिया के जाने माने आॅफ रोडिंग ड्रायवर एवं हाय परफारमेंस मोटर स्पोर्ट्स के निदेशक निवित व्हसीन सोमवार को भोपाल आ रहे हैं। वे नार्थ इंडिया के जाने माने कार मोडिफायर के रूप में भी ख्यात हैं। कल प्लेसमेंट ड्राइव भी चैम्पियनशिप के रेसिंग ट्रेक से बहुत से प्रतिभागी करियर के ट्रेक पर भी चले जाएंगे। इस हेतु आयोजकों ने देश की तीन दिग्गज कंपनियों को रविवार को प्लेसमेंट के लिए आमंत्रित किया है। इन कंपनियों में डीसीएम इंजीनियरिंग, अलाइड स्ट्रिप लिमिटेड तथा टैक इम्पीरियल शामिल हैं।.

 

 आईएसआईई सोलर-इलेक्ट्रिक व्हीकल च - 26-03-2016                


 आईएसआईई सोलर-इलेक्ट्रिक व्हीकल च - 26-03-2016                


 आईएसआईई सोलर-इलेक्ट्रिक व्हीकल च - 26-03-2016                


 आईएसआईई सोलर-इलेक्ट्रिक व्हीकल च - 26-03-2016                


 आईएसआईई सोलर-इलेक्ट्रिक व्हीकल च - 26-03-2016