Media & Advet.

Media & Advet. / Press Coverage

Press Coverage Detail

  • Press Coverage

  • Press Coverage

  • Press Coverage

  • Press Coverage

  • Press Coverage

  • Press Coverage

  • Press Coverage


Title : राधारमण में मैकेनिकल इंजीनियरिंग पर शार्ट टर्म ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित
Details : राधारमण में मैकेनिकल इंजीनियरिंग पर शार्ट टर्म ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित भोपाल : राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा मैकेनिकल इंजीनियरिंग विषय के विद्यार्थियों, रिसर्चरों व शिक्षकों आदि के लिए एक सप्ताह का अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य इस क्षेत्र में हो रहे नवीनतम शोधों व अनुसंधानों आदि से छात्रों अवगत कराना व उनके ज्ञान और कौशल का विकास करना था. कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ. आर.के.पाण्डेय प्रोफेसर और संस्थान के निदेशक कार्यक्रम संयोजक डॉ. अजय सिंह द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संस्थानों के 20 विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिए। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) भोपाल उद्योग का भी दौरा किया गया। समापन कार्यक्रम में फीडबैक सत्र आयोजित किया गया और प्रतिभागियों ने कार्यक्रम के दौरान विकसित परियोजनाओं को दिखाया और बताया कि यह एसटीटीपी उनके लिए कितना फायदेमंद है। राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि राधारमण समूह सदैव अपने विद्यार्थियों को एक कदम आगे रखने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है. इन कार्यक्रमों से उन्हें अकादमिक ज्ञान के साथ साथ उद्योग जगत की वास्तविक जरूरतों व बदलावों की जानकारी भी मिलती है. यही वजह है कि वे रोजगार की दृष्टि से रेडी तो एम्प्लॉय माने जाते हैं. संस्थान के संगोष्ठी कक्ष में विशेषज्ञों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। और अध्यक्ष श्री आर.आर. सक्सेना ने प्रतिभागियों और विशेषज्ञों के साथ-साथ कार्यक्रम समन्वयकों को कार्यक्रम में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए बधाई और प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किए। समापन सत्र का संचालन डॉ. आर. के पांडेय निदेशक, आरआईटीएस द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रमुख डॉ. अजय सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डीन अकादमिक प्रो. जयपाल बिष्ट भी मौजूद थे।.

 

 DAINIK BHASKAR - 02-11-2022                


 PEOPLES SAMACHAR - 02-11-2022                


 RAJ EXPRESS - 02-11-2022                


 HARI BHOOMI - 02-11-2022                


 PATRIKA - 02-11-2022                


 SACH EXPRESS - 02-11-2022                


 NAV BHARAT - 02-11-2022