RGI : CURRENT EVENTS



27-02-2024 : राधारमण ग्रुप में दो दिवसीय नेशनल साइंस उत्सव:डॉ संदीप जैन जो कि जेनरेटिव AI एवं उसके प्रयोग पर तथा कैलिफ़ोर्निया (USA) से मिस रचना एस एक्सटेंडेड स्पेस से व्याख्यान देंगी



राधारमण ग्रुप में दो दिवसीय नेशनल साइंस उत्सव:डॉ संदीप जैन जो कि  जेनरेटिव AI एवं उसके प्रयोग पर तथा कैलिफ़ोर्निया (USA) से मिस रचना एस एक्सटेंडेड स्पेस से व्याख्यान देंगी
भोपाल : राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में 28 एवं 29 फरवरी को नेशनल साइंस उत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार परिषद (एन.सी.एस.टी.सी.), विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डी. एस. टी.) भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (एम. पी.सी.एस.टी.) भोपाल के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।  उत्सव के दौरान विभिन्न विज्ञान व तकनीक से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा जिसमें विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।  इन गतिविधियों में लाइव डेमोंस्ट्रेशन, विभिन्न प्रकार की इंजीनियरिंग व साइंटिफिक चर्चाएं जिसमें डॉ संदीप जैन जो कि  जेनरेटिव AI एवं उसके प्रयोग पर तथा कैलिफ़ोर्निया (USA) से मिस रचना एस एक्सटेंडेड स्पेस से व्याख्यान देंगी तथा पोस्टर, मॉडल प्रदर्शनी तथा निबंध लेखन प्रतियोगिताएं शामिल रहेंगी।  विजेताओं को पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र म. प्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल द्वारा प्रदान किए जाएंगे। 
राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि  इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में विभिन्न अवसरों की जानकारी देना और उन्हें विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक के विकास के लिए प्रोत्साहित किया जाना है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण ग्रुप में दो दिवसीय नेशनल साइंस उत्सव:डॉ संदीप जैन जो कि जेनरेटिव AI  - 27-02-2024