RGI : CURRENT EVENTS



29-02-2024 : राधारमण ग्रुप में राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव संपन्‍न



राधारमण ग्रुप में राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव संपन्‍न
भोपाल: राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में 28 और 29 फरवरी को "विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक" विषय पर राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव का आयोजन राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार परिषद और एमपी काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, भोपाल के सहयोग से किया गया। इस दो दिवसीय महोत्‍सव में फ्लैगशिप क्लब कॉरपोरेशन कैलिफ़ोर्निया (यूएसए) और एक्सटेंडेड स्पेस, दिल्ली (भारत) की सह-संस्थापक और उत्पाद विकास में विशेषज्ञता वाली एक अनुभवी उद्यमी सुश्री रचना सुनेजा ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मेटावर्स और उनके व्यावहारिक प्रभाव पर एक विशेषज्ञ व्याख्यान दिया। इसके अतिरिक्‍त नोबेल पुरस्कार विजेता सर सी. वी. रमन की उपलब्धियों और प्रासंगिकता पर एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में पूरे मध्य प्रदेश से विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रोफेसर यशदीप और प्रोफेसर आकांक्षा द्वारा क्रमशः भौतिकी और रसायन विज्ञान प्रयोगशालाओं के लाइव व्यावहारिक प्रयोगों का प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा, छात्रों के लिए एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
महोत्‍सव के समापन अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्‍सेना ने प्रतिभागियों और विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान करते हुए छात्रों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। समूह के वरिष्ठ निदेशक डॉ. पी.के. लाहिड़ी के मुख्य भाषण के साथ जहां महोत्‍सव का शुभारंभ हुआ तो वहीं आरआईटीएस के निदेशक डॉ आर के पाण्‍डे द्वारा समापन सत्र के दौरान धन्‍यवाद ज्ञापन किया गया।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण ग्रुप में राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव संपन्‍न - 29-02-2024                




                राधारमण ग्रुप में राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव संपन्‍न - 29-02-2024                




                राधारमण ग्रुप में राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव संपन्‍न - 29-02-2024                




                राधारमण ग्रुप में राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव संपन्‍न - 29-02-2024                




                राधारमण ग्रुप में राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव संपन्‍न - 29-02-2024