RGI : CURRENT EVENTS



09-05-2022 : राधारमण विद्यार्थियों ने किया नूर-उस-सबाह रेजीडेंसी, कोह-ए-फिजा साइट का भ्रमणभोपाल।



राधारमण विद्यार्थियों ने किया नूर-उस-सबाह रेजीडेंसी, कोह-ए-फिजा साइट का भ्रमणभोपाल। कैसे एक मल्टीस्टोरी का निर्माण किसी इंडीपेंडेंट हाउस से अलग होता है। कैसे सिविल इंजीनियरिंग की मदद से बड़ी आबादी को सर्वसुविधायुक्त निवास प्रदान किया जा सकता है। ऐसी ही अनेकों तरह की जानकारियां राधारमण समूह के डिप्लोमा-सिविल के विद्यार्थियों ने अनुभवी विशेषज्ञों से हासिल की। मौका था इंडस्ट्रियल भ्रमण के तहत नूर-उस-सबाह रेजीडेंसी, कोह-ए-फिजा पर विकसित हो रही बहु मंज़िला ईमारत की साइट विजिट का। इस विजिट में निर्माण स्थल पर मौजूद अधिकारियों ने विद्यार्थियों को सिविल इंजीनियरिंग की नवीनतम तकनीकों, इन्वेंटरी मैनेजमेंट, सुपरविजन, क्वालिटी चैक सहित अनेक तकनीकी चीजों की जानकारी दी। साथ ही इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब भी दिए। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने इस विजिट को उपयोगी बताते हुए कहा कि ऑनसाइट भ्रमण विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान सीखी जाने वाली बातों के प्रेक्टिकल पहलुओं को समझने का मौका प्रदान करते हैं। इससे पढ़ी गई बातों को बेहतर तरीके से समझ में आती हैं। उन्होंने कहा कि समूह के सतत प्रयासों का परिणाम है कि आज राधारमण समूह को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अनडिस्प्युटेड लीडर माना जाता है। अपनी पढ़ाई के दौरान ही देश विदेश की अच्छी कंपनियों में उनका सिलेक्शन हो जाता है

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण विद्यार्थियों ने किया नू - 09-05-2022                




                राधारमण विद्यार्थियों ने किया नू - 09-05-2022                




                राधारमण विद्यार्थियों ने किया नू - 09-05-2022                




                राधारमण विद्यार्थियों ने किया नू - 09-05-2022