Media & Advet.

Media & Advet. / Sport Coverage

Sport Coverage Detail

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage


Title : राधारमण आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 -राधारमण और एलएनसीटी ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह
Details : भोपाल। राधारमण समूह परिसर में चल रहे आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत लीग राउण्ड के दो मैच खेले गए। पहला मैच एलएनसीटी व टूªबा के बीच खेला गया जबकि दूसरा मैच काॅरपोरेट काॅलेज व आरईसी के बीच संपन्न हुआ। राधारमण व एलएनसीटी ने अपने-अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेष किया। पहला मैच में एलएनसीटी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 15 ओवरों में 7 विकिट के नुकसान पर 90 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टूªबा काॅलेज की टीम कमजोर साबित हुई और 14.5 ओवरों में 80 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इस प्रकार एलएनसीटी ने यह मैच 10 रनों से जीत लिया। एलएनसीटी की इस जीत में प्रणव वर्मा के 20 और अमरेन्द्र सिंह के 14 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रणव ने 3 तो अमरेन्द्र ने 2 चैके लगाए। दूसरे मैच में काॅरपोरेट काॅलेज ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 8 विकिट के नुकसान पर 84 रन बनाए। इस टारगेट का पीछा करने उतरी आरईसी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13.5 ओवरों में 4 विकिट खोकर आसानी से जीत दर्ज करा ली। इस जीत में मुन्ना पंडित के 23 और प्रकाश के 16 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मुन्ना पंडित ने 15 बालों में 4 चैकों व 1 छक्के की सहायता से यह स्कोर बनाया। राधारमण के गेंदबाज इरशाद को मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 3 ओवर में 11 रन देकर 3 विकिट झटके। साथ ही उन्होंने 1 मेडन ओवर भी फेंका।.

 

 DAINIK BHASKAR - 03-01-2022                


 PATRIKA - 03-01-2022                


 RAJEXPRESS - 03-01-2022                


 PEOPLES SAMACHAR - 03-01-2022                


 DAINIK JAGRAN - 03-01-2022                


 HARI BHOOMI - 03-01-2022