राधारमण विद्यार्थियों ने जीते निबंध प्रतियोगिता में पुरुस्कार भोपाल । राधारमण समूह के विद्यार्थियों ने इंडियन सोसायटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट (आईएसटीडी) के भोपाल चैप्टर द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में भाग लेकर पुरुस्कार प्राप्त किए हैं। हाल ही में होटल अशोका लेक व्यू में आयोजित आईएसटीडी के स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान ये पुरुस्कार दिए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मैनिट, भोपाल के डायरेक्टर प्रोफेसर के के शुक्ला ने ये पुरुस्कार प्रदान किए। जिन विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया उनमें अमन शुक्ला, रोहित यादव, मोहम्मद शाहिद और सोहनी सक्सेना शामिल थे। समूह की ओर से सीएसई विभाग की प्रोफेसर डॉ दर्शना राय ने इन विद्यार्थियों का नेतृत्व किया। राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने सभी विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
CENTRAL CRONICAL - 11-04-2024 PEOPLES SAMACHAR - 11-04-2024 RAJ EXPRESS - 11-04-2024 NAV BHARAT - 11-04-2024 NAI DUNIA - 11-04-2024 HARI BHOOMI - 11-04-2024 SACH EXPRESS - 11-04-2024 - -