राधारमण ग्रुप में 15 से 20 अप्रैल तक अनलीशिंग द पॉवर ऑफ पायथन प्रोग्रामिंग विषय पर ट्रेनिंग कार्यक्रम भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड सांइस व राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा संयुक्त रूप से 15 से 20 अप्रैल तक पायथन एसेंशियल्स : अनलीशिंग द पॉवर ऑफ पायथन प्रोग्रामिंग विषय पर एक ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा आयोजित इस एक सप्ताह चलने वाले इस कार्यक्रम में सायब्रोम टेक्नालॉजी से आ रहे टेक्नीकल एवेंजलिस्ट मोहम्मद कासिम खान विद्यार्थियों को पायथन प्रोग्रामिंग की बारीकियों से अवगत कराएंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिन विषयों को सिखाया जाएगा उनमें एन्वायरमेंट सेटअप, बेसिक्स एण्ड डेटा टाइप्स, ऑपरेटर्स, कंट्रोल स्टेटमेंट्स, अरेज इन पायथन, फंक्शन्स, लिस्ट, टपल, सेट एंड डिक्शनरीज तथा ऑब्जेक्ट ओरियेंटेड प्रोग्रामिंग शामिल रहेंगे। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि यह प्रोग्राम विद्यार्थियों को इंडस्ट्री रेडी बनाने में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि आईटी इंडस्ट्री बहुत तेजी से बदलती है, ऐसे में विद्यार्थियों को लेटेस्ट नॉलिज से अपडेट रहने की जरूरत होती है। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम इसी उद्देश्य से आयोजित कराया जा रहा है।
PATRIKA - 13-04-2024 PEOPLES SAMACHAR - 13-04-2024 RAJ EXPRESS - 13-04-2024 DAINIK BHASKAR - 13-04-2024 NOBAL EXPRESS - 13-04-2024