RGI : PRESS COVERAGE

 

PRESS COVERAGE DETAILS

Subject Name : राधारमण ओपन कैम्‍पस में 38 विद्यार्थी विंड वर्ल्‍ड में चयनित भोपाल । राधारमण समूह में हाल ही में आयोजित एक ओपन कैम्‍पस में 38 विद्यार्थियों का चयन देश की अग्रणी पवन उर्जा कंपनी विंड वर्ल्‍ड इंडिया में हुआ है। कंपनी द्वारा यह कैम्‍पस इलेक्ट्रिकल व इलेक्‍ट्रानिक्‍स ब्रांच के वर्ष 2022 से 2024 तक के डिप्‍लोमा विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था। इस कैम्‍पस में लिखित परीक्षा, टेक्‍नीकल इंटरव्‍यू एवं एचआर इंटरव्‍यू के जरिये योग्‍य उम्‍मीदवारों का चयन किया गया। सभी चयनित विद्यार्थियों को कंपनी जल्‍द ही ऑफर लेटर भेजेगी। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्‍सेना ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्‍जवल भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्‍होंने कहा है कि उनका समूह अपने साथ साथ प्रदेश के अन्‍य महाविद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए भी ऐसे कैम्‍पसों का आयोजन समय समय पर करता रहता है ताकि सभी विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्‍ध हो सकें।

राधारमण ओपन कैम्‍पस में 38 विद्यार्थी विंड वर्ल्‍ड में चयनित
भोपाल । राधारमण समूह में हाल ही में आयोजित एक ओपन कैम्‍पस में 38 विद्यार्थियों का चयन देश की अग्रणी पवन उर्जा कंपनी विंड वर्ल्‍ड इंडिया में हुआ है। कंपनी द्वारा यह कैम्‍पस इलेक्ट्रिकल व इलेक्‍ट्रानिक्‍स ब्रांच के वर्ष 2022 से 2024 तक के डिप्‍लोमा विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था। इस कैम्‍पस में लिखित परीक्षा, टेक्‍नीकल इंटरव्‍यू एवं एचआर इंटरव्‍यू के जरिये योग्‍य उम्‍मीदवारों का चयन किया गया। सभी चयनित विद्यार्थियों को कंपनी जल्‍द ही ऑफर लेटर भेजेगी। 
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्‍सेना ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्‍जवल भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्‍होंने कहा है कि उनका समूह अपने साथ साथ प्रदेश के अन्‍य महाविद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए भी ऐसे कैम्‍पसों का आयोजन समय समय पर करता रहता है ताकि सभी विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्‍ध हो सकें।

Posted By :

                PATRIKA - 01-05-2024                




                PEOPLES SAMACHAR - 01-05-2024                




                RAJ EXPRESS - 01-05-2024                




                HARI BHOOMI - 01-05-2024                




                SACH EXPRESS - 01-05-2024                




                DAINIL NOBAL EXPRESS - 01-05-2024                




                DAINIK PRAKHAR PRABHAT - 01-05-2024                




Mr.Prakash Patil
Media Relation officer
Radharaman Group of institutes Bhopal
Email : rgipro79@gmail.com