RGI : CURRENT EVENTS



28-10-2023 : आरजीपीवी - राधारमण नोडल क्रिकेट राधारमण और टीआईटी ने जीते अपने अपने मैच



आरजीपीवी - राधारमण नोडल क्रिकेट 
राधारमण और टीआईटी ने जीते अपने अपने मैच 
आरईसी ने बनाया 180 रनों का टूर्नामेंट का पहला बड़ा स्कोर 
भोपाल : रातीबड़ स्थित राधारमण समूह क्रिकेट मैदान पर चल रहे आरजीपीवी - राधारमण नोडल क्रिकेट के दूसरे दिन टी आई टी और जे एन सी टी तथा सेम व राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच मुकाबला हुआ. राधारमन ग्रुप के प्रोफेसर डॉ अजय प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मुकाबले आरम्भ कराये. 
राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी) व सैम कॉलेज के बीच हुए मुकाबले में सैम कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. राधारमण की टीम ने 8 विकिट पर शानदार 180 रनों का बड़ा लक्ष्य सैम के समक्ष रखा. लेकिन सैम की टीम काफी कमजोर साबित हुई और 16.4 ओवरों में केवल 97 रन बनकर पवेलियन लौट गयी. इस प्रकार राधारमण की टीम ने यह मुकाबला 78 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. राधारमण के बॉलर राकेश कुमार आज के मुकाबले में जमकर चले. उन्होंने 3.4 ओवरों में मात्र 7 रन देकर 8 विकिट लेने में सफलता हासिल की. उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मेन ऑफ़ द मैच का खिताब दिया गया. 
वहीँ टीआईटी और जेएनसीटी के बीच खेले गए मैच में जेएनसीटी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित 20 ओवरों में जेएनसीटी ने 8 विकित पर 116 रन बनाये. इसके जवाब में टीआईटी ने तेजी से लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवरों में 3 विकिट पर 117 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. 
टीआईटी के सुजीत यादव को दिया गया. उन्होंने 4  ओवर में 20 रन देकर 3 विकिट झटके.

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                आरजीपीवी - राधारमण नोडल क्रिकेट र - 28-10-2023                




                आरजीपीवी - राधारमण नोडल क्रिकेट र - 28-10-2023                




                आरजीपीवी - राधारमण नोडल क्रिकेट र - 28-10-2023                




                आरजीपीवी - राधारमण नोडल क्रिकेट र - 28-10-2023